Best Collection of Imotional Shayari
दोस्तों अगर आप “Emotional Shayari in Hindi” की तलाश कर रहे हैं, कुछ बेहतरीन shayari पढ़कर आनंद लेना चाहते हैं या दोस्तों के साथ Shayari Images share करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
मित्रों हम आपका स्वागत करते हैं अपने ब्लॉग में। इस पोस्ट में हम आपके लिए ले कर आए हैं Emotional Shayari का एक बेहतरीन कलेक्शन, और हमें विश्वास है की हमारी बात आपके दिल को ज़रूर touch करेगी।
शायरी के माध्यम से हमने वही बात कहने की कोशिश की है जो हमारी भावनाओं के क़रीब होती है, जिनसे हम रिलेट कर पाते हैं। ज़िंदगी से जुड़ी बातें हों या प्यार मोहब्बत से जुड़ी भावनाएँ हों या मन की पीड़ा हो, बहोत ही कम शब्दों में Emotional Shayari in Hindi अपने मन की बात व्यक्त करने में हमारी मदद करती है।
Imotional Shayari - Powerful Words
अगर मन उदास हो तो एक काम किया करो,
भीड़ से हटकर खुद को थोड़ा वक्त दिया करो।
अच्छा हुआ तुम्हारी आँखों में आंसू ख़ुशी के हैं
मुझे तो लगा कि तुम मुझसे बिछड़ के रोये हो।
अपने अंदर दर्द को बस कुछ यू छुपा रहे हैं
आंसू आंखों में रोककर जबरन मुस्कुरा रहे हैं।
अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर,
हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह।
आज फिर एक शरारत मेरे साथ हो रही है
शक की आग लगाकर वफा की बात हो रही है।
Emotional Shayari In Hindi
आदत बदल सी गयी हैं अपना वक़्त काटने की
अब हिम्मत नहीं होती किसी से अपना दर्द बाटने की।
आसान नहीं है बेरोजगार रहना इतना समझ लो
तानों का दरिया है बेज्जती से तैरकर जाना है।
चाहे कितना भी हंस-खेल लो दुनिया के मेले में
जो दिल में बसा हो याद वही आता है अकेले में।
Emotional Trust Shayari
इश्क़ के सपनों का हर लम्हा गुजर गया
तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया।
ऐ दिल तू बेकार में क्यों रोता है
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है।
हमें क्या मालूम था
उनसे दिल्लगी का ये अंजाम होगा
करके बेवफाई हमसे
यूं मंजर बर्बादी का सरेआम होगा।
मेरे बाद चाहो तो किसी को भी
कभी अपना बनाकर देख लेना
तुम्हारा यही दिल कहेगा कि यार
उसकी वफ़ा में बात ही कुछ और थी।
Heart Touching Emotional Shayari In Hindi
अभी ज़रा वक़्त है, उसको मुझे आज़माने दो. वो रो रोकर पुकारेगी मुझे, बस मेरा वक़्त तो आने दो।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
आज मेरे आइना ने भी कह दिया, तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता
आबाद तो नहीं पर यह दिल बर्बाद तो है मैं कहता हूं कोई बात नहीं पर बात तो है.
इतना दर्द सहा है लाइफ में, अब दर्द का एहसास ही नहीं होता
ए खुदा जरा बताओ आज कौन सी बात नई हुई आज भी दर्द-ए-शान से तनहा-ए-रात हुई.
ए जिंदगी तुझसे भी शिकायत बहुत है संभल जा वरना तुझे भी छोड़ दूंगा.
एक ख्वाहिश थी अपनों के साथ रहने की मगर अपनों ने उसे ख्वाहिश ही रहने दिया.
कई बार ये सोचकर दिल मेरा रो देता है की मुझे ऐसा क्या पाना था जो मेने खुद को भी खो दिया।
कभी लगता है खुदा से शिकायत कर दे क्योंकि हमें उन्होंने छोड़ दिया जिनके लिए हम ने हजारों को छोड़ा.
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे, मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं।
किसीको क्या बताये कितने मजबूर है हम जिसे चाहा सच्चे दिल से आज उसी से दूर है हम।
चाहे बरसों बीत जाए उसके दीदार में मगर किसी और को नजर उठा के नहीं देखेंगे.
