Zindagizindabaad

Good Morning Wishes In Hindi and गुड मॉर्निंग फोटो।

Good Morning Wishes In Hindi

दोस्तों अगर आप “Good Morning Wishes In Hindi” की तलाश कर रहे हैं, आप Friends और Family को Good Morning wish करने के लिए कुछ अच्छे messages और Images ढूँढ रहे हैं  तो आप बिलकुल  सही जगह पर हैं।

दोस्तों सुबह सुबह जब कोई चाहने वाला आपको गुड मॉर्निंग विश करता है तो आपके चहरे पर मुस्कान आ ही जाती होगी। गुड मॉर्निंग का मतलब ही है सुबह कि शुभ कामना, और कोई शुभ कामना व्यक्त करे तो ख़ुशी तो होगी ही। 

ऐसे ही आप भी सुबह सुबह अपने friends और family members को गुड मॉर्निंग message भेज कर special feel करा सकते हैं।आप भी उनके चहरों पर मुस्कान ला सकते हैं। 

इस पोस्ट में हमने आपके लिए “Good Morning Wishes In Hindiका बेहतरीन कलेक्शन प्रस्तुत किया है।जिसे भी आपको विश करना है उस हिसाब से आप messages choose कर सकते हैं। आपको बेहतरीन Good Morning Images भी इस पोस्ट में मिल जाएँगी।

इस पोस्ट में आपको Good Morning Wishes In Hindi, funny good morning wishes in hindi ke साथ साथ good morning wishes in hindi with god images भी मिलेंगी। आप के लिए good morning suvichar in hindi aur positive good morning suvichar in hindi भी हमने इस पोस्ट में प्रस्तुत किए हैं।

Good Morning Wishes In Hindi

Good Morning Wishes in hindi - की सुबह

आज की सुबह आपको जीवन की नई आशा प्रदान करे! आप खुश रहें और इसके हर पल का आनंद लें। गुड मॉर्निंग।

Good Morning Wishes - ऐ सुबह तुम जब भी आना

ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना, सब के लिये “खुशियाँ” लाना, हर चेहरे पर “हँसी” सजाना, हर आँगन में फूल खिलाना. गुड मॉर्निंग।

Hindi me Good Morning Wishes - सपनो की दुनिया को

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं, सूरज को करें वेलकम तैयार हो जाएं, चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं. गुड मॉर्निंग।

“दर्पण” जब चेहरे का “दाग” दिखाता है, तब हम “दर्पण” नहीं तोड़ते, बल्कि “दाग” साफ़ करते है. उसी प्रकार, हमारी “कमी” बताने वाले पर, “क्रोध” करने के बजाय, अपनी “कमी” को दूर करना “श्रेष्ठ” है ! ऐसी ही मंगलकामनाओं के साथ, आपका दिन शुभ हो. सुप्रभात!     

इंसान की नादानी भी सचमुच बेमिसाल है, अंधेरा मन में है, और दिया मंदिर में करता है. सुप्रभात!    

क्या फर्क पड़ता है, हमारे पास कितने लाख, कितने करोड़, कितने घर, कितनी गाड़िया है, खाना तो बस दो ही रोटी है! जीना तो बस एक ही जिंदगी है, फर्क इस बात से पड़ता है, कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये, कितने लोग हमारी वजह से ख़ुशी से जीए. सुप्रभात!   

चाय की महक हमको भा रही है फूलों की खुशबू हमको जगा रही है. सुप्रभात!   

Attitude Shayari on Holi Feature Image
Happy Holi Status Download FI
Mahadev Shayari FI 1
MAhakal Status In Hindi FI
Happy Holi Wishes Radha Krishna FI
Mahadev Status In Hindi FI

हंस के जियो - Good Morning Wishes In Hindi

Hindi me Good Morning Wishes - छोटीसी जिंदगी

छोटीसी जिंदगी है, हँस के जियो. भुला के गम सारे, दिल से जियो. अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो. शुभ प्रभात!    

