Zindagizindabaad

131 Plus Mahashivratri Special Mahadev Shayari, Mahakal Shayari.

Mahadev Shayari

मिलावट है भोलेनाथ,
तेरे इश्क में इत्र और नशे की,
तभी तो मैं थोडा,
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ.

Mahadev Shayari Image

Mahadev Shayari – ॐ नम: शिवाय

ॐ नम: शिवाय ॐ नम: शिवाय रटता जा,
जय भोले जय भोले रटता जा,
शिव शंकर शिव शंकर रटता जा,
महाकाल का नाम रटता जा .

अद्भुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही मेरे दिल में समाया.

एक पुष्प,
एक बेलपत्र,
एक लोटा जल की धार,
भोला कर दे सबका उद्धार.

कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते,
भूतकाल को अभी भूल मत वर्तमान अभी बाकी है,
ये तो महाकाल की एक लहर है,
अभी तो तूफ़ान आना बाकी है.

गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा,
जब गूंजे महादेव का नारा.

जय शिव शंकर भोले भंडारी
सदा रहे हम पर बलिहारी.

ठंड ऊनको लगैगी जिनके करमो में दाग है,
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया,
हमारे तो मूंह में भी आग है.

Mahakal Shayari

प्रेम से भावों से ओ महादेव तोल देंगे हम,

तेरे स्वागत में दरवाजा ये दिल का खोल देंगे हम.

भक्तो को मान दे शिव है ऐसे दानी,

लोभ भय मोह से परे ऐसे है औघड़ दानी.

महादेव की कृपा से आप सब दोस्तों को ज़िंदगी में प्यार मिले,
आप सभी को सावन शिवरात्रि की बहुत- बहुत शुभकामनाएं.

लेकर देखो दिल से एक बार महाकाल का नाम,
पल में किश्मत ना बदल जाए तो कहना.

शमशान की राख देख मन में एक ख्याल आया,
सिर्फ राख होने के लिए हर इंसान
ज़िन्दजी में कितनी बार जलता है.

शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले.

सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल.

Mahashivratri Shayari

हे देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ,
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी,
वरना मेरी कोई औकात नही.

ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत,
जय शिव शंकर.

अपन की तो बस इतनी सी कहानी है,
बालक है हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है.

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी हैं वहाँ तेरी भी कोई औकात नही.

कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने,
महाकाल है उनका नाम है.

गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल.

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं.

तन की जाने,
मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी.

Mahadev Shayari In Hindi

ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
भगवान शिव के भक्त हैं हम,
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं.

बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा,
दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे,
जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को.

भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.

महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें,
जो कभी किसी ने नही पाया.

शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव है मेरे आराध्य,
और मैं शिव का दास.

Mahadev Ki Shayari

शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले,
महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफ़लता मिले.

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल.

हे भगवान शिव जीवन के सारे उत्तम,
और अच्छे कार्य आपकी कृपा से ही,
कर पाता हूँ जब मैं सोचता हूँ कि यह,
मैं किया है तो वो मेरा अहंकार बोलता है,
प्रभु अपनी कृपा बनायें रखिये ताकि,
मैं खुद को अहंकार से दूर रखकर,
मानव कल्याण का कार्य कर सकूँ.

ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत.

Mahakal Attitude Shayari

अपने चरणों का दास बनालो प्रभु न करना कभी खुद से दूर,
जीवन आपकी सेवा में कट जाए बस ऐसा हो जरूर ऐसा हो जरूर .

कर से कर को जोड़कर,
शिव को करूँ प्रणाम,
हर पल शिव का ध्यान धर,
सफ़ल हुए सब काम,
शुभ शिवरात्रि .

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया तब-तब महादेव को खबर हो गई.

जख्म भी भर जायेगे,
चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को,
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ,
मेरे महादेव नजर आयेगे.

जिन्हें ना हार का फिक्र ना ही करते जीत का जिक्र
ना सम्मान का मोह और ना ही अपमान का भय
वो है सब से अलग देवो के देव महादेव. हर हर महादेव.

