Zindagizindabaad

101 Plus Radha Krishna Happy Holi Wishes Radha Krishna Shayari.

In This Post
Happy Holi Wishes Radha Krishna, Radha Krishna Ki Holi, Radha Krishna Holi Images, Radha Krishna Happy Holi,

During Holi, we celebrate Radha and Krishna’s timeless love story. It’s like their special day! We send each other colorful poems, heartfelt wishes, and sweet quotes inspired by their love. It makes Holi even more fun and meaningful.

This tradition reminds us of the amazing love Radha and Krishna have for each other, adding joy and spiritual vibes to our celebrations.

Happy Holi Wishes Radha Krishna

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली।

Happy Holi Wishes Radha Krishna Image

Happy Holi Wishes Radha Krishna

एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ,
राधिका गोरी जैसे एक दूसरे से मिल,
गए हों चाँद चकोरी.

कान्हा तू तो है चाहत मेरी,
तुझसे ही दिल में राहत मेरी,
रास रचा ले सजना कितना भी,
सब कहते राधा तो है बस तेरी.

जब तू सहायता मागते हो,
और जब तुझे सहायता मिलती भी है,
तब समझ लेना वह सहायता कही,
और से नहीं तुम्हे भीतर से ही मिलती है,
क्यों की मैं और कही नहीं,
तुम्हारे भीतर ही हूँ.

Radha Krishna Happy Holi

तेरे मेरे बीच कान्हा जो गुजर गयी रातें,
जो गुजर गयी रातें आ उनको फिर से इक बार जगा लें,
बिसर गयी जो बातें,
आ उनको फिर से याद में बुला लें.

पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग-बिरंगी होली.

मथुरा के रंग राधा का प्यार।
वृंदावन में कान्हा का रास।
बरसाने की फुहार।
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

रंग से रंग लगाकर तो होली बच्चे मनाते हे।
हम‌ तो कान्हा हे इश्क से इश्क का रंग चढाकर गोपीया पटायेंगे।

राधा की चाहत है कृष्णा उसके दिल,
की विरासत है कृष्णा चाहे कितना,
भी रास रचा ले कृष्णा दुनिया तो,
फिर भी यही कहती है की राधा के,
बिना अधुरा है कृष्णाहोली की,
हार्दिक शुभकामनाएं.

राधा की हृदय में श्री कृष्ण,
राधा की साँसों में श्री कृष्ण,
राधा में ही हैं श्री कृष्ण,
इसीलिए दुनिया कहती हैं,
राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण.

Radha Krishna Ki Holi

सब दुःख दूर होये जब तेरा नाम लिया,
नंदलाल नंदलालनंदलाल नंदलाल नंदलाल,
मीरा पुकारी जब गिरिधर गोपाल,
मिल गया विष में अमृत का प्याला,
मिटाये कौन उसे जिसे तूने अपना लिया,
नैनो में श्याम बसा लिया,
सुध बिसराही गयी मुरली की दूँ प्यारी,
मेरे मान मंदिर में रास रचा पियारा.

हे कान्हा तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हे जीती हूँ इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती.

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया.

एक तुम्हारे ख्याल में हमने,
ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया.

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांके बिहारी.

जब भी तेरी सूरत देखूं बन्सीवाले,
जिन्दगी मेरी मुस्कुराने लगी है,
ये मेरी दीवानगी है या प्रेम की इन्तहा,
हर तरफ तेरी सूरत नजर आने लगी है.

Radha Krishna Holi Images

दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

प्यार का पहला,
इश्क का दूसरा,
और मोहब्बत का तीसरा,
अक्षर अधूरा होता है,
हम कृष्णा दीवाने है,
क्यों की दीवानों का,
हर अक्षर पूरा होता है.

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले.

रंगो से सजती है ये दुनिया,
दिल में होता राधा कृष्ण का वास,
होली के त्योहार में झूम सब,
सफल होए सब के व्रत उपवास.

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनिया को प्रेम का सही मतलब जो समझना था.

Radha Krishna Holi Photo

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार.

सांवरे तेरी मोहब्बत को नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी आज मेरी बारी हैं.

हे कान्हा तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए.

अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना.

ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार,
कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बोछार,
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे,
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे.

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी.

ज़माने से नहीं हम तन्हाई से डरते है,
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते है,
दिल में उमंग है तुम्हे मिलने की,
पर मिलने के बाद आने वाली,
जुदाई से डरते है,
जय श्री राधा कृष्णा.

Radha Krishna Holi Pic

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारूं अब तो आओ कृष्णा.

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं.

मन तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार राधे कृष्ण नाम का जप कर ले.

रंगों की बौछार हो राधा कृष्ण के संग,
हर दिल में समाए है प्यार की उमंग,
मथुरा की मीठी मीठी बोली की मिठास देखो,
झूमें गायें ऐसे जैसे नाचे पी के भंग.

राधा के प्यार में खोया है कान्हा,
उनकी बांसुरी की धुन में खो गया है जहां,
होली के मौके पर है उन्हें मिलने का है अरमान,
जश्न मनाते हैं राधा-कृष्ण अपने प्रेम को पहचान.