जब, बगैर किसी वजह के, ख़ुशी महसूस करो तो, यकीं कर लो की, कोई न कोई, कही न कही, तुम्हारे लिए, दुआ, कर रहा है. सुप्रभात!

जहाँ प्यार जताना पड़े, वहां दरअसल प्यार है ही नहीं प्यार सिर्फ एक एहसास है. जो महसूस किया जा सकता है। गुड मॉर्निंग

जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता, बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता, जब तक ना पड़े हतोड़े की मार, तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता. आपका यह दिन आनंदमय रहे! सुप्रभात!

जीवन जितना सादा होगा तनाव उतना ही आधा होगा योग करें या ना करें लेकिन जरुरत पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग जरुर करें। Good Morning।

Hindi Good Morning Wishes – सुप्रभात

Hindi me Good Morning Wishes - दो हाथ से हम

दो हाथ से हम दस लोगों, को भी नही हरा सकते परन्तु  दो हाथ जोड कर हम करोडो लोगों का दिल जीत सकते हैं। शुभ प्रभात।  

परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता। जीवन के हर कदम पर हमारी सोच, हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते है.

प्यारी सी मीठी सी नींद के बाद, रात के कुछ लम्हो के बाद, सुबह के नए सुनहरे सपनों के साथ, दुनिया मे कुछ अपनों के साथ, आपको प्यारा सा शुभ प्रभात.  

Good Morning Wishes In Hindi - Phoolon ki khushboo

फूलों की खुशबू नई उमंग ला रही है चिड़ियों की चहक मधुर गीत गा रही है !

याद करना और याद आना, दोनों अलग-अलग बातें है. याद हम उन्हें करते है, जो हमारे अपने है. और याद हम उन्हें आते है, जो हमें अपना समझते है. सुप्रभात! 

Good Morning Wishes In Hindi - शबनम की बूँदें

शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है, ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है, हो जाए आप भी उसमे शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है.     

सपनो से भरी निंदिया के बाद सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ आप युन्ही हसते रहे अपनों के साथ, Good Morning

समय की रफ्तार सबसे तेज होती हैं अगर आज न समझे तो वक्त निकलने पर समझ आएगा। Good Morning                                   

सहने वाला ही जानता है कि वो किस दर्द से गुजर रहा है, दुनिया तो सिर्फ़ उसकी झूठी हँसी देखती है..शुभ प्रभात   

सुप्रभात गुड मॉर्निंग  अगर कोई आप से उम्मीद करता है, तो ये उसकी मजबूरी नही. आपके साथ लगाव और विश्वास है।   

Good Morning Wishes In Hindi - गुड मॉर्निंग नयी सुबह

सूरज की किरणें नई सुबह लायी है मेरे चाहने वालो को सुप्रभात का मैसेज लायी है। 

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है, hr हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है, ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों न हो, निगाहों पर सुबह-सुबह “अपनों” की याद आ ही जाती है.

सूरज निकल रहा है पूरब से, दिन शुरू हुआ आपकी याद से, कहना चाहते हैं हम दिल से, आपका दिन अच्छा जाये, हमारे Good Morning से।

यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है पूछा चिड़िया से किसी ने, कैसे बनाया आशियाना? बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार तिनका -तिनका उठाना पड़ता है Good Morning।

वक्त का काम तो गुजर जाना है बुरा है तो सब्र करो अच्छा है तो शुक्र करो शुभ प्रभात।

Good Morning Wishes In Hindi With God Images

Good Morning Wishes In Hindi - इतनी ऊँचाई

इतनी ऊंचाई कभी मत देना मेरे ईश्वर, जहाँ से इंसानियत नीचे छूट जाये. !! सुप्रभात !!

Good Morning Wishes - ईश्वर कहते हैं

ईश्वर कहते है उदास न हो, मैं तेरे साथ हुँ, पलकों को बंद कर और दिल से याद कर, मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ.

Good Morning Wishes - ईश्वर के हर

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो, क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता, जो आपको अच्छा लगता है, बल्कि, ईश्वर वो देता है, जो आपके लिए अच्छा होता है.

