Zindagizindabaad

150+ Sad Life Status in Hindi. Status for Sad Mood.

Sad Life Status in Hindi

दोस्तों अगर आप “Sad Life Status in Hindi” की तलाश कर रहे हैं, कुछ बेहतरीन Status Quotes पढ़ना चाहते हैं या दोस्तों के साथ share करना चाहते हैं तो आप बिलकुल  सही जगह पर हैं।

"जब वक्त खराब हो तो, सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं"

दोस्तों अगर आप “Sad Life Status in Hindi” की तलाश कर रहे हैं, कुछ बेहतरीन Status Quotes पढ़ना चाहते हैं या दोस्तों के साथ share करना चाहते हैं तो आप बिलकुल  सही जगह पर हैं।

दोस्तों जब आप उदास महसूस करते हैं तो कभी आप चाहते हैं की कोई हो जिस से आप अपने मन की बात कर सक़ें। कभी आपके मन में ये भी सवाल आता है की आपको किसी और से अपने मन की किसी और से कहनी चाहिए या नहीं। 

कई बार तो उलझन और बढ़ जाती है जब आप ये नहीं समझ पाते की की आपनी बात आख़िर कही कैसे जाए। आपकी इस उलझन काम करने के लिए हम “Sad Life Status in Hindi” का एक बेहतरीन कलेक्शन इस पोस्ट में ले कर आए हैं। 

आप अपने social media पर ये status share कर के बड़ी आसानी से अपने मूड के हिसाब से अपने मन की बात लोगों तक पहुँचा सकते हैं।

List of Status Categories

  • Sad life status in hindi 2 line
  • Sad shayari life 2 line hindi
  • Very Sad Two Line Status In Hindi
  • 2 लाइन दर्द भरे स्टेटस
  • Sad Shayari 2 Line Heart Touching
  • Very Sad 2 Line Shayari Hindi

Sad Life Status in Hindi

Sad Life Status In Hindi - उदास कर देती है

उदास कर देती है हर रोज ये शाम

ऐसा लगता है जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे।

कहते हैं बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता,

पता नहीं इतने गम पाने के लिए मैंने 

कौन सी मेहनत की थी।

कोई था हमारी जिंदगी में जिसे हमारे

चुप रहने से भी कभी फर्क पड़ता था,

फिर न जाने अचानक क्या हुआ आज 

रोने से भी फर्क नही पड़ता।

जिंदगी से बड़ी कोई सज़ा ही नहीं

और जुर्म क्या है पता ही नही.

इतने हिस्सो में बट गया हूं मैं,

मेरे हिस्से में कुछ बचा ही नहीं।

जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं

हम नादान थे, 

एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे।

दिल जीतने का हुनर नहीं आता हमे,

वो बात अलग है के यहाँ दिल किसके पास है।

बड़ी अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ

बोलने से नहीं सच बोलने से

रिश्ते टूट जाते है।

मुझे घमंड नहीं किसी भी बात का,

क्यूँकि में जानता हूँ कि एक रात

ज़िंदगी में ऐसी भी होगी,

जिसके बाद कोई सवेरा नहीं होगा।

अपनी मौत भी क्या मौत होगी।

एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते।

वक्त सब कुछ छीन लेता है

खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी।

हम अधूरे लोग हैं,

हमारी ना नीद पूरी होती है, ना ख्वाब।

हंसकर कबूल क्या कर ली सजाएं हमने,

हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया

इस जमाने ने।

Bahut lambi hoti ja rahi hai,

suna tha zindagi chaar din ki hoti hai.

अब कटेगी ज़िन्दगी सुकून से,

अब हम भी मतलबी हो गए हैं।

एक वक्त था, जब बातें खत्म नही होती थीं,

आज सब कुछ खत्म हो जाता है,

मगर बातें ही नही होतीं।

कहने को कुछ नहीं,

आह भी चुप सी घुट रही है सीने में।

कौन कहता है आईना झूठ नहीं बोलता.