Love Emotional Shayari In Hindi
ज़िंदगी में इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है
अपनी जिंदगी में जिसे सबसे खास जगह देता है।
उन्हे एहसास जरूर हुआ होगा
मेरी मुहब्बत का मुझे रुलाने के बाद
उन्हें अब मुझ पर प्यार आया है
मीलों दूर चले जाने के बाद।
मोहब्बत के रिश्ते बड़े अजीब होते हैं
दूर कितने भी हो लेकिन करीब होते हैं
मोहब्बत में हम लुट गए तो क्या हुआ
ये तो सबके अपने-अपने नसीब होते हैं।
Emotional Shayari 2 Line
काश तुम्हे भी मेरी ज़रूरत हो मेरी तरह
और में तुम्हे नज़र अंदाज करूँ तुम्हारी तरह।
कुछ पन्ने क्या फटे हमारी जिन्दगी की किताब के
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही बदल गया।
कोई बात नहीं अगर तू मेरे साथ नहीं
सिर्फ परेशान हूं इससे बुरे मेरे हालात नहीं।
खरीद पाऊं खुशियां उस उदास चेहरे की
मेरे किरदार का मोल बस इतना कर दे।
Best Emotional Shayari
छत कहाँ थी नसीब में फुटपाथ को जागीर समझ बैठे
गीले चावल में शक्कर क्या गिरी बच्चे खीर समझ बैठे।
छुपे हुए ही हो भला पर जज्बात तो है
चाहे खयालों में मिले पर मुलाकात तो है।
जिसमें दफन है कई जख्मों का दर्द
वही एक खामोश समंदर हूं मैं।
तू उदास मत हुआ कर इन हजारों के बीच
चांद भी तो अकेला रहता हैं सितारों के बीच।
थोड़ी सी है ज़िंदगी अरमान बहुत हैं
हमदर्द यहाँ ना कोई इंसान बहुत हैं
हम दिल का दर्द भी सुनाएं तो किसको
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।
Emotional Shayari In Hindi On Love
हमने दर्द में इस दिल को तड़पते देखा है
अपने सामने हर रिश्ते को बिखरते देखा है
कितने प्यार से सजाई थी ख्वाबों की दुनिया
इसे अपनी आंखों के सामने बिखेरते देखा है।
दर्द मेरे दिल का कभी किसने देखा है
मुझे सिर्फ खुदा ने तड़पते देखा है
हम तो बस तन्हाई में बैठकर रोते हैं
महफ़िल में लोगों ने मुझे हँसते देखा है।
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे भी
कि था कोई जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।
दो कदम तो सब चल लेते हैं
ज़िन्दगी भर का साथ कोई नहीं निभाता
अगर रो कर भुलाई जाती यादें
तो है कर कोई गम ना छुपता।
पहले चुभा बहुत अब आदत सी है
यह दर्द पहले था अब इबादत सी है।
Hindi Emotional Shayari
प्रेम उम्मीदों का दीया है
इसमे कोई हसरतें नहीं होती
प्रेम में होती है फिक्र
प्रेम में सरहदें नहीं होती।
महल मेरा रेत का बनवाते हो
और पता बारिश को देते हो।
मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर
तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल ही बदल ली।
मुझे पता है तुम खुश हो मुझ से जुदा हो कर
बस ये ख्याल रखना तुम्हे मेरे जैसा नहीं मिलेगा।
मेरे टूटे दिल का हाल जानने वो फिर लौट आए
जख्म फिर हरे हो गए और हाल बेहाल हो गया।
Emotional Shayari Collection One
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे, हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे
जरूरी नहीं हर मुस्कुराहट के पीछे हंसी होती है कभी-कभी आंसू में छुपी एक खुशी होती है.
जिंदगी तो कब की छोड़ गई हमें अपनी लाश लिए अब मौत की तलाश कर रहे हैं हम.
जिसके साथ तुम हँसे हो, उसे तुम भूल सकते हो लेकिन जिसके साथ तुम रोए हो, उसे तुम कभी नहीं भूल सकते।
जैसे जैसे जिंदगी गुजर रही है, ये एहसास होता जा रहा है कि कोई किसी का नहीं होता ।
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए, किसी को लग ना जाए, इसलिए सबसे दूर हो गए
तुम्हें क्या लगा….मुझे तुम्हारी याद नहीं आती अपनी बर्बादी को कौन भूल सकता है।
थोड़ा वक्त मिले तो, बात कर लिया करो धडकनों का क्या पता… कब रुक जाये।
थोड़ा-थोड़ा करके हम टूटते जा रहे हैं, खुद को अपनों से दूर जाते देख रहे हैं ।
दर्द और उलझनो को समेट रखा है दिल में मैंने और लोग समझते हैं कि मैं सुकून में हूं.
दिल में चोट हमें भी लगी थी लेकिन तुम्हारी खुशियों के लिए हमने तुम्हारे दिए सारे जख्मों को भुला दिया.
Emotional Shayari Collection Two
कैसे रोने दे सकता हूँ उस इंसान को, जिसे मैंने खुद रो रो कर अपनी दुआओं में माँगा है।
खुद के हक में फैसला नहीं लिया मैंने तेरी खुशी के लिए खुद को समझा लिया मैंने.