Mahadev Hindi Shayari

तू चाहे तो पर्वत को मिट्टी में मिलते देर नहीं
पत्थर पर भी तू दूब उगा दे इसमें कोई फेर नही.

ना गिन के दिया ना तौल के दिया,
भगवान शिव ने सबको दिल खोल के दिया.

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है,
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा,
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है.

भगवान शिव के चरणों में जिसकी होती है आस्था,
वो जीवन के हर मुश्किल में निकाल लेता है रास्ता.

माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता हैं.

Mahakal Ki Shayari

लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें,
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती,
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ,
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती.

शिव का ध्यान करों दिन रात,
शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते,
सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते,
शिवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएँ.

शिव की शक्ति से,
शिव की भक्ति से,
खुशियों की बहार मिले,
महादेव की कृपा से,
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले.

हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर है जब साथ है अपने त्रिशुल वाला.

हे शिव शंभू,
चाह नहीं मेरी कि पूरा पथ जान सकूं,
दे प्रकाश इतना कि अगला हर कदम पहचान सकूं.

Pagal सा baccha हूँपर Díl से सच्चा हूँ
Thoda सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही deewana हूँ.

Mahakal Shayari 2 Line

आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो.

करता हैं दया तू पल में तू कैसा दयालू हैं
जरा दरश दिखा मुझे बाबा तू बड़ा कृपालू हैं.

कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल,
मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना.

जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं,
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं.

जिसका हमें ज्ञान है,
वही तो अज्ञान है,
जो कण-कण में विद्यमान है,
उससे हर इंसान अनजान है.

Mahakal Shayari Attitude

तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये
क्योंकि मेरे भोलेनाथ मैं तेरा लाल हूँ.

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ.

बस एक फूल,
और एक बेलपत्र,
एक लोटा हो जल की धार,
इतने में ही भोलेनाथ कर दें,
हम सबका उद्धार,

भगवान शिव के चरणों में जो झुक जाते है,
वही इस जीवन का सारा सुख पाते है.

मिलावट है भोलेनाथ,
तेरे इश्क में इत्र और नशे की,
तभी तो मैं थोडा,
महका हुआ और थोडा बहका हुआ हूँ.

Mahadev Shayari Hindi

लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पूजारी से
हम दुआ लेकर आ गये बाहर बैठे भिखारी से.

शिव की कृपा रहे सब परआए न दुख और पीड़ा
महा शिवरात्रि पर पुण्य स्नान कर लो दूर हो जायेंगी
आपके जीवन की पीड़ा.

शिव जी की पूजा करूं,
शिव जी को मनाऊं रे,
शिव जी रोम-रोम में बसे है,
दुनिया को कैसे बताऊं रे.

हँसी के नगमे गाते रहो वक्त निकालकर मुस्कराते रहो
जिन्दगी कब देती हैं मौका बार-बार मौका ढुढों
और खिलखिलाते रहो.

Mahadev Shayari In English

Shiv ki bani rahe aap par chaya,
Palat de jo aapki kismat ki kaaya,
Mile aapko vo sab apni Zindagi me,
Jo kabhi kisi ne bhi na Paaya,
Bam Bam Bhole.

आओ दूध फूल चन्दन बेल पत्र चढ़ाएं.
आओ भगवान शिव को नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.

Mahadev Love Shayari

करनी हैं महाकाल से गुजारिश
आपकी भक्ति के बिना कोई बन्दगी ना मिले
हर जन्म मे मिले आप जैसा गुरू
या फिर ये जिन्दगी ना मिले.

क्या करु मैं ‪‎अमीर बन करमेरा ‪‎महादेव तो ‪‎फकीरोँ का दिवाना है.

जटाओं में भगीरथी का है प्रवाह अनवरत,
गले में लम्बे-लम्बे सर्प शोभते है हार से,
डमड डमड डमड डमड डमरू नाद है गूँजता,
नृत्य तांडवी बहे है शिव के तार तार से,

जिसकी लागी रे लगन भगवान में उसका दिया जलेगा तुफान में.

