ज़िद, वफ़ा और प्यार के लिए 2 Line Love Shayari in हिंदी
हम इतने खूबसूरत नहीं है जानेमन मगर हाँ
आंख भर देख लें उसे उलझन में डाल देते हैं।
साख बनो पर प्रेम की, याद रहो दिन रैन
जैसे बाती तेल की, ज्योति बसे मन नैन।
मेरे घर की दर-ओ-दीवार पर अब आइना नहीं
तेरी आँखों में ही खुद को पा लिया मैंने।
मैं जप्त कर लूँ सारी थकावटें तेरी
तू एक बार मेरी बाजुओं में आ तो सही।
कितना प्यार करते हैं तुमसे हमें कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिन रहना नहीं आता।
अधूरी बात है लेकिन मेरा कहना जरूरी है
मेरी सांस चलने तक, तेरा होना ज़रूरी है।
वफ़ा वाली Love Shayari
तुम मुझे एक मौका तो दो ऐतबार बनाने का
थक जाओगे मेरी वफाओं के साथ चलते चलते।
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।
सांस के साथ ही जंज़ीर-ए-वफ़ा टूटती है
तू नहीं जानता गैरो की बांहो में सिमटने वाले।
ज़िद वाली Love Shayari
हमको मंजूर है क़यामत है वो जो कह दे अगर तुम्हारी हूँ।
जो आँख भी मिलने की इजाज़त नहीं देता
दिल उसको नज़रों में बसने पे तुला है।
एक सपने की तरह सजा कर रखूँ
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूँ
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूँ।
समेट लीजिए इक बार खुलकर बाहों में।
मै उस उम्र मै भी तुम्हारे कानो मै झमुके बांध दूंगा
जिस उम्र मै मेरे हाथ काँप रहे होंगे।
दिल चाहता है होठों पर होठ रखकर सो जाऊं
की नवंबर की रात है कहीं तुम्हे ठंड ना लगने लगे।
तुझ पर आकर खत्म हो गई सरहदें प्यार की
इसलिये अब शायद किसी और पे प्यार आता नहीं
तुम्हारी याद और सर्दियों का ये मौसम
लोग ठिठुरते होंगे पर मैं तो सुलगता रहता हूं।
- Ye Bhi Padhein – Happy Sunday Wishes and Blessings For You Loved Ones
Conclusion
दोस्तों कई बार चाह कर भी अपने मन की बात नहीं कह पाते हैं, क्योंकि हमें अपनी बात कहने के लिए सही शब्द नहीं मिलते हैं। 2 Line Love Shayari In Hindi के इस संग्रह के ज़रिए हमने यही कोशिश की है कि कम से कम शब्दों में अपनी बात प्रभावशाली तरीक़े से कैसे दूसरों तक पहुँचायी जाए। उम्मीद है आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा। ऐसे ही बेहतरीन collections के लिए आप नीचे दी हुई links पर जाकर उनका भी लाभ ले सकते हैं।