Good Morning Wishes In Hindi With God Images

इतनी ऊंचाई कभी मत देना मेरे ईश्वर, जहाँ से इंसानियत नीचे छूट जाये. !! सुप्रभात !!

ईश्वर कहते है उदास न हो, मैं तेरे साथ हुँ, पलकों को बंद कर और दिल से याद कर, मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ.

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो, क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता, जो आपको अच्छा लगता है, बल्कि, ईश्वर वो देता है, जो आपके लिए अच्छा होता है.

God Good Morning Wishes In Hindi

ए खुदा ख्वाहिश मेरी बस इतनी सी कबूल हो जाये मेरे अपनो के जीवन में हमेशा खुशियां आये.

सुबह जल्दी उठें और आपको एक और दिन देने के लिए भगवान को धन्यवाद कहना न भूलें! Good Morning।

हर सुबह एक नयी शुरुआत है, एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा, ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि ये भगवान का उपहार है.

Positive Good Morning Suvichar In Hindi

खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं सुप्रभात।

खुश रहने का राज यही है कि जहां हो, उसे स्वीकार करो, हर लम्हे को जी भर के जियो  Good Morning।         

जिंदगी को रोज एक नया ख्वाब देता हूं मंजिल को अपनी नई आवाज देता हूं।

फिर आई है सुबह सुहानी लिखेंगे हम नयी कहानी, जो सोचा वो कर जायेंगे नहीं रुकेंगे बढ़ जायेंगे, आपको इस नयी सुबह की शुभकामनाएं. सुप्रभात।    

मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!! Good Morning।

Positive Good Morning Suvichar In Hindi - Avsar

हर सुबह एक नया आशीर्वाद है, दूसरा मौका जो जीवन आपको देता है क्योंकि आप इसके लायक हैं।

हर सुबह हमको यह एहसास कराती है कि एक नया अवसर हमारी प्रतीक्षा कर रहा है. !! सुप्रभात।

हर सुबह हमारे पास दो चुनाव होते है, पहला अपने सपनों के साथ सोते रहिये, दूसरा उठिए और उन सपनों के पीछे भागिए अब चुनाव आपको करना है। Good Morning।

कभी किसी पँछी को देख उड़ने की चाह हो, तो इतना याद रखना कि अगर उसके पास पंख है तो, आपके पास भी हर रोज एक नईसुबह है।  शुभ प्रभात।

तू खुद की खोज में निकल तू किस लिए हताश है तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है मन खुश है तो, एक बूँद भी बरसात है. दुखी मन के आगे, समंदर की क्या औकात है. 

Good Morning Suvichar - Good Morning Wishes In Hindi

इंसान को कभी भी बड़े दिखावे नही करने चाहिए यही इंसान को कर्जदार बना देते है।

इंसानियत को दिल में रखो दिमाग में नही क्योंकि दिमाग कभी भी सही फैसले नही करता।

उच्च शिक्षा का कोई मतलब नही यदि उसका प्रयोग आप अपनी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए नही करते है।

उस ज्ञान का कोई अर्थ नही जिसे आप अपने काम और लक्ष्य को पाने में उपयोग नही करते।

घर में प्यार न हो तो घर में लाई गई महंगी से महंगी वस्तुओं की कीमत भी जीरो हो जाती है।

Good Morning Suvichar In Hindi

जिंदगी तब बेहतर होती है, जब हम खुश होते है. लेकिन यकीं करो, जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है, जब हमारी वजह से, सब खुश होते है. शुभ प्रभात!

प्यार की डोर सजाये रखो, दिल को दिल से मिलाये रखो, क्या लेकर जाना है साथ में, इस दुनिया से, मीठे बोल कर रिश्तो को, बनाए रखो. सुप्रभात!

संतोष ही सबसे बड़ा धन है जिसके पास संतोष है.. वह स्वस्थ है, सुखी है औरवही सबसे बड़ा धनवान है  Good Morning।

समय के हर सेकेंड को जियें। यह वो पल है जो कभी दोबारा लौटकर नहीं आएगा.