तैरते तैरते डूब गए जिन्हे खुद पर गुमान था,
और वो डूबते-डूबते भी तैर गए,
जिन पर महाकाल मेहरबान था.

Shayari Mahadev

नाजुक नही बड़ा ही सख्त हूँ मैं,
क्या तुझे पता है शिव का भक्त हूँ मैं.

बस शौक बन गया है महादेव तेरी यादो को बयान करना.

भूलेंगें वो भुलाना जिनका काम है
मेरी तो महाकाल के बिना गुजरती नही शाम है
कैसे भूलूँ मैं महाकाल को
जो मेरी जिदगी का दुसरा नाम हैं.

मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा,
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ.

वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते हैं.

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है.

Mahadev Attitude Shayari

शिव सत्य है शिव अनंत है शिव अनादि है,
शिव भगवंत है शिव ओंकार है,
शिव ब्रह्म हैं शिव शक्ति है शिव भक्ति है.

हम महादेव के दीवाने है,
तान के सीना चलते है,
ये महादेव का जंगल है,
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है.

Mahadev Shayari In English

Shiv Satya Hai Shiv Anant Hai,
Shiv Anadi Hai Shiv Bhagwant Hai,
Shiv Omkar Hai Shv Bramh Hai,
Shiv Shakti Hai Shiv Bhakti Hai,
Aao Bhagwan Shiv Ka Naman Kare,
Unka Aashirwad Hamesha Hum Par Rahe,
Har Har Mahadev.

आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग,
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
आपकी जिंदगी में भर जाए नई उमंग.

करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफ़िल मेरी रूह वहाँ मिलेगी.

क्या पता मौत का कब पैगाम आ जाएँ
जिन्दगी की आखिरी शाम आ जाएँ
मैं तो तलाश करता हूँ किसी मौके का महादेव
कि मेरी जिन्दगी भी किसी के काम आ जाएँ.

Mahashivratri Shayari

जन्म से परे और मोह माया से दूर
कोई भी शत्रु कभी कर न पाए जिसे मजबूर
भक्तो पे सदा कृपा करे भक्त भी करे जिन पे गुरुर
ऐसे है एक परम शिव भोले भंडारी बाबा मशहूर.

जिसने भगवान शिव को जान लिया,
उसने जीवन का मूल पहचान लिया.

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए महाकाल के नशे मे चूर रहता हू मैं.

निराश नहीं करते बस एक बार
सच्चे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो,
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी .

बहुत ही गहरी सोच में होंगे महादेव कलयुगी इंसान को देखकर कि
विषपान तो मैंने किया था पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये.

Mahashivratri Shayari In Hindi

भोले आयें आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख,
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख.

मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ,
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ,
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल.

विश पीने का आदि मेरा भोला है,
नागों की माला और बाघों का चोला है,
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है,
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है.

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं,
जो भी जाता हैं भोले के द्वार,
कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं.

शिव ही है शक्ति शिव ही है पूजा,
भगवान शिव से बड़ा ना कोई दूजा.

हम वो भोले के भक्त है जो श्मशान मे खेला करते है,
जो हमसे खेले उन्हें हम खिलाया करते है.

Mahadev Shayari

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का.

इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी.

कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
शिव से बड़ा न कोय.

ख़ुद को भगवान शिव से जोड़ दो,
बाकि सब उन्हीं पर छोड़ दो.

जब तुझसे न सुलझें,
तेरे उलझे हुए धंधे,
भगवान के इन्साफ पर,
सब छोड़ दे बन्दे,
ख़ुद ही तेरी मुश्किल को,
वो आसान करेंगें,
जो तू नहीं कर पाया,
वो भगवान शिव करेंगें.

Mahakal Shayari

जैसे तिल मेँ तेल है ज्योँ चकमक मेँ आग
तेरा शंभू तुझ में है तू जाग सके तो जाग.

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
मैं तो ‘भगवान शिव’ की भक्ति में चूर रहता हूँ.

नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई LONDON से कम नही
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही.

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया,
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही,
जो कभी किसी ने ना पाया.

भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आज है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.

