Zindagizindabaad

2 Line Love Shayari In Hindi – लव शायरी Images 2023.

Topic wise 2 Line Love Shayari In Hindi

Friends अगर आप 2 Line Love Shayari In Hindi की तलाश कर रहे हैं, कुछ बेहतरीन Love Shayari पढ़कर आनंद लेना चाहते हैं या दोस्तों के साथ Love Shayari Images share करना चाहते हैं तो आप बिलकुल  सही जगह पर हैं।

इस पोस्ट में हमने कुछ बेहतरीन लव शायरियां mood, message, मौक़े और मतलब के अनुसार अलग अलग divide करके प्रस्तुत की हैं।

Topic wise 2 Line Love Shayari In Hindi

2 Line Love Shayari In Hindi for आरज़ू

2 Line Love Shayari In Hindi - Tera Jannat Mein

तेरा जन्नत में साथ माँगा है ये दुनिया तो महज़ फ़ानी है।

2 Line Love Shayari In Hindi - Jo Main Din Ko

जो मैं दिन को भी कहूं रात वो इकरार करे
मुझे हसरत है कोई यूँ भी मुझे प्यार करे।

2 Line Love Shayari In Hindi - MArte to lakhon

मरते तो लाखों होंगे तुम पर हम तो बस तुम्हारे साथ जीना चाहते हैं।

कुछ लम्हे और उसका साथ चाहता था
आँखों में थमी वो बरसात चाहता था
जानता हूँ बहुत चाहती थी वो मगर
उसकी जुबान से एक दफा इजहार चाहता था।

2 Line Love Shayari In Hindi With Attitude

Love Shayari In Hindi With Attitude - Ham Itne Khoobsurat

हम इतने खूबसूरत नहीं है जानेमन मगर हाँ
आंख भर देख लें उसे उलझन में डाल देते हैं।

Love Shayari In Hindi With Attitude - Meri Zindagi Mein

मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से हैं
आधी तुझे सताने से हैं, आधी तुझे मानाने से हैं।

Love Shayari In Hindi With Attitude - Badshah The

बादशाह थे हम अपनी मिजाज ए मस्ती के
इश्क़ ने तेरे दीदार का फ़क़ीर बना दिया।

Love Shayari In Hindi With Attitude - Lahron Se lada

लहरों से लड़ा करती हूँ दरिया में उतर कर
साहिल पे खड़े होकर मैं साजिश नहीं करती।

कोई पूछे तो कह देना इश्क़ की रात है आज।

हिंदी में English Love शायरी।

Dil वाली Love Shayari In Hindi

दिल की बाज़ी हार के, दिल को लेना जीत
तबला खाए चोट पर, मन जीते संगीत।

नज़रों से देखो तो आबाद हम हैं
दिल से देखो तो बर्बाद हम हैं
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया
फिर कैसे कह दें आज़ाद हम हैं।

कुछ सिमटी हुई छोटी सी दुनिया है मेरी
इस दिल की गहरियों में आपको ले जाऊं कैसे

सुनो मैंने तुम्हें सिर्फ अपना दिल ही नहीं दिया
इस दिल में चलती हर साँस तुम्हारे नाम की है।

इजहार-ए-इश्क़ करूँ या पूछ लूँ तबियत उनकी
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top