हमारी जिंदगी में बहुत से नए व्यक्ति आते है और जीवन जीने का अनमोल ज्ञान दे जाते है. गुड मॉर्निंग।

Good Morning Suvichar In Hindi - Hanste Rahiye

हँसता हुआ मन और हँसता हुआ चेहरा, यही जीवन की सच्ची सम्पति है, हमेशा हँसते रहे और मुस्कुराहते रहे । good morning.

खो देता है जो वक्त को, वह जिंदगी भर पछताता है, क्योंकि गुजरा हुआ वक्त, कभी लौटकर नहीं आता है।    

अगर किसी परिस्थिति के लिए, हमारे पास सही शब्द नहीं हैं, तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये, शब्द उलझा सकते हैं, पर मुस्कुराहट हमेशा काम कर जाती है।  Good Morning.

गुड मॉर्निंग, Good Morning Hindi - Shayari

सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,

इन आखों मे बसी आपकी तस्वीर तो देखो,

हमने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग किया है,

एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो. 

दिल से गुड मॉर्निंग.

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,

किसी अपने से बात होतो खास होती है,

हंस के प्यार से अपनो को,

गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है. 

ख़ुशी उनको नहीं मिलती,

जो अपनी शर्तो पे जिंदगी जिया करते है!

ख़ुशी उनको मिलती है,

जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,

अपनी शर्ते बदल लिया करते है.

गुड मॉर्निंग

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,

सामना ना हो कभी तनहाइयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराईयों से।

गुड मॉर्निंग

हर दिन नई सुबह का नया नजारा,

ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा,

जल्दी से उठ जाओ,

खुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा।

प्यार भरी गुड मॉर्निंग

गुड मॉर्निंग, Good Morning Wishes In Hindi - Subah Ka Paigam

सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,

दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,

पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,

यही होता है जब कोई अपना

आपको दिल से याद करता है!

दिल से गुड मॉर्निंग.

आज प्यारी सुबह मुझे बोली,

उठ देख क्या नजारा है,

मैने कहा: रुक पहले उसे msg. भेज दू,

जो इस सुबह से भी प्यारा है,

गुड मॉर्निंग माई लव।

ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना

सब के लिये खुशियाँ लाना

हर चेहरे पर हँसी सजाना

हर आँगन में फूल खिलाना।

गुड मॉर्निंग.

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,

फूल खिलने का वक़्त हो गया,

मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,

सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया।

दिल से गुड मॉर्निंग मेरे दोस्त।

Funny Good Morning Wishes In Hindi

सुरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको, दूसरी किरण प्यारी सी हँसी दे आपको, तिसरी किरण अच्छा स्वस्थ और तरक्की दे आपको, अब और बस नही तो गरमी लगेगी आपको.

मेरी चाय आज फिर से ज्यादा मीठी हो गयी, कितनी बार कहा है कि बार बार याद न आया करो. गुड मॉर्निंग.

पलट दूंगा सारी दुनिया को ऐ खुदा, बस मुझको रजाई से निकलने की हिम्मत दे दे. गुड मॉर्निंग.

इश्क करो, वफ़ा करो फिर भी वो अगर भाव खाए तो उसको जिंदगी से दफा करो गुड मॉर्निंग dear.

नमस्कार ये हमारी गुड मॉर्निंग सेवा है जहां हम आलसी लोगों को जगाते हैं और फिर गुड मॉर्निंग बोलकर कर खुद सो जाते हैं।

खुश रहा करो दोस्तों क्या पता कब प्यार हो जाये गुड मॉर्निंग.

Conclusion - Good Morning Wishes In Hindi

दोस्तों गुड मॉर्निंग विश करना एक बहोत ही सरल और प्रभावी तरीका है जिससे आप अपने चाहने वालों के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त कर सकते हैं। आपके दोस्तों और परिवार वालों को महसूस होता है की आप उनके साथ हैं। उनको उनकी importance का अहसास होता है। गुड मॉर्निंग विश करने का एक छोटा सा प्रयास आपके सम्बन्धों में मज़बूती ला सकता है।

Scroll to Top