Zindagizindabaad

79 + Best Suvichar In Hindi. हिंदी में प्रेरणादायक सुविचार।

Best Suvichar In Hindi - हिंदी में प्रेरणादायक सुविचार।

दोस्तों अगर आप “Suvichar In Hindi” की तलाश कर रहे हैं, कुछ बेहतरीन Suvichar पढ़कर आनंद लेना चाहते हैं या दोस्तों के साथ Suvichar Images share करना चाहते हैं तो आप बिलकुल  सही जगह पर हैं। 

Is Post me hamne Suvichar in Hindi ka behtareen sangrah prastut kiya hai.

Is sangrah me aapko Suvichar In Hindi Ke saath saath, Aaj ka Suvichar, Good Morning Suvichar, Motivational Suvichar in Hindi aur interesting Life Anmol Vachan Suvichar Padhne ko milenge aur saath hi SUvichar ki khoobsurat images bhi aap download kar payenge.

Best Suvichar In Hindi With Images

Doston ham jo bhi sarthak aur arthpurna baatein padhte hain ya sunte hain unka hamare Jeevan par sakaratmak prabhav padta hai aur swabhavik roop se Jeevan ko sahi disha milti hai.

Aaj Ka Suvichar in hindi Neeyat
 नीयत कितनी भी अच्छी हो, दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है,
और दिखावा कितना भी अच्छा हो, ऊपरवाला आपको नीयत से जानता है।
Aaj Ka Suvichar - Kisi ne poochha
किसी ने पूछा इस दुनिया में, आपका अपना कौन हैं….
मैंने हंसकर कहा “समय” अगर वो सही, तो सभी अपने, वरना कोई नहीं। 
Suvichar - Aaj ke waqt mein
 आज के वक्त में अपनी कमजोरियां किसी को पता नहीं चलने देना
क्योंकि लोग कमजोर दीवार को लात मारकर तोड़ने में भी मजा लेते हैं।

Jeevan ke Anubhavon par adharit Suvichar

Jeevan se judi hui kuchh aisi upyogi batein hongi jo shayad aap apna swayam ke Anubhav se na seekh payein, par jo log apne anubvhav apne vicharon me vyakt karte aaye hain uska laabh hame zaroor uthana chahiye.

Aaj Ka Suvichar in hindi sambandh kabhi
सम्बन्ध कभी भी मीठी आवाज या सूंदर चेहरे से नहीं टिकते,
वो टिकते हैं सूंदर हृदय और कभी न टूटने वाले विश्वास से। 
Aaj Ka Suvichar in hindi -Krodh aur andhi
क्रोध और आँधी दोनो एक समान है,
शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुक़सान हुआ। 
Suvichar - Jo vyakti
जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दूसरों की गलतियों से ही सब कुछ सीख लिया करता है। 

Best Collection Of Suvichar in Hindi

Doston, is post me chuninda Suvichar in hindi maine post kiye hain. Par neeche di hui links par jaakar aap apne topic ke anusaar behatareen sangrah ka anand utha sakte hain.

Aaj Ka Suvichar - Kisi bhi insaan ki
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता खींचे हुए  रबड़ के समान होती है
एक सीमा की  हद तक खींचने के बाद टूटना तय है। 
Suvichar Hindi Mein - मरने के बाद
 मरने के बाद कि गई तारीफ़ और दिल दुखाने के बाद मांगी गई माफ़ी
इन दोनों का कोई महत्व नहीं होता।
Suvichar Hindi Mein -कुछ Naya
 कुछ नया करने की कोशिश में अगर गलती होती है तो घबराइए नहीं
क्योंकि गलतियों से सीखा जा सकता है,
लेकिन कुछ ना करने से कुछ नहीं सीखा जाएगा।

Aaj Ka Suvichar

Din ki shuruaat agar ek suljhe hue prerna dayak vichar ke saath ho to poore din man me utsaah bana rahta hai. Aaj ka suvichar aap auron ke saath share karke unhe bhi labhanvit kar sakte hain.

Suvichar Hindi Mein - किसी से भले
किसी से भी झूठ बोले लेकिन, स्वयं से कभी भी झूठ ना बोले।
Aaj Ka Suvichar in hindi उस काम को
उस काम को कभी ना छोड़ें जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं।
Aaj KA Suvichar Hindi Mein -मन की बात

मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं, मन में रखने से फासले हो जाते हैं।

Good Morning Suvichar

Doston, subah ka abhivadan aap Good Morning karke karte hain, isi abhivadan me yadi ek suvichar jud jaye to ye abhivadan aur bhi arth poorn ho jayega. Dhyan dijiyega, Good morning Suvichar padhne walon ke chahre par raunak le aata hai.