खून के आंसू रोता है यह दिल तुझे कहीं और देखके नाम जो लिख दिया हमने तेरा अपना दिल कुरेद के.
चलो भुला दूंगा तुम्हें यह सोच कर कि तुम हमारे किस्मत में नहीं पर तुम्हारी यादों का क्या.
ज़िन्दगी मुह बनाये फिरती है, जैसे हालात मेरे बस में हैं.
तुम्हारा तो झूठ भी इतना सच्चा होता है की, हम हर बार आंख बंद करके यकीं कर लेते हैं।
ना उम्मीद सी हो रही है सब उम्मीदे, दिल था किसी दिन तेरे सीने से लगकर जी भर के रोने का.
निकाल दिया उसने हमें, अपनी जिंदगी से भीगे कागज की तरह ना लिखने के काबिल छोड़ा, ना जलने के।
बस यही सोचकर कोई सफ़ाई नही दी हमने, कि इल्जाम भले ही झूठे हो पर लगाये तो तुमने हैं।
बहुत अकेला कर दिया मुझे मेरे अपनो ने, समझ नहीं आता हैं किस्मत बुरी है या मैं ।
बहुत कुछ छोड़ा है मैंने तेरे भरोसे ऐ वक्त, बस तू दगाबाज ना निकालना ।
बहुत कुछ सीखा रहा है मुझे मेरा अकेलापन, इतना तो मुझे मेरी किताबों ने भी ना सीखाया ।
Emotional Shayari Collection Three
बात मोहब्बत की है वरना हम को भी हमारी इज़्ज़त प्यारी है।
बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में, कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे।
मालूम है, कि मुझे ये मुमकिन नहीं, मगर आस सी रहती है, कि तुम याद करोगे।
मुझसे मेरी चाहत का सुबूत मांगते हैं वो, जिनका नाम ले ले कर मेरी सांसें चलती हैं
मेरी तन्हाईया गवाह है इस बात की, अब तक तेरी जगह कोई नहीं ले पाया
मैं मर जाऊँ तो मेरा जिस्म जला देना। लेकिन उसमे से दिल निकाल लेना मुझे परवाह नही जलने की, मुझे परवाह है उसमे रहने वाले की।
ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों, जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया।
रुलाया न कर हर बात पर ए-जिंदगी, जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में चुप करवाने वाला हो.
लकी होते है वो लोग, जिनके पार्टनर मुश्किल हालातों में, भी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं
लिखकर तनहाइयां मैं खुद नहीं रोता हां वह बात अलग है रात भर मैं खुद नहीं सोता.
लोग वक्त वक्त पे दिल तोड़ देते हैं, सोच रहे हैं हम कि,दिल रखना ही छोड़ देते हैं
वो मिला नहीं वो बात अलग है लेकिन बेहद चाहा था उसे यह भी तो झूठ नहीं है.
सजा देना तो मुझे भी आती है पर उसे तकलीफ पहुंचे ये हमें गँवारा नहीं।
साथ रहने का हुनर भी हमने ताले से सीखा, टूट जाएगा मगर कभी चाबी नहीं बदलेगा ।
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे, खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया
हम तो सच्चे दिल से उसे प्यार करते थे क्या पता था उसे झूठे प्यार करने की आदत होगी.
Very Emotional Shayari
वो रोए तो बहुत पर मुहँ मोड़कर रोए
कोई तो मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े
पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए।
याद आए कभी तो आँखें बंद ना करना
हम चले भी जाएँ तो गम ना करना
यह जरूरी नहीं हर रिश्ते का कोई नाम हो
पर दोस्ती का एहसास दिल से कम ना करना।
सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी
हम अकेले पूरी महफिल के बराबर है।
हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की
बस एक तुझे न पाने के बाद।
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद है Emotional Shayari in Hindi का ये कलेक्शन आपको पसंद आया होगा, और हम आपके दिल की बात कह पाए होंगे। दोस्तों हम शायरी की ताक़त में यक़ीन रखते हैं इसलिए चुनी हुई शायरियों का collection ही आपके लिए ले कर आते हैं। आप भी अपने दोस्तों के साथ इन्हें share कर सकते हैं।जो बातें आप अपनी normal बात चीत में नहीं कह पाते, इन शायरियों के ज़रिए, अपने social media accounts पर share करके कह सकते हैं। ऐसे ही बेहतरीन कलेक्शन पढ़ने के लिए आप नीचे दी हुई लिंक्स पर ज़रूर जाएँ और प्लीज़ comment करके बताएँ कि आपको ये पोस्ट कैसी लगी।