वह सिर्फ होठों की मुस्कान देखता है 

दिल का दर्द नहीं।

जब दर्द सहने की आदत हो जाती है ना

तो आंसू आना खुद ही बंद हो जाते हैं।

जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया,

खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया।

जो हाथ की लकीरों में था ही नही,

जिंदगी उसी से टकरा गई।

दूसरों की खुशी के लिए हमनें

अपनी खुशी नही देखी

फिर भी लोग हमें ही गलत कहते हैं।

Sad life status in hindi 2 line

Sad Life Status In Hindi - मुस्कुरा कर दर्द को सहना Kya

मुस्कुरा कर दर्द को सहना क्या सीख लिया,

सबने सोच लिया हमें तकलीफ ही नही होती।

बदला नहीं हूं मैं, मेरी भी कुछ कहानी है

बुरा बन गया मैं बस अपनों की मेहरबानी है।

रुलाया ना कर ए जिंदगी

हमें चुप कराने वाला कोई नहीं।

वफ़ा की उम्मीद करूं भी तो किससे करूं

मुझे तो खुद की जिंदगी भी बेवफ़ा लगती है।

हम उनसे मोहब्बत करते थे,

जो हमें अपना नहीं मानते थे.

Hum adhure log hain humari n

a neend puri hoti h na khwab

Zindagi mein ye mayane nahi rakhta

ki aapne zindagi ko kitna jiya,

balki mayane ye rakhta hai

ki aap zindagi mein kitna khush rahe.

रोज एक नयी तकलीफ,

रोज एक नया गम,

न जाने कब एलान होगा कि मर गए है हम।

अब ना किसी का दिल दुखाएंगे

अब ना किसी पर हक जताएंगे

अब यूं ही खामोश रहकर दो पल

जिंदगी बिताएंगे।

एक ही तो मासूम दिल मेरा था जो

अब मेरा करजदार नहीं रहा.

धड़क तो रहा है मेरे सीने में पर

मेरा वफादार नहीं रहा।

कितना गुस्सा आता है ना उस वक्त

जब कोई आपसे झूठ बोले

और आपको सच पता हो।

कौन सीखा है सिर्फ बातों से

एक हादसा ज़रूरी है।

जब रिश्ता नया होता है तो लोग

बात करने के बहाने ढूंढते हैं,

और वही रिश्ता जब पुराना हो जाता है

तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं।

जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता,

याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं।

टूट कर चाहना और टूट जाना बात छोटी है

मगर जान निकल जाती है।

धीरे धीरे बहुत कुछ बदल जाता है

लोग भी रिश्ते भी और कभी कभी

हम खुद भी।

बस दर्द होता है, जख्म नजर नहीं आता.

मुस्कुराहटें, हसी, ठहाके सब के खो गए,

जब हम बड़े हो गए।

रुलाया ना कर ए जिंदगी हमें

चुप कराने वाला कोई नहीं।

वो धोखा देते रहे और हम अनदेखा करते गए

प्यार ही इतना था की हम मौका देते गए।

हम तो नरम पत्तो की शाख हुआ करते थे,

छिले इतने गए की खंजर हो गए।

हालात ने तोड़ दिया हमें

कच्चे धागे की तरह,

वरना हमारे वादे भी कभी

ज़ंजीर हुआ करते थे।

Life mein kaun aata hai ye

important nahi hota

aakhir tak kaun rehta hai

ye important.

