Zindagizindabaad

Heart touching Alone Quotes In Hindi Will Make You Feel Better.

दोस्तों अगर आप जीवन में किसी भी वजह से अकेलापन महसूस कर रहे हैं और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ‘Alone Quotes In Hindi” की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं।

Fight Your Loneliness With These Alone Quotes In Hindi

हमारे जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब अकेलापन हमारे मन पर हावी होने लगता है और हम अपने अकेलेपन में इस क़दर डूब जाते हैं कि इस से बाहर आने की कोशिश ही नहीं करते हैं।

अकेलेपन का ये अहसास हमें सबसे दूर तो करता ही है साथ ही इस से बाहर आने की इच्छा शक्ति को भी कमज़ोर कर देता है। इस अवस्था का हमारे जीवन पर बहोत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

लेकिन अगर आप कोशिश करें और चाहें तो अकेलेपन के अहसास पर आप नियंत्रण कर सकते हैं। “Alone Quotes in Hindi” आपकी इस कोशिश में आपकी सहायता कर सकते हैं। ये ऐसे विचार हैं जो सीधे आपके मन को छूते हैं, इन्हें पढ़कर आपको लगता है कि आप अकेले नहीं हैं और आपके जैसे कई लोग हैं जो इस परिस्थिति से जूझ रहे हैं। Alone Sad Quotes आपकी भावनाओं को व्यक्त करने का साधन बन सकते हैं। और इसीलिए इस पोस्ट में हमने चुनिंदा “Alone Quotes In Hindi”  का एक बेहतरीन collection प्रस्तुत किया है।

These Alone Quotes In Hindi will make You feel Better

हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की बस एक तुझे न पाने के बाद।

Alone Quotes In Hindi - Har Kisi Mein

अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है वो ज़रूर तेरी याद में रात भर रोया है।

मैं हमेशा डरता था उसे खोने से उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर।

आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ कई घण्टे होते है एक दिन में। अगर मुमकिन हो तो मुझे अपना बनालो तुम मेरी तन्हाईयाँ गवाह है मेरा अपना कोई भी नहीं।

These Alone Quotes In Hindi will Touch Your Heart

वो एक ख़त जो उसने कभी लिखा ही नहीं मैं हर रोज़ उसका जवाब तलाश करता हूँ।

Alone Quotes In Hindi - Wo Khat Jo Usne

तेरे बाद न आएगी इस ज़िन्दगी अब कोई और एक मौत है जिसकी हम क़सम नहीं दें सकते।

क़ाश तुम मेरे होते क़ाश ये अल्फाज़ तेरे होते।

कौन समझ पाया आज तक हमें हम अपने हादसों के अकेले गवाह हैं। लोग शोर से जाग उठते है, मुझे सोने नहीं देती तेरी ये खामोशी।

You will Relate with These Alone Quotes In Hindi

जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं, कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।

Alone Quotes In Hindi - Jise Aaj Mijhmein

बहुत अकेले होते हैं वो लोग, जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं।

हमने हर पल दुआ मांगी थी, उसके साथ रहने की, और वो मेरे हर पल साथ है, लेकिन एक याद बन कर।

हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे, और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात।

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते, पर वो तारा नहीं टूटता, जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।

Alone Quotes In Hindi Tells You That You Are Not Alone

जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं, अक्सर उन्ही लोगो की, कोई फ़िक्र करने वाला नही होता है।

Alone Quotes In Hindi - Jo Log Sabki

अल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको, यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है।

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।

अकेलापन वह तेज़ाब है जो आपको नष्ट कर देता है।

हसने वालो के साथ तो दुनिया हसती है, लेकिन रोने वाला अकेले ही रोता है।

Alone Quotes In Hindi Will Help You Express Your Feelings

जानता में पहले से था मगर एहसास अब हो रहा है , अकेला तो मैं बहुत पहले से था पर महसूस अब हो रहा है।

Alone Quotes In Hindi - Jaanta Main Pahle Se

सब कुछ संभाल लूंगा कहने वाले लोग भी अक्सर तन्हाई में अकेलापन महसूस करते हैं।

परेशान कर दिया है उसकी यादों ने मुझे कोई तो बताए उसे भूलने की दवा मुझे।

न होके भी तू मौजूद है मुझमें। क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें। बहुत कोशिश की मैंने उसको समझाने की फिर इक रोज़ मैंने ख़ुद को ही समझा लिया।

Alone Quotes In Hindi Will Guide You In Future

आज वो दिन बहुत याद आता है हमें जब तुमसे पहली बार बात की थी, काश तुम मिले ही ना होते हमसे तो आज हम अकेले ना होते।