Suvichar Hindi Mein -जब तक हम
जब तक हम किसी भी काम को करने की ‘कोशिश’ नही करते हैं, 
जब तक हमे वो काम ‘नामुमकिन’ ही लगता है। 
स्वयं का दर्द महसूस होना जीवित होने का प्रमाण है,
लेकिन दूसरों का दर्द महसूस करना इन्सान होने का प्रमाण है। 
रिश्तो की डोर उनसे जोड़िए जो समय आने पर  सहयोग और
प्यार दिखाएं ना कि  उनसे जो औकात दिखाएं।

Motivational Suvichar In Hindi

Motivational Suvichar in Hindi ya to aap swayam padhein ya kisi mitra ko bheje, iska asar aap mahsoos kar payenge inse man ko shanti aur shakti milti hai.

Suvichar Hindi Mein - मनुष्य को अपने
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है !
 संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है !
यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते है,
तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखिए !

Life Suvichar

Zindagi se juda sadiyon ka Anubhav in Life Suvicharon me samahit hai.

Auron ke Jeevan se jude vicharon aur anubhavon ko padhkar aapka jeeva ke prati drishtikon badlega. Aap situations ko behatar tareeke se samajh payenge aur apni pratikriya de payenge.

Suvichar - Agar aap zindagi mein
अगर आप जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हो
तो मेहनत से दोस्ती कर लो !
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है..!!
जिंदगी में अपनेपन का पौधा लगाने से पहले जमीन परख लेना
क्योंकि हर मिट्टी की फितरत में वफा नहीं होता ।

More Suvichar In Hindi

अगर आप को कोई काम करने में, मजा नही आ रहा है, इसका मतलब है कि वो कार्य, आपके करने लायक नही है ! 

 जिस तरह पैसे कमाना मुश्किल है उसी तरह रिश्ते कमाना भी मुश्किल है और दोनों को अगर कमा लिया है तो उसे संभाले रखना… और भी मुश्किल है!!

 आंखों से हमें देखने की शक्ति मिलती है… लेकिन लोगों को देखकर परखने के लिए… एक लंबे तजुर्बे की जरूरत होती है!!

 जो दूसरों की गलतियां देखकर सबक लेते हैं, वह समझदार होते हैं। और जो ठोकर खाकर भी नहीं संभलते, वह मूर्ख होते हैं।

लोगों ने साथ नहीं दिया तो अफ़सोस मत करना, ख़्वाब आपके हैं तो कोशिश भी आपकी ही होनी चाहिये।

झूठ बोलना भी एक ‘कला’ है जिसमें इंसान अपने बुने, हुए जाल में फंसता भी खुद है और उलझता भी खुद है।

हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं, वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा।

नहाने धोने से हरि मिले तो नहाऊ मैं सौ बार  हरि तो मिलेंगे सच्चे मन से  इसलिए प्यारे मन का मैल उतार।

जो व्यक्ति वक्त पर वक्त की कीमत समझ जाता है, वह समाज में लोगों द्वारा सम्मान पाता है !

More Good Morning Suvichar In Hindi - सुप्रभात

जब तक हम किसी भी काम को करने की ‘कोशिश’ नही करते हैं,  जब तक हमे वो काम ‘नामुमकिन’ ही लगता है। सुप्रभात।

स्वयं का दर्द महसूस होना जीवित होने का प्रमाण है, लेकिन दूसरों का दर्द महसूस करना इन्सान होने का प्रमाण है। सुप्रभात।

रिश्तो की डोर उनसे जोड़िए जो समय आने पर  सहयोग और प्यार दिखाएं ना कि  उनसे जो औकात दिखाएं। सुप्रभात।

More Motivational Suprabhat Wishes

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है !

संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता, उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है !

यदि आप सूर्य की तरह चमकना चाहते है, तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखिए !

यदि आपका लक्ष्य सही है तो असफलतायें, आपको रोकने की बजाए आपको आगे बढ़ने का साहस देंगी !

यदि आप एक बार गिरकर हार मान लेते हैं, तो आप अपने जीवन में कभी सफलता हासिल नहीं कर सकते !

आदमी जिन्दगी में उतना ही, बड़ा कर सकता है, जितना बड़ा वह सोच सकता है !

More Motivational Suvichar Wishes

मेहनत वो सुनहरी चाबी है, जो बंद भविष्य के दरवाजे, भी खोल देती है !

