Zindagizindabaad

Best Mahakal Status In Hindi, महाकाल स्टेटस 2024.

“Mahakal Status” are basically little messages about Lord Mahadev that pump you up and make you feel strong. You’ll see them all over social media.

They’re like reminders to celebrate life and stay positive, just like the stories we hear about Lord Mahadev. Keeping and sharing these “Mahakal Status In Hindi” helps us feel connected to our beliefs and each other. It’s like passing around good vibes in a simple, easy way!

Mahakal Status In Hindi

हर हर महादेव

Mahakal Status In Hindi Image

Kismat Mahakal Status

यकीन करो वो जब देगा,
बेहतर नहीं बेहतरीन देगा.

समस्या बड़ी है पर,
हमारे साथ महादेव खड़े हैं.

जब सब खत्म होने का था,
एक तूने मुझे संभाला था.

संघर्ष जितना ही कठिन होगा,
जीती उतनी ही शानदार होगी.

महादेव आप मेरा आखरी प्यार हो,
जो मुझे पहली बार हुआ है.

Mahakal Status Mahakal Ke Chele

महाकाल के चेले हैँ कौन से अकेले हैँ.

Mahakal Status Image

Mahakal Shayari Status

जैसे हैं खुश हैं अपने हाल पर हैं,
अब भरोसा सिर्फ महाकाल पर है.

जो दुःख में भी जीने को राजी हैं,
उससे सुख कौन छीन सकता हैं भला.

दुनिया में हजार रिश्ते है पर सबसे,
खास रिश्ता मेरे महाकाल से है.

गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल.

लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते हैं.

महादेव इतना भरोसा तो मुझे अपनी,
धड़कनों पर भी नही है जितना,
आपके आशीर्वाद पर है.

Mahakal Status In Hindi

बहुत LUCKY हु मैं क्योंकि,
आप जो है मेरे पास.

Jay Mahakal Status Image 2

Jay Mahakal Status

हम तो दिवाने है उस कपाली महाकाल के,
जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते है.

कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होये,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए.

तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,
रज भी सोना बन जाए,
जब महाकाल तेरा सहारा हो.

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी,
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी.

मेरे तनमन में बसा है तेरा नाम भोलेनाथ,
आज अगर मैं खुश हूं तो ये एहसास भी तुम्हारा है.

Mahakal Status

मुश्किलें कितनी भी हो,
मेरे महादेव का साथ हमेशा रहेगा.

Attitude Mahakal Status In Hindi Image

Attitude Mahakal Status In Hindi

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता तो मै खुद हार जाता.

ना महीनों की गिनती ना सालों का हिसाब है
मोहब्बत आज भी महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब है.

पागल सा बच्चा हूँ पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ.

तेरे सिवा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
रूह भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में भोले.

हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब
हम घर से माँ की दुआ और महाकाल का
आशिर्वाद लेकर निकलते हैं.

Dar Mat Mahakal Status In Hindi

तुझे लगता है तू अकेला है,
डर मत तू महाकाल का चेला है.

Mahakal Fb Status Image

Mahakal Fb Status

आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा.

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था,
नादान मेरे महाकाल से,
मोहब्बत कर लेता तो मै खुद हार जाता.

भोलेनाथ के भक्त है,
इसलिये भोले बनकर फिरते है,
पर याद रखना,
कभी कभी तांडव करना भी जानते हैं.

यह कह कर मेरे दुश्मन मुझे,
छोड़ गये कि,
ये तो महाकाल का भक्त है,
पंगा लिया तो नंगा कर देंगे.

जो लोग चांडाल का काम करते हैं,
उनकी अकाल मृत्यु होती है,
काल भी किसी भक्त का क्या बिगाड़ सकता है.

Mahakal Status

अंदाज हमारे कुछ निराले हैं,
क्योंकि हम महाकाल वाले हैं.

Mahakal Status In Hindi 2 Line

Mahakal Status In Hindi 2 Line

ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही,
जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे और,
मैं औक़ात में रहूँ.

मौत का नाम काल है अमर तो सिर्फ महाकाल है
मरने के बाद सारे कंकाल है चिता भस्म
धारण करते त्रिकाल है.

हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए रुद्राक्ष पहनते हैं.

हमें ढूंढना इतना मुश्किल नहीं है मेरे दोस्त,
बस जिस महफिल में महाकाल की आवाज गूंज रही हो वहा चले आना.

महाकाल के भक्तो से पंगा और भरी महफील मे दंगा मत करना,
वरना चोराहे पे करके नंगा अस्थियो को बहा देंगे गंगा.

Mahakal Status In Hindi

बस इतना सा है कहना,
भोले मेरे संग हमेशा रहना.

Mahakal Whatsapp Status Download Image

Mahakal Whatsapp Status Download

फकीरों की जिंदगी जी रहा हूँ मैं मुझे भी अमीर बना देना,
नहीं चाहिये धन दौलत मुझे बस तेरी ही भभूती से नहला देना.

आँधी तूफान से वो डरते हैं जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं जिनके मन में महाकाल बसते हैं.

भोले तेरे भी शौक निराले है,
कहीं चिलम कहीं गांजा कहीं विष के प्याले है,
इस दुनिया में भोले तेरे खेल निराले है.

महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा,
70 लाख की Audi कार होगी और FRONT शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा.

You May Like – Happy Holi Wishes

Zindagizindabaad.com Opinion – Mahakal Status In Hindi

“Mahakal Status” is all about those short, punchy messages that fill us with faith and strength, especially about Lord Mahadev. When we share Mahakal Status In Hindi on social media, it’s like spreading good vibes and connecting with others who feel the same way.

They’re like little reminders to celebrate life and feel strong, just like our favorite tales about Lord Mahadev. Keeping and sharing them is like passing around a little boost of energy and belief, making us feel closer to our spirituality and each other. It’s like a simple, easy way to keep the positivity flowing!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top