अकेले रहने में ही सुकून हैं… न किसी का एहसान न किसी का नुकसान।

खामोशी ही बेहतर है यार क्योंकि बातों से लोग बहुत नाराज हो जाते हैं आजकल।

जाने के बाद वापसी का रास्ता आसान नहीं होता है। काश मुझे छोड़ने से पहले तुम ये बात समझ पाते।

Sad Motivational Quotes In Hindi

जब भी आप अकेलापन महसूस कर रहे हों तब “Sad Motivational Quotes In Hindi” पढ़कर आपको राहत ज़रूर मिलेगी क्योंकि ये बहोत काम शब्दों में बड़ी प्रभावशाली बातें कह जाते हैं। दरअसल ये हम जैसे अकेलेपन से जूझने वालों के मन के ही उद्गार हैं।  

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है।

लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है रुलाकर जाता है लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है।

रिश्तें उन्ही से बनाओ जो निभाने की औकात रखते हों।

रिश्ते उन्ही से बनाओ जो निभाने की औकात रखते हों।

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता, लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है।

परख से परे है ये शख़्सियत मेरी मैं उन्हीं के लिए हूँ जो समझें कदर मेरी।

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे किसी को रुलाकर हँसे तो क्या हँसे।

हम हार गए क्योंकि हमने खुद से कहा कि हम हार गए।

Sad Motivational Quotes Alone Quotes In Hindi

जो बदला जा सके उसे बदलिये, जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये, और जो स्वीकारा ना जा सके, उससे दूर हो जाइए, लेकिन खुद को हर एक दुःख से दूर रखिए।

थक कर मुस्कुरा देता हूं, जब रोया नहीं जाता हमसे।

उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई तलाश हमें उसकी है जो अंधेरों में भी साथ दे।

गुज़र जाएगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख, जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात।

कभी कभी हम गलत नहीं होते, पर हमारे पास वह शब्द ही नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके।

हिम्मत नही अब मुझमें, में खुद को साबित करूँ अब तो जो जैसा समझे उसके लिए वैसा ही हूं मैं।

Motivational Sad Quotes In Hindi – Alone Quotes In Hindi

जहाँ अपनों के सामने सच्चाई साबित करनी पड़े, वहाँ बुरे बन जाना ही बेहतर है।

हिम्मत नहीं रहा अब हमारे पास, खुद को साबित करने का, अब जो जैसा समझे वैसे ही हम।

कौन कहता है मुस्कुराते चेहरों के पीछे दर्द नहीं होता बस उनका ये हुनर काबिल-ए-तारीफ़ हैं।

अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हैं, जब तुम पूरी तरह टूट चुके है, तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।

मेरे अपनों ने ही धक्का मारा, मुझे डुबोने के लिए, फायदा यह हुआ साहब जान तो नहीं ग‌ई पर मैं तैरना सीख गया।

Inspirational Sad Quotes In Hindi – Inspirational Sad Quotes

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है, जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए, ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जाएगी सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।

नादान हैं वो लोग जो इश्क़ नहीं करते अरे जिगरा चाहिए बर्बाद होने के लिए।

कभी-कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सकें।

आज के बाद ये रात और तेरी बात नहीं होगी।

Conclusion

दोस्तों मन ही मन में अकेलेपन के अहसास तले दब जाने से कहीं अच्छा है कि इस बारे में बात की जाए। अपने मन की बात लोगों तक पहुँचाई जाए। आपके दोस्त और रिश्तेदारों में कई लोग ऐसे होंगे जो आपकी मदद करना चाहेंगे जब उन्हें आपकी परेशानी के बारे में पता चलेगा।

इस पोस्ट में प्रस्तुत “Alone Quotes In Hindi” आपके लिए अपनी बात कहने का एक सशक्त माध्यम बन सकते हैं। Sad Motivational Quotes In Hindi आपको अकेलेपन से लड़ने के लिए सही दिशा देंगे। आप अपनी स्थिति के अनुसार quotes चुनिए और अपनी बातचीत में use कीजिए या अपने social media account पर Share कीजिए। यक़ीन मानिए अपने अकेलेपन को दूर करने का ये एक बेहतरीन तरीक़ा है।

Reed More

101 Sad Quotes In Hindi. Sad Thoughts about Love and Life.

75 Plus Love Shayari 2 Line। पावरफ़ुल लव शायरी for BF & GF.

Best Emotional Shayari 2023. मन को इमोशनल कर देने वाली शायरी इन हिंदी।

Uplifting Good Morning Tuesday Quotes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top