राधे मेरे नैना तुझसे लड़ गए,
मैं तुझमे तू मुझमे बस गए,
दो जिस्म और इक जान हम बन गए,
तू और मैं बस इक आत्मा रह गए.

सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा मेरे कान्हा.

Happy Holi Radha Krishna

हो रही सब और रंगों की बोछार,
पड़ने लगी चहुँ और गुलाल की फुहार,
चन्दन की खुसबू जैसे तेरा प्यार,
मुबारक हो कान्हा तुझे होली का त्योंहार.

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खुली हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे.

ओ मेरी राधा रानी लाया सातों रंग तेरे लिए,
लाल रंग- तेरे गालों के लिए,
काला रंग- तेरे बालों के लिए,
पीला रंग- तेरे हाथों के लिए,
नीला रंग- तेरी आँखों के लिए,
सफ़ेद रंग- तेरे मन के लिए,
गुलाबी रंग-तेरे सपनों के लिए,
हरा रंग- तेरे जीवन के लिए,
ये सात रंग तेरे उपर वार दूँ,
आ में तुझे हाथों से संवार दूँ.

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ जहाँ में नहीं हूँ,
राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में.
जय राधे कृष्णा जय राधे कृष्णा.

Radha Krishna Playing Holi

देते है आपको हम दिल से ये दुआएं,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो,
आपके जीवन में दुःख कभी न आए,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

प्यार सबको आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम एक राधा को तरस जाता हैं.

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं.

रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब न बोली,
मुबारक हो तुम रंग भरी होली.

राधे राधे बोल श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे.

सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबू संग हो,
आप जब भी खोलें अपनी पलकें,
आपके चहरे पर होली का रंग हो हैपी होली.

Radha Krishna Holi Painting

होली का ये रंग तो छूट जाएगा,
पर तेरे प्रेम का रंग नहीं छूट पाएगा,
ये होली तभी लुभावन होगी,
जब तू अपने हाथो से गुलाल लगाएगा,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं,

आई रुत फागुन की चहुँ और,
उड़े है गुलाल चहुँ और,
आजा अब तो राधे खेलें होली,
आ भी जा भिगो दूँ तेरी चोली.

कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण,
तेरे घर सबसे पहले आयेगा,
जय श्री राधेकृष्ण.

खा के गुजिया पी के भांग,
लगा के थोडा-थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेंले होली हम तेरे संग,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

जानते हो कृष्ण,
क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं?,
क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है,
जिया श्री राधे कृष्ण.

Happy Holi Radha Krishna Images

नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं,
अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं,
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी से आस लगा रखे हैं.

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं.

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं.

रंगों के त्‍योहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार.

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं.

राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी.

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली.

Happy Holi Images Radha Krishna

होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का जितना,
रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

आज कान्हा रात भर ना मैं सोई,
कर दे मुझे तू प्यार से निहाल,
तेरे ही सपनों में रात भर खोई,
तुझ बिन तो हुआ मेरा बड़ा बेहाल.

कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक,
देख दशा राधा रानी ब्रम्हा भी गये थे झुक.

खेलना होली प्यार की सारा दिन,
हमारे साथ कर देना सतरंगी फिर,
रंगो की बरसात होली के बहाने बस,
यही जताना हैं मोहब्बत के रंग से,
आपको रंगने आना है होली की,
हार्दिक शुभकामनाएं.

जिस पर राधा को मान हैं जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं.

पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था.

Happy Holi Radha Krishna Status

बरसे है गुलाल राधा कृष्ण के उपकार से,
झूम है सब दिल होली के व्यवहार से,
बरसे है खुशियां होए रंगों की बौछार,
सब से ऊपर जाग में राधा कृष्ण का प्यार.

मैं हूँ तेरी प्रेम दीवानी कान्हा,
लोग कहते तू है मेरा दीवाना,
तुझ पर निहाल मैं तुझ पर निछावर,
प्रेमी बावला तुझको कहे सब,
पर तू तो है मेरा सांवरा सयाना.

रंगों के होते कई नाम,
कोई कहे पीला कोई कहे लाल,
हम तो जाने बस खुशियों की होली,
राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

राधा जी बोली श्री कृष्ण से,
एक शर्त पे खेलूंगी प्यार की होली,
जीतू तो तुझे पाऊं औरहारू तो तेरी हो जाऊ.

रास रचाए गोकुल के कन्हैया।
कभी राधा संग तो कभी गोपियों संग।
माता यशोदा लाड लडावे। खुशियों से आपका जीवन भर आवे।
होली की मंगल शुभकामनाएं।
हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं,
मैं हूँ तुझसे तू हैं मुझसे अपनी बस यही कहानी हैं.

Radha Krishna Holi Quotes

होली के त्यौहार में राधा कृष्ण का प्यार,
रंगों की बौछार संग बांटे खुशियां अपार,
हर दिल में बस जाए उनका सतरंगी नूर,
होली के रंगों से बिखरे भक्ति का सुरूर.

आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक.

कान्हा की पिचकारी राधा का गुलाल।
प्यार के रंग फूलों की बहार।
मौज मस्ती का है त्यौहार। हैप्पी होली।
गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार,
हमने दिल से ये पैगाम भेजा हैहैपी होली.

जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं जो राधा,
के दिल हर जगह विराजमान हैं.

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी,
मेरे पास वक्त कम हैं और बाते हैं ढेर सारी.

बसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहारहैपी होली.

Radha Krishna Holi Status Download

रंग उड़ाए पिचकारीरंग से रंग जाए,
दुनिया सारी होली के रंग आपके,
जीवन को रंग देये शुभकामनाएं है,
हमारी.

राधा कहती हैं दुनियावालों से तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर हैं,
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया.

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई.

रास रचाये गोकुल में कन्हैया होली में बन जाये रंग रसिया सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें होली की मंगल शुभकामनायें.

हर पल हर दिन कहता हैं कान्हा का मन,
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.

होली के रंगों में झलकता हैं राधा कृष्ण का प्यार,
दिल से दिल तक पँहुचे रंगों की बौछार,
होली का त्यौहार है सबसे प्यारा,
राधा कृष्ण के नाम से जहां मे फैले उजियारा.

आज है होली मेरे गिरधर,
रंग ले मुझे अपने प्यार में,
डूब जाऊँ कुछ ऐसे तुझमे,
कोई देख ना पाए संसार में.

Happy Holi Krishna Radha

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

गुलाल का रंग गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणेखुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

झुकी झुकी पलकें हैं चेहरे पे कितना नूर है,
ज़ालिम की सादगी में भी देखो,
यारों कितना गुरूर है,
राधा कृष्णा राधा कृष्णा.

पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार,
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर,
बार बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार,
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं.

Radha Krishna Holi Shayari

रंग का त्योहार है आया,
गुलाल की बहार है छायी,
गोपियां संग खेलते हैं होली,
कृष्णा को राधा मन भायी.

राधा का रंग और,
कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से,
रंग दो ये दुनिया सारी,
यह रंग ना जाने,
कोई जाति ना कोई भाषा,
मुबारक हो आपको रंगों भरी,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली मतलब क्या होता हैं,
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा जहाँ मतलब होता हैं वहां प्यार ही कहाँ होता हैं.

लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी,
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी,
अभी से बधाई ले लो वरना,
फिर यह बधाई खबर हो जाएगी,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का वरना गोरी राधा सावले कान्हा की दीवानी ना होती.

Radha Krishna Holi Images Hd

होली में खुबसुरत रंगों के संग छा जाती है,
मस्ती की उमंग कोई माने या ना माने मगर,
होली सिखाती है मिलजुल कर जीने का ढंग,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

आज है होली मेरे गिरिधर,
रंग लो मुझे अपने प्यार में,
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझ में,
कोई देख ना पाए इस संसार में,
होली की शुभकामनाएं,
जय श्री राधा कृष्णा.

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता हैं.

चारों तरफ फैल रही हैं इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,
कितनी प्यारी लग रही हैं साँवरे-गोरी की यह जोड़ी.

तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में,
हैपी होली.

पिचकारी की धार गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार यही है यारों होली का त्योहारहैपी होली.

Radha Krishna Holi Png

मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये.

रंग बदलती दुनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार.

राधा की कृपा कृष्णा की कृपा जिस पर हो जाए,
भगवान को पाए मौज उड़ाए सब सुख पाए.

राधा संग कान्हा ने खेली होली।
वृंदावन में हुई फूलों की होली।
आपके घर में हो खुशियों की होली।

वो जमुना तट फेरे लगाये,
गोपियों के संग रास रचाये,
जिसकी दीवानी है,
ब्रिज की हर बाला,
वो कृष्णा है.

हे कान्हा जिंदगी लहर थी,
आप साहिल हुए न जाने कैसे,
हम आपके काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीन पल को,
जब आप हमारी छोटी सी,
जिंदगी में शामिल हुए.

कान्हा तुम मुझे बासुरी बजाना सिखा दो,
जिस तरह से तुम बासुरी से राधा राधा नाम,
पुकारते हो उसी तरह मुझे भी,
बासुरी से कान्हा कान्हा कहना सिखा दो.

Radha Krishna Holi Pictures

मथुरा की खुशबू,
गोकल का हार,
वृन्दावन की सुगंध,
बरसान का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता.

YOU MAY LIKE : Happy Holi Wishes

Zindagizindabaad.com Opinion – Happy Holi Wishes Radha Krishna

Ummed hai doston aapko raadh akrishna ke prar me sarabor ye “Happy Holi Wishes Radha Krishna” and Radha Krishna Happy Holi Wishes Quotes Shayari And Images Pasand aayi hongi.

Aap man pasand wish shayari quotes ya images choose karke holi par ya holi se pahle apne chahne walon ke saath share kar sakte hain. App sabko Holi Ki Bahut BBAHUT Shubhkamnayein.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top