Mood wise 2 Line Love Shayari In Hindi.
Doston प्यार में हम हर तरह का अनुभव करते हैं, कभी हम असीम सुख का अहसास करते हैं तो कभी दर्द से टूट जाते हैं। कभी हम प्यार के लिए स्वार्थी हो जाते हैं तो कभी अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं। ऐसी ही अलग अलग भावनाओं से सरबोर 2 Line Love Shayari In Hindi प्रस्तुत है।
प्यार में ग़म वाली 2 Line Love Shayari
जाने किस गम को छुपाने की तमन्ना है उसे
आज हर बात पर हँसते हुए देखा उसको।
अब किसी ग़ैर का क़ब्ज़ा है उनकी बाँहों पर
यानी बेघर हैं हम अपना मकान होते हुए।
मेरे कमरे में तेरे ख्वाहिशों के बयान अब भी मिलते हैं
तेरी तस्वीर पे मेरे उंगलियों के निशान अब भी मिलते हैं।
शायद वो अपना वजूद छोड़ गया है मेरी हस्ती में
यूँ सोते-सोते जाग जाना मेरी आदत पहले कभी न थी।
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िन्दगी कहीं तो होनी चाहिए।
हम बेकसूर लोग भी दिलचस्प हैं
बड़े शर्मिंदा भी हो लेते है, कोई खता किए बगैर।
इश्क़ वाली Love Shayari In Hindi
इश्क़ ही इश्क़ है जहाँ देखो सारे आलम में भर रहा है इश्क़ ।
वो जो महफ़िलों के मुर्शिद थे
आज तेरे इश्क़ के मुरीद कहलाये।
इश्क़ में भी कोई अंजाम हुआ करता है
इश्क़ में याद है आग़ाज़ ही आग़ाज़ मुझे।
ज़मीन से आसमान तक इश्क़ का ही बोल बाला है
इश्क़ के करने का लेकिन सभी का ढंग निराला है।
सुनो मुझे इश्क़ हुआ है दूर रहना तुम हमसे
सुना है ये मर्ज छूने से बढ़ जाता है।
इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है,
आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते हैं।
प्यार में समर्पण वाली Love Shayari
सुना है बहुत शौक़ है आपको हुक्मरानी का
ये दिल सल्तनत है आपकी बस राज़ कीजिये।
सिर्फ एक बार आओ मेरे दिल में अपनी मोहब्बत देखने
फिर लौटने का इरादा हम तुमपे छोड़ेंगे।
चलो मुस्कान की वजह ढूढ़ते है
तुम हमे ढूंढो हम तुम ढुंढते है।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते।
प्यार में दुआ वाली Love Shayari
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है।
तू है मेरी मन चाही दुआ और कुछ न माँगू एक तेरे सिवा।
मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है
मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है
ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।
तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे माँगा
जैसे हर अमावस में चांद माँगा
रूठ गया वो खुदा भी हमसे
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको माँगा।
कल तेरी तस्वीर मुकम्मल की मैंने
फ़ौरन उस पर तितली आ कर बैठ गई।