Sad Love Quotes Hindi
दोस्तों अगर आप “Sad Love Quotes in Hindi” की तलाश कर रहे हैं, कुछ बेहतरीन Quotes पढ़कर आनंद लेना चाहते हैं या दोस्तों के साथ share करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
दोस्तों हर इंसान के जीवन में सुख दुःख तो आते रहते हैं। सुख में तो हमारे आस पास कई लोग होते हैं जिनसे हम अपनी बातें share कर सकते हैं पर दुःख में अक्सर हम अकेले होते हैं।
ऐसे में कई बार हम असहाय महसूस करते हैं और जब मामला प्यार का हो तो अपनी बात किसी से कैसे share करें ये समझ में नहीं आता है। इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे Sad Love Quotes Hindi में ले कर आए हैं जिनकी सहायता से आप अपने मन की बात आसानी से अपने social media profile पर share कर सकते हैं।
ये Sad Love Quotes in Hindi आपके दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं और कठिन समय से गुजारने में कुछ आराम पहुंचा सकते हैं।
इस पोस्ट में आपको नीचे दी हुई search Queries के अनुसार हिंदी में Sad Love Quotes मिलेंगे जिन्हें आप अपने social media profile पर share कर सकते हैं।
- Sad Love Quotes Hindi Shayari
- Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi
- Sad Love Quotes Hindi 2 Line, 2 Line Sad Quotes In Hindi
- Heartbreaking Love Quotes for Him
- Heartbreaking Love Quotes for Her
- Heartbreaking Love Quotes for Broken Hearts
- Heartbreaking Love Quotes for Social Media Captions
अगर आप अपनी बात कहने के लिए heart-breaking sad love quotes in Hindi की तलाश कर रहे हैं तो इन्हें पढ़ कर आप निराश नहीं होंगे। इन quotes के ज़रिए टूटे हुए दिल की भावनाओं को बख़ूबी व्यक्त किया गया है।
Sad Love Quotes Hindi Shayari
कभी मतलब के लिए
तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है
यहां अपनी जिन्दगी के लिए।
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास
बन जाता है
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार
बन जाता है।
तोड़ दो सारी कसमे जो खाई है
कभी-कभी रूठो को मना लेने में
क्या बुराई है।
Sad Love Quotes Hindi
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।
मत किया कर ऐ दिल किसी से
मोहब्बत इतनी
जो लोग बात नही करते वो
प्यार क्या करेंगे।
जब मिलो किसी से तो
जरा दूर का रिश्ता रखना
बहुत तङपाते है अक्सर
सीने से लगाने वाले।
ज़हर से ज्यादा खतरनाक है ये मुहब्बत
जरा सा कोई चख ले मर-मर के जीता है।
ये दिल भी उसी पर मरता है
जो हमारी कदर नही करता है ।
मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना
बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना।
Heart Touching Sad Love Quotes Hindi
न जाने क्यों इतना दर्द देती है ये मोहब्बत
अच्छा खासा इंसान भी मरने की
दुआ करने लगता है।
हर दिल में एक समुन्दर होता है
तभी आंसू खारे होते हैं।
नाराज होने के लिए भी कोई
रिश्ता होना चाहिये
नाराजगी बड़ी कीमती होती है
हर किसी पर नहीं लुटाई जा सकती।
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है
हमेशा डर लगा रहता है
कि कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
मेरी ज़िन्दगी में एक शख़्स ऐसा भी है
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी है
लेकिन मै उसका एक लम्हा भी नहीं।
वो पत्थर कहाँ मिलेंगे दोस्तों
जिसे लोग दिल पर रख कर भूल जाते हैं।
वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब
लोगों के बिना रहना भी
और लोगों के बिना जीना भी।
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर
चाहे किसी की याद में
चाहे किसी की फरियाद में।
ज़िंदगी ने एक बात तो सिखा दी
कि हम हर किसी के लिए
हमेशा ख़ास नहीं होते।
रिश्ते जिन्दगी की किताब है
जरूरत पड़ने पर गलती का पेज फाड़ देना
पर एक पेज के लिए पूरी किताब
मत खो देना।
Sad Love Quotes Hindi 2 Line
प्यार हमेशा से ही खूबसूरत रहा है
दाग तो उसमें ख्वाइशें लगाती हैं।
आँखों से हाल पूछा दिल का
एक बूंद टपक पड़ी लहू की।
बहुत गौर से देखने पर जाना मैंने
दिल से बड़ा दुश्मन जमाने में नहीं।
वक़्त बहुत कुछ छीन लेता है
मेरी तो सिर्फ मोहब्बत थी।
अच्छा करते हैं वो लोग
जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते।
तितलियों से खेलने वाली थी
कोई उसके दिल से खेल गया।
दर्द काफी है बेखुदी के लिए
मौत काफी है ज़िन्दगी के लिए।
सब अपने से लगते हैं
लेकिन, सिर्फ बातों से।
दो आँखो में दो ही आँसू
एक तेरे लिए, एक तेरी खातिर।
Heartbreaking Sad Love Quotes Hindi for Him
दर्द का अहसास तो उन्होंने करवाया था
फिर क्यों न चाहते हुए भी
उन्होंने दर्द दिया हमें।
इतना कुछ हो रहा है दुनिया में
क्या तुम मेरे नही हो सकते।
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है।
तुम अगर ख्वाब हो
तो नींद हमें भी बहुत गहरी आती है।
आत्महत्या कर ली गिरगिट ने
और सुसाइड नोट में लिख डाला
इंसान से जयादा में रंग नहीं बदल सकता।
वो मेरी तन्हाइयों का हिसाब क्या देगी
जो खुद ही सवाल है वो जवाब क्या देगी।
तुम बदलो तो मजबूरियाँ हैं बहुत
हम बदलें तो बेवफा हो गये।
लफ्ज़ बीमार से पड़ गये हैं आज कल
एक खुराक तेरे दीदार की चाहता हूँ।
किसी को प्यार करो तो इतना
कि उसे जब भी प्यार मिलें
तो तुम याद आओ।
Heartbreaking Sad Love Quotes Hindi for Her
मुझे पता है कि तुम मेरी नहीं हो सकती
पर इस बात का एहसास बार बार
मत दिलाया करो।
उसके लिए क्यों रोता है यार
जो जाने ही न क्या होता है प्यार।
अगर तुम्हें यकीं नहीं
तो कहने को कुछ नहीं मेरे पास
अगर तुम्हें यकीं है
तो मुझे कुछ कहने की जरूरत नही।
अगर रो पडूँ तेरे सामने मैं किसी दिन
तो समझ लेना बर्दाश्त करने की
हद्द थी मेरी।
तेरे होने तक मैं कुछ ना था
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया।
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम।
किसी को अपनी जान से ज्यादा
चाहने का इनाम
दर्द और आंसू के अलावा
कुछ नही मिलता।
Heartbreaking Sad Love Quotes Hindi for Broken Hearts
कभी कभी हम गलत नहीं होते
लेकिन हमारे पास वो शब्द नहीं होते
जो हमें सही साबित कर सकें।
जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे
तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है।
कुछ रास्तों पर पैर नहीं
बल्कि दिल थक जाते हैं।
अक्सर लोगों को जब नए लोग मिल जाते हैं
तो उन्हे पुराने लोग बोझ लगने लगते हैं।
जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे।
कुछ ख्वाब देखे
फिर ख्वाईशें बनी, अब यादें हैं।
अकेले जीना सीख लो
ज़रूरी नहीं कि आज जो तुम्हारे साथ है
वो ज़िंदगी भर साथ रहेगा।
अकेले रहने में और
अकेले होने में फर्क होता है।
सिर्फ़ अल्फ़ाज़ की ही बस बात थी
जज़्बात तो वो वैसे भी नहीं समझते।
Heartbreaking Sad Love Quotes Hindi for Social Media Captions
ना छेड़ो ग़मों की राख को
इसमें भी अंगारे होते हैं!
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।
Life मे सबको कभी न कभी Pyar
जरूर होता है
ना जाने तुम्हे कब होगा मुझसे।
मोहब्बत पाने की कोई राह नहीं
ये तो उसे मिलती है
जिसे इसकी कदर नहीं होती।
कभी कभी दिल चाहता है
कि दिल अब कुछ भी ना चाहे।
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है।
रोज Status बदलने से Life नही बदलती
Life को बदलने के लिए
एक Status काफी है।
ये दुःख, उदासी, आँसुओं को
मौत क्यों नहीं आती।
Conclusion - Sad Love Quotes Hindi
दोस्तों प्यार एक ऐसी चीज़ है जो आपके जीवन को ख़ुशियों से भर भी सकता है और आपको असहनीय दर्द भी दे सकता है। ये एक ऐसी भावना है जिसने अनगिनत कवियों और कलाकारों को अनमोल कृतियों के सृजन के लिए प्रेरित किया है। हमारे सामने अनेकों हृदय विदारक प्रेम प्रसंगों के उदाहरण हैं जो हमारी आँखों में आँसू लाने के लिए पर्याप्त हैं। भले ही आपने स्वयं प्यार की इस तीव्रता को महसूस किया हो या नहीं, ये प्रेम प्रसंग आपको प्रभावित ज़रूर करेंगे। उम्मीद है इस पोस्ट में प्रस्तुत Sad Love Quotes Hindi आपको पसंद आए होंगे। कम शब्दों में ये ऐसी प्रभावशाली बातें हैं जिन्हें आप अपने social media profile पर share करेंगे तो वो पढ़ने वालों के दिलों को छू लेंगी।
Read More Here
ऐसी ही और भी बेहतरीन शायरी और Quotes अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी हुई links पर जाकर आप पढ़ सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको वो posts भी ज़रूर पसंद आएँगी।