Zindagizindabaad

26 January Ke Liye Shayari. गणतंत्र दिवस पर शायरी।

26 January Ke Liye Shayari – दोस्तों, अगर आप अपने भारत देश के गौरव पूर्ण दिवस यानि गणतंत्र दिवस, जिसे हम Republic Day भी कहते हैँ, की शुभकामनायें देने के messages और images ढूंढ रहे हैँ तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैँ। इस पोस्ट में हमने “Desh Bhakti Shayari 26 January Ke Liye Shayari” का एक बेहतरीन कलेक्शन प्रस्तुत किया है।

Republic Day Shayari” के साथ साथ “Happy Republic Day Wishes” “Republic Day Images” और “Republic Day Quotes” भी आप इस पोस्ट में देख सकते हैँ.

Friends, 26 जनवरी भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, और इसे हम गणतंत्र दिवस भी कहते हैँ। 26 जनवरी के ही दिन सन 1950 में हमारे देश ने अपने संविधान को अपनाया था।

गणतंत्र दिवस मनाने का मतलब है कि लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था है, और हम देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्वीकार करते हैं। यह न्याय, स्वतंत्रता, समानता और एकता जैसे मूल्यों को समझने और उन पर अमल करने का समय है।

ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी गतिविधियां लोगों को एक साथ लाती हैं। इस दिन एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर हम एक विविधतापूर्ण राष्ट्र का एक जिम्मेदार नागरिक होने के गौरव महसूस करते हैं.

गणतंत्र दिवस का उत्सव हमें अपने देश की विरासत और लोकतांत्रिक सिद्धांतों को समझने का एक सुनहरा अवसर देता है।

26 January Ke Liye Shayari

26 January Ke Liye Shayari

चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमे बह कर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर लें।

आज़ादी की कभी शाम न होने देगें,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देगें,
बची है जो एक बूँद भी लहू की जिस्म में,
भारत माँ का आँचल नीलाम न होने देगें।

तीन रंग का नही वस्त्र,  ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है, यही है गंगा, 
यही हैं हिमालय,  यही हिन्द की जान है,
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है।

Happy Republic Day

Happy Republic Day

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना ही बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे बस एक छोटी सी बात का अभिमान है,
मैं हिंदुस्तान का हूं, और
हिंदुस्तान मेरा है।

भारत के गणतंत्र का,  सारे जग में मान,
सदियों से खिल रही,  इसकी अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास,
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

मिली है जब यह आज़ादी दाग गुलामी का धोया है
जान लूटा कर, दीप जलाए है
न जाने कितने दीप भुझा कर मिली है जब यह आज़ादी
आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से बचाकर।

याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, 
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है,
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।

Desh Bhakti Shayari 26 January

Desh Bhakti Shayari 26 January

मुझे ना यह तन चाहिए, 
ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं  बस इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है।

जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,
कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी,
हमारा वतन तो लाखों में एक है,
आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।

Republic Day Images

Republic Day Images

इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।

एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान
मैं मुस्लिम हूँ,  तू हिंदू है,  हैं दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ,  तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान

Gnatantra Divas 26 January Ke Liye Shayari

26 January Ke Liye Shayari

दाग गुलामी का धोया है,
जान लुटा कर दीप जलाए हैँ,
मिली है ये आजादी न जाने
कितने दीप बुझा कर,
इस आज़ादी को रखना होगा
हर दुश्मन से आज बचाकर।

न भूलेगा देश कभी वह नजारा,
जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला,
उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी,
चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन।

मुझे ना तन चाहिए,  ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं,  इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।

Republic Day Picture

भारत के गणतंत्र का,  सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही,  उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसपे है अभिमान

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है,
किसी गजरे की खुश्बू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ए भारत माँ,
मैं अपनी मा की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ

न सिर्फ जश्न मनाना, न सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, उन यादों को न भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके, लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं, ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

Desh Bhakti Shayari 26 January 2024

फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।

भारत हमको जान से प्यारा है,
सबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा है,
सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है,
इसकी रक्षा में जीवन कुर्बान है,
याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
भारत हमको जान से प्यारा हैयह प्यारा गणतंत्र हमारा है

ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
इस तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।

Republic Day Quotes

वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये,
मां के कुर्बान लालों की निशानी हैं ये,
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना,
देश है कीमती, उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना।

गणतंत्र दिवस पर  मैं नहीं कहता मन्दिर जाओ,
मैं नहीं कहता मस्जिद जाओ,
पर सब धर्मो का मान रखो, सबसे पहले वतन है यारों,
बस गणतंत्र का सम्मान रखो।

उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई,
हिन्द महासागर की लहरों में जबतक तरुणाई,
वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे,
भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई।

26 January Ke Liye Shayari In Hindi

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।

गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है,
गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पाएंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।

जो हैं देश भक्त वो इस देश की शान हैं,
हर हिन्दुस्तानी का उनके लिए सम्मान हैं,
हम सब इस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

Republic Day Photo

भारतमाता तुम्हें पुकारे,  आना ही होगा,
कर्ज अपने देश का,  चुकाना ही होगा,
दे करके कुर्बानी अपनी जान की,
तुम्हे मरना भी होगा और मारना भी होगा,
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।

राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठअलग है भाषा, 
धर्म जात और प्रान्त,  भेष,  परिवेश,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

संस्कार,  संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू,  मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।

Desh Bhakti Shayari For 26 January

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा

चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
चलो आज देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।

मैं भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा,  बस यही अरमान रखता हूँ।

Republic Day Shayari

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं,
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।

आज सलाम है उन वीरों को,
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो मां भी खुशनसीब होती है,
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है।

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं कोई,
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है,
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार हैं

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है।

Republic Day 26 January Ke Liye Shayari

चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं।

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी, 
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें।

भूख,  गरीबी,  लाचारी को, 
इस धरती से मुक्त कराएं, भारत के हर वासी को, 
उनके अधिकार दिलायें,
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र आज मनायें,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

Republic Day Shayari In Hindi

मैं मुस्लिम हूँ,  तू हिंदू है,  हैं दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ,  तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान।

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा।

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जरुरत पड़ेगी तो देश के लिए जान लूटा देंगे,
हमारा भारत देश ही हमारी शान है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे।

Desh Bhakti Shayari 26 January – Republic Day

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई,
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है,
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन सेखूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

तिरंगा हमारी शान-ए-जिंदगी है,
वतन परस्ती हमारी वफा-ए-जमी है,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें

Republic Day Shayari

यह गणतंत्र हमारा है,
याद रखो हमेशा हमने, कैसे यह आज़ादी पाई,
देश भक्त के बलिदानों से, हमने यह स्वतंत्रता पाई,
याद रखेंगे वीरो तुमको, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा, यह गणतंत्र हमारा है

26 January Shayari In Hindi

देश भक्ति की राह पर चलो,
स्वतंत्रता के गीत गाओ।
खुशियों की सौगात पाओ,
२६ जनवरी को जश्न मनाओ!

26 January Par Shayari

आजादी का जश्न मनाने का समय है,
देशभक्ति की भावना में रंगी है रातें।
वतन पर शान बढ़ाने का मौका है,
२६ जनवरी की खुशी में सब कुछ भूल जाएं!

Republic Day Images

तिरंगे का रंग, दिल से बढ़ाएं,
आजादी का जश्न, खुलकर मनाएं।
२६ जनवरी की रौंगत से सजे देश,
सभी दिलों में बस जाए ये प्यारा मेस्सेज।

Republic Day Par Shayari

स्वतंत्रता के इस खुश मौके पर,
हम सभी दोहराएँ एक बात
देश को बनाएंगे समृद्ध और सफल,
और रहेंगे हमेशा साथ-साथ।

Shayari On Republic Day In Hindi

खुदा से करते हैं यही प्रार्थना,
हर दिल में बसे इस देश की चाहत,
२६ जनवरी के इस खास मौके पर,
देशवासियों को मिले सुख, शांति और राहत.

Zindagizindabaa.com Opinion – 26 January Ke Liye Shayari

Friends, उम्मीद है आपको इस पोस्ट मे प्रस्तुत “26 January Ke Liye Shayari” पसंद आई होगी। सच है कि गणतंत्र दिवस मनाना हमारे दिलों को खुशी और गर्व से भर देता है। जैसे-जैसे हम शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हैं और उत्सवों में हिस्सा लेते हैं, उसके बाद जो खुशी मिलती है वह हमारी एकता का परिचय देती है।

इस समारोह के दौरान हम एकता और देशभक्ति की जो भावना महसूस करते हैं, वह हमारे जीवन में एक विशेष महत्व रखती है क्योंकि यह विविधता में एकता का प्रतीक है।

इसलिए, हम एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं, तो आइए “26 January Ke Liye Shayari” शेयर कर के उस खुशी का आनंद लें जो हमारे देश की एकता और प्रगति का जश्न मनाने से मिलती है।

2 thoughts on “26 January Ke Liye Shayari. गणतंत्र दिवस पर शायरी।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top