Zindagi us daur se gujar rahi hai

jahan dil dukhta h aur chehra hasta hai

अलविदा कहने में,

उसने जिंदगी का एक पल खोया,

हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।

ऐ जिंदगी खत्म कर

अब ये आती जाती सांसों के सिलसिले

मैं थक सा गया हूं खुद को

जिंदा समझते समझते।

Sad shayari life 2 line hindi

Sad Life Status In Hindi - किसी को आसानी से

किसी को आसानी से मत मिलना,

लोग सस्ता समझ लेते हैं।

खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,

ये सोचकर कि आज कोई अपना होता

तो रोने ना देता।

जब वक्त खराब हो तो,

सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं।

तकलीफे तो हजारो है इस ज़माने में

बस कोई अपना नज़र अंदाज करे

तो बर्दाश्त नहीं होती।

न जाने क्यू जिंदगी को बेवफ़ा कहते हैं,

देख आज साथ छोड़ गए सिवाए जिंदगी के।

बहुत अकेला कर दिया है हमारे अपनों ने

हमें समझ नही आता कि हम बुरे हैं

या हमारी किस्मत।

मेरी जिंदगी मुझे ऐसे मोड़ पर लाकर

खड़ा कर चुकी है,

कि मजबूरी है जीने की

और चाहत है मरने की।

शर्तों में कब बाँधा है तुम्हें जिन्दगी

ये तो उमीदों के धागे हैं।

हमने तो एक ही शख्स पर अपनी

चाहत ख़त्म कर दी,

अब मुहब्बत किसे कहते है हमे मालूम नहीं।

हिसाब बराबर रहा चलो कोई गम नहीं,

हमारे पास तुम नहीं .. तुम्हारे पास हम नहीं।

main mahafil mein baithoonga zaroor

par piyoonga nahin,

mera dard mita sake

sharaab ki itanee aukaat nahin

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,

सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।

आखिर में मेरी जिन्दगी को अधूरा कर दिया

वाह रे मोहब्बत

तूने अपना काम पूरा कर दिया।

कभी कभी किसी के शब्द इतने चुभ जाते हैं

कि हम चुप से हो जाते हैं, और सोचते हैं,

क्या हम इतने बुरे हैं!

कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है

बोलने की भी और चुप रहने की भी।

खुदकुशी की हिम्मत नही है मुझ में,

बस दुआ है कोई हादसा हो जाए।

ज़रा सा खुश क्या होता हूँ

किस्मत को बुरा लग जाता है

जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो,

आए ऐसे जैसे कभी जाएंगे ही नहीं,

और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं।

Very Sad Two Line Status In Hindi

Sad Life Status In Hindi - तुझको मेरी न मुझको तेरी

तुझको मेरी न मुझको तेरी, खबर आएगी

ये ज़िन्दगी अब यूँ ही, दबे पाँव गुज़र जाएगी।

नमक की तरह हो गयी है जिंदगी,

लोग स्वादानुसार इस्तेमाल कर लेते हैं।

बहुत दिनों बाद

आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया,

ऐसा क्या पाना था मुझे

जो मैने खुद को ही खो दिया।

मेरे जाने के बाद उफ़, क्या नज़ारे होंगे,

कुछ ज़बरदस्त तो कुछज़बरदस्ती रो रहे होंगे।

लाइफ में सबसे बड़ा रिस्क होता है

कभी कोई रिस्क ना लेना।

सपना है आँखों में मगर नींद नहीं है,

दिल तो है जिस्म में मगर धड़कन नहीं है,

कैसे बयाँ करें हम अपना हाल-ए-दिल

जी तो रहें हैं मगर ये ज़िंदगी नहीं है।

हमने माँगा था साथ जिसका,

वो उम्र भर की जुदाई का ग़म दे गया।

होंठ खामोश है दिल भी उदास है,

मुद्दतों से जैसे जिंदगी लापता हो।

Maut ka naam to yun hi Badnaam hai

Asli dard to hamein zindagi deti hai

अजीब रंगो में गुजरी है मेरी जिंदगी,

दिलों पर राज़ किया पर

मुहब्बत को तरस गए।

आज जिस्म में जान है तो देखते नही हैं लो

जब रूह निकल जाएगी तो

कफ़न हटाहटा कर देखेंगे लोग।

कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर

पाँव रख देते है

इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है।

कुछ इस तरह से उसने तोड़े है तालुकात हमसे,

इक अरसे से ढूँढ रहे है कसूर अपना।

ख़ुदा जाने कौनसा गुनाह कर बैठे है हम

कि तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे है।

जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली,

गैरों की लाइन में सबसे आगे

अपनों को पाया हमने।

ज़िन्दगी में हम कभी गिरना नहीं चाहते,

पर ज़िन्दगी गिरने पर ही आगे बढ़ती है।

तुम हम पर लगाओ, हम तुम पर लगाएंगे,

लगता है ये जखम

अब इल्ज़ामो से ही भरे जायेंगे।

ना मेरा दिल बुरा था

ना उसमें कोई बुराई थी,

सब नसीब का खेल है,

बस किस्मत में जुदाई थी।

बुरे वक़्त की सबसे अच्छी बात ये है

कि पता चल जाता है कि कौन तुम्हारे साथ है।

मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया,

किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।

लिखने वाले ने क्या खूब लिखा है

ज़िन्दगी जब मायूस होती है तभी तो

महसूस होती है।

2 लाइन दर्द भरे स्टेटस

Sad Life Status - सब कुछ देकर भी

सब कुछ देकर भी तू ऐ जिन्दगी

कुछ ना कुछ कमी रख ही देती है।

हमें किसी से शिकायत नहीं अब,

बस अपने आप से रूठे है हम।

होती अगर गुज़ाईशें तो देख लेते हम

ये ज़िंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती।

Nafraton ke bazaar mein Jeene ka

alag hi maza hai

Log “rulaana” nahin chodte

Aur “zindadil” hansna nahin chodte.

अजीब लोग हैं इस दुनिया में,

खुशियाँ छीनकर कहते हैं खुश रहा करो।

आज तक जिया दूसरों के लिए

पर दुःख के सिवा कुछ नहीं मिला.

उम्मीद थी थोड़ी मुझे प्यार की

पर नफरत के सिवा कुछ नहीं मिला।

कमी तो होनी ही है पानी की शहर में

न किसी की आँख में बचा है,

न किसी के जज़्बात में।

कुछ जख़्मों की कोई उम्र नहीं होती,

ता उम्र साथ चलते हैं

जिस्म के ख़ाक होने तक।

गलत तो नही थे हम, पर खुद को

सही साबित नहीं कर पाए।

जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है

जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है।

जी भर गया है खुद से

पर क्या करूं मौत आती ही नहीं।

तेरे बाद हमारा हम दर्द कौन बनेगा,

हमने तो सब छोड़ दिया तुझे पाने की जिद्द में।

ना मौत से दूर हूं ना जिंदगी के पास हूं,

सांसें चल रही पर एक जिंदा लाश हूं।

बेवजह बेवफाओ को याद किया हमने,

गलत लोगों पे बहुत वक़्त बरदाद किया हमने।

यु तो साँसों का रूठ जाना आम बात थी,

पर मौत तब आयी जब अपने मुँह फेर गए।

लूट लेते है अपने ही वरना,

गैरों को कहाँ पता इस दिल की दीवार

कहाँ से कमजोर है।

समझ नही आ रहा दर्द में जिंदगी है

या जिंदगी में दर्द।

हमेशा किस्मत ही खराब नही होती,

कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं।

Samajh nahi aa rha zindagi me dard hai

ya dard me zindagi

अंदर तक तोड़ देते हैं वह आसूं जो

रात के अंधेरे में चुपचाप निकलते हैं।

आज सोचा जिन्दा हूँ, तो घूम लूँ,

मरने के बाद तो भटकना ही है।

कल शीशा था सब देख देख कर जाते थे,

आज टूट गया सब बच बच कर जाते हैं,

ये वक्त है साहब दिन सबके आते हैं।

कुछ बातें दिल में रख लेना ही बेहतर है,

क्योंकि आजकल लोग कहां किसी की

feelings को समझते हैं।

गुज़र गया आज का दिन भी पहले की तरह

ना हमे फुरसत मिली ना उन्हे ख्याल आया।

ज़िंदगी उस दौर से गुज़र रही है,

जहाँ दिल तो बहुत दुखता है,

लेकिन चेहरा हमेशा हंसता है।

जैसे खुशी के आंसू होते हैं,

वैसे ही गम की भी हँसी होती है।

दर्द अक्सर उन्हें ही मिलता है,

जो रिश्ते दिल से निभाया करते हैं।

पता है मेरी किस्मत कैसी है,

अगर मै थोड़ा सा भी हँस लूँ

तो बदले में उससे भी ज्यादा रोना पड़ता है।

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,

इक शहर अब इनका भी होना चाहिऐ.