Mahadev Shayari

मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं,
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है.

विश्व का कण कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल थल और अम्बर से फिर,
बम बम भोले की जय जयकार उठे.

शिव की बनी रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.

शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने
जब देखा उसने “महाकाल” के दीवाने आए हैं.

हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त
बस जिस महफिल में महाकाल की आवाज गूंज रही हो
वहा चले आना हम मिल जायेंगे.

Mahakal Shayari

अगर खुद को भगवान शिव का भक्त,
मानते हो तो इस जीवन के सारे जहर,
स्वयं पीना और अमृत पूरी दुनिया में,
बाँट देना अगर जीवन में कोई कष्ट आयें,
तो खुद को भगवान शिव को सौप दें.

इतिहास और महत्त्व जानना चाहते है तो आप देख सकते है,
जिसमे आपको सही विद्वानों द्वारा बताया गया मुहूर्त और इतिहास है.

काल का भी उस पर क्या आघात होजिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो.

खुल चुका हैं नेत्र तीसरा शिव शंभू त्रिकाल का
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त हो महाकाल का.

जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महादेव की अवाज आती है,
रूक मैँ आता हूँ.

जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे.

दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता हैं,
लेकिन दुनिया के मालिक ‘भगवान शिव’ पर,
किया भरोसा कभी नहीं टूटता हैं.

नौकर रख ले महाकाल तू हमको भी एक बार
बस इतनी तनख्वाह दे देना मेरा सुखी रहे परिवार.

Mahakal Shayari In Hindi

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्यौहार है.

भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको,
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.

यह दुनिया है भोले तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम तो हैं तेरे चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.

वो नीलकंठ जो गले में ही गरल को रोक ले,
वो आदि योगी जिनके योग पर टिकी समष्टि है,
पिनाकी नाम का धनुष भुजाओ में जो धारते,
वही तो है जिनकी साधना में लीं सृष्टि है,

शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है.

Mahadev Shayari In Hindi

सबसे बड़ा तेरा दरबार है तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव तू ही हमारी सरकार है.

हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत,
कंकर-कंकर में शंकर हैं.

अगर दिल में है शिव-भक्ति,
तो रोम-रोम में भर जाता है शिव-शक्ति,
हैप्पी महा शिवरात्रि.

उसने ही जगत बनाया है कण-कण में वहीं समाया है
दुःख भी सुख-सा बीतेगा सर पे जब शिव का साया है
हर हर महादेव.

काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम.

खुशबु आ रही है कहीँ से गांजे और भांग की शायद
खिड़की खुली रह गयी हैमेरे महांकाल’ के दरबार की.

जय शिव ओंकारा महा शिवरात्रि का पर्व है
पावनप्रभु के चरणों में शीश नवाए.

जो महाकाल को दिल देता है महाकाल उसे दिल से देता है.

Mahadev Shayari Hindi Mein

देवों के देव वो महादेव,
वो नीलकंठ वो त्रिपुरारी,
वो हैं ही इतने महान,
राम भी पूजे उनका नाम,
शिव हैं भक्तों की जान.

पी के भांग जमा लो रंग,
जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग.

भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर,
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.

भोले शंकर का आशीर्वाद मिले,
उनकी दया का प्रसाद मिले,
आप पायें जीवन में सफलता,
आपको भोले शंकर का वरदान मिले.

युग-युग से युग बीत गए बीत जाएंगे
महादेव ही तुम्हारे हमेशा काम आएंगे.

वो ही अमर है और प्रत्येक मृत्यु में वो ही मरते भी है
महापर्वत है वो और सृक्ष्म तृण भी वही है
बंधन है वो और मुक्ति भी वहीं है.

Ye Bhi Padhein – Happy Holi Wishes, Messages And Greetings.

Zindagizindabaad.com Opinion – Mahadev Shayari In Hindi

शिव की महिमा अपरं पार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार.

समय भी जिनका दास है जो समय से हो परे
जिनकी प्रभुता में है ये जग सारा
जिनकी कृपा से ये संसार भरे.

हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव,
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे,
हर हर महादेव.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top