Zindagizindabaad

2 Line Love Shayari In Hindi – लव शायरी Images 2023.

2 Line Love Shayari About truth of love and life

Shayari अपनी बात कहने का एक सशक्त माध्यम है। कहने वाले बहोत काम शब्दों में बहोत गहरी बात कह जाते हैं। कई बार ये माँ को झकझोर देती हैं, सोचने पर मजबूर करती हैं, हमारा मार्गदर्शन करती हैं और अगर सही तरीक़े से समझा जाए तो हमारे जीवन को दिशा भी देती हैं।

प्यार की सच्चाई के बारे में 2 Line Love Shayari in Hindi

गुजरना पड़ता है ज़िंदगी को कई मानसूनो से
फक़त एक बारिश से ज़मीं की तपिश नहीं जाती।

दो पल की मोहब्बत जिंदगी भर की खुशी ले जाती है
और तोहफ़े में दे जाती है दुख, तड़प और टूटा विश्वास।

आंसू बहा बहा के होते नहीं हैं कम
कितनी अमीर होती हैं आँखें गरीब की।

बहारें जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते हैं
इश्क जवां होता है और दो दिल मिलते जाते हैं।

जिंदगी खराब तब होती है जब
दिमाग वालों को दिल में जगह दी जाती है।

देख नहीं पाता अब भी मुझे किसी और के साथ
और कहता है मुझसे नफ़रत करता है।

भरोसा, दुआ, वफ़ा, ख्वाब, मोहब्बत,
कितने नामों में सिमटे हो, सिर्फ एक तुम।

क्यों डर से बंद करते हो आंखें
यक़ीन करो कोई चूमने से नहीं मरता।

कोई कितना भी खूबसूरत हो आप जैसा तो हो ही नहीं सकता

तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है
तू ही सादगी तू ही मुस्कान है
जी चाहता है बस यही कहता रहूँ
तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।

जिसने तुम्हें चाहा नहीं उस शख्स को मैं मिल रही हूँ ये इंसाफ़ थोड़े है।

ये ना पूछो कि क्या हो तुम
सांस रोक कर जी जाए, ऐसी ज़िन्दगी हो तुम।

सच्चे प्यार के बारे में Hindi में 2 Line Love Shayari

प्यार हृदय का मूल है, हो सकता ना शूल
शूल बना वो प्यार क्या, मात्र मनुज की भूल।

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।

मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है
जहाँ बैठ कर एक बार तुम्हें सोच लेता हूँ।

आँखें तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है,
सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है।

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते सनम
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना।

सांसे थम गयी उन्हें करीब पाकर
शिकायतें तो बहुत थी लेकिन मोहब्बत ज्यादा थी।

सीख वाली 2 Line Love Shayari

प्रेम बड़ो के लिए हो, आप बराबर प्यार
छोटों से कर स्नेह तू, स्वर्ग लगे संसार।

अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।

प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना
सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है।

फ़र्ज़ करो तुम मेरे हो और फ़र्ज़ कभी छोड़े नहीं जाते।

ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो
ज़िन्दगी में अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो
ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं
ज़िन्दगी में रिश्तों को निभाना सीखो।

मौत मिले जो शान की, गले लगा कर चूम
लाज भरा जीवन मिले, लिए कभी ना घूम।

सवाल वाली 2 Line Love Shayari in Hindi

वो तो खुशबू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसला फूल का है फूल किधर जाएगा।

इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये
इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये
हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं
इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये।

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।

न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ
न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ
तू कभी मेरे सामने तो आया नही
फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top