Sad Shayari 2 Line Heart Touching

Sad Life Status - यूँ तो हादसों में गुजरी

यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िंदगी,

हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत ना मिली।

लोग कहते है कि त्यौहार फीके हो गए

सच यो ये है की व्यवहार फीके हो गए।

सांसे किसी का इंतजार नही करती

चलती हैं या चली जाती हैं।

हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से

और मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से।

Waqt goonga nahi hai Bas maun hai,

Waqt aane pe bata deta hai

Kiska kaun hai

अपनी तक़दीर में कुछ ऐसे ही

सिलसिले लिखे हैं,

किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए

अपना बनाया,

तो किसी ने अपना बनाकर

वक्त गुजार लिया।

आंसुओं का कोई रंग नही होता,

जब ये आते हैं तब कोई संग नही होता।

कसूर तो बहुत किए है जिंदगी में

पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे।

कुछ मजबूत रिश्ते बड़ी खामोशी से

बिखर जाते हैं।

चुभ जाती हैं बातें कभी,

तो कभी लहजे मार जाते हैं,

यह जिंदगी है जनाब यहां हम गैरों से ज्यादा

अपनो से हार जाते हैं।

जिंदगी कब और कैसे बदल रही है,

सब समझ आ रहा है,

पर न कुछ कर पा रहा हु,

और न ही कुछ कह पा रहा हूँ।

जो दर्द दिखते नही वो दुखते बहुत हैं।

दर्द का कहर बस इतना सा है

आँखें बोलने लगी और आवाज़ रूठ गयी।

पराए लोगों से क्या शिकायत करना,

घाव तो अपने लोगों के चुभते हैं।

भगवान ने हमारे नसीब में प्यार कम

और इंतजार ज्यादा लिखा है।

यूँ ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे,

पता नही था, ‘कीमत चेहरों की होती है’।

वक्त तजुर्बा तो देता है पर,

मासूमियत छीन लेता है

सुना था हमारे दर्द का एहसास

अपनों को होता है

पर अपने ही दर्द दे तो

एहसास कौन करे।

हर वक्त मिलती रहती है मुझे

अनजानी सी सजा,

मैं कैसे पूँछू तकदीर से

मेरा कसूर क्या है।

Zindagi aisi guzar rahi hai

mood off hone par bhi hasna padta hai

taki kisi ko pata naa chale

अपनी मर्जी से भी

दो चार कदम चलने दें ऐ-जिन्दगी,

तेरे कहने पे तो बरसों चलें हैं।

इस शहर की दुकानों में,

मुझे बेच रहा है हुनर मेरा

मैं खरीद रहा हूँ अपने रास्ते,

और नीलाम हो रहा सफ़र मेरा।

Very Sad 2 Line Shayari Hindi

कहते हैं जिेन्दगी उसे

सुख दुःख होता है जिसमे,

पर सुख तो नाम का

और दुःख ही दुःख होता है इसमें।

कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियां

लिखी ही नही होती,

शायद मैं भी उनमें से एक हूं।

छोड़ दिया मैंने लोगों के पीछे चलना,

क्योंकि मैंने जिसको जितनी ज्यादा इज्जत दी

उसने उतना ही गिरा हुआ समझा।

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,

वक्त ने हालात बदल डाले,

हम तो आज भी वही है जो कल थे,

बस लोगों ने अपने जवाब बदल डाले।

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले,

कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से।

दर्द सबसे ज्यादा तब होता है,

जब हम अपना दर्द किसी को बता नही पाते।

बचपन में दूसरों की कहानी सुनकर सोते थे,

आज खुद की कहानी सोच के रात में रोते हैं।

भरोसा जितना कीमती होता है,

धोका उतना ही महँगा हो जाता है।

ये जो मेरे हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,

लेकिन तब तक कई लोग मेरे दिल से

उतर जाएंगे।

वक़्त भी बहुत बेईमान है,

ख़ुशी में एक पल का

और दुखों में ख़तम ही नहीं होता।

हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं.

इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हैं।

Aisa khel kehla Zindagi ne,

Na to fir hasi aai Na hi koi aansu aaya.

Zindagi kya hai mat pucho,

sanwar gayi to taqdeer

aur bikhar gayi to tamasha hai

जख्म छुपाना भी एक हुनर है

वरना यहां हर एक के हाथ में नमक है।

Read More Here

Friends, Hope you find this collection useful and you have got some amazing status to share your feeling. Here are links for some more articles with great collection of shayari’s and quotes. I believe you will enjoy them also. Thank you so much for visiting. 

Scroll to Top