सही फैसला लेना काबिलियत नही है, फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है…

धैर्य रखिये कभी कभी आपको जीवन में अच्छा पाने के लिये सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ता है..

अगर आप सही दिशा है मैं है तो चिंता मत कीजिए बल्कि उस दिशा में चलते रहे ऐसा करने से अवश्य ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।

अपने नजरिये में सही रहो, दुनिया का मत सोचो क्योंकि, दुनिया की नज़रों मे तो आपकी सौ अच्छाईयों पे आपकी एक गलती भारी हैं।

Chhote Suvichar

हर “challenge” में एक “chance” छिपा हुआ होता है।

अच्छे दिन लाने के लिए बुरे वक्त से लड़ना ही पड़ता है।

अगर कुछ करने की ठान लो… तो नामुमकिन कुछ भी नहीं है।

अगर आपकी सोच अच्छी है तो आपको ये दुनिया अच्छी नजर आएगी

अक्सर मैंने उन लोगो को अकेला देखा है, जो दुसरों की फ़िक्र करते हैं।

More Aaj ka Suvichar

हमेशा जिंदगी में ऐसे लोगों को पसंद करो, जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !

 जिंदगी में रिश्ते निभाने के लिए… दिल साफ होना चाहिए… दिमाग तेज होना जरूरी नहीं!!

 जिंदगी में जो लोग खुद का सम्मान करना जानते हैं… वही लोग दूसरों का मान पा सकते हैं।

 अगर बदलते हुए वक्त के साथ आप अपनी सोच नहीं बदल सकते… तो जिंदगी में आप कुछ नहीं कर सकते!!

गीता में लिखा है जो तुम्हारा साथ दे तुम उसका साथ दो जो तुम्हें त्याग दे उसे तुम भी त्याग दो..!!

कर्म ध्यान से कीजिए, न किसी की दुआ खाली जाती है और ना ही बद्दुआ..!!

Hindi me Aaj ka Suvichar

अगर कुछ गलत हो रहा हैं तो, उससे भागने की बजाए उसे, ठीक करे तभी आगे बढ़ पाएंगे !

आप में कितनी भी प्रतिभा क्यों न हो, प्रयास और अभ्यास के बिना सब व्यर्थ है !

इंतजार मत कीजिये, सही समय कभी नहीं आता है !

कड़ी मेहनत को केवल कड़ी, मेहनत से ही हराया जा सकता है !

समय रहते खुद को बदल लेना, चाहिए जब समय हमें बदलता है, तो तकलीफ बहुत होती है !

रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना, अच्छे लोग जिंदगी में बार बार नही आते !

More Life Suvichar

जिंदगी ऐसी ना जिओ.. कि लोग फरियाद करें, बल्कि ऐसी जिओ.. कि लोग तुम्हें फिर – याद करें

चल जिंदगी की नई शुरुआत करते है जो उम्मीद औरों से की थी वो अब खुद से करते है..!

 जिंदगी में यह जरूरी नहीं कि हर किसी के साथ रिश्ता हो लेकिन यह जरूरी है कि जिनके साथ रिश्ते हैं वह रिश्ते संभले रहे…

 जैसे सूरज की किरण आते ही अंधेरा अपने आप दूर हो जाता है वैसे ही ज्ञान की रोशनी होते ही जिंदगी के अज्ञानता के अंधेरे मिट जाते हैं।

 जिंदगी में सफल बनने के लिए रास्तों के थपेड़ों से नहीं डरना चाहिए… रास्तों की धूल को भी गुलाल समझ कर सफर में से गुजरना चाहिए!!

 अगर एक रास्ता जिंदगी में बंद हो जाए तो दूसरे कई रास्ते जिंदगी तुम्हारे लिए खोल देती है।

 जिंदगी में धन कमाकर तो घर में सिर्फ चीजें आती है लेकिन परोपकार करके दुआएं कमाई जाए तो… उन दुआओं में खुशी, स्वास्थ्य और सब का प्यार मिलता है।

Conclusion

Ummeed hai aapko is post me prastut Suvichar In Hindi ka sangrah pasand aaya hoga aur aapne inhe apne mitron aur pariwar ke saath share bhi kiya hoga. Yaha Di hui links par jaakar aap apni pasand ke hisab se doosre behterin collections dekh sakte hain. Wahan se aap alag andaaz me design ki hui images  bhi download kar sakte hain.

अपनी उर्जा को चिंता करने में 

खत्म करने से बेहतर है

इसका उपयोग समाधान 

ढूंढने में किया जाए।

Scroll to Top