Zindagizindabaad

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi about Love And Life.

Friends, अगर आप Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi पढ़ना चाहते हैं, दिल को छू लेने वाले quotes अपने friends और family के साथ share करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

इस पोस्ट में हमने प्यार और बेवफ़ाई के बारे में, सच्चे प्यार के बारे में, झूठे व्यवहार के बारे में, खोखले रिश्तों के बारे में और जीवन की सच्चाइयों के बारे में quotes शामिल किए हैं।

ज़रूरी नहीं कि इन परिस्थियों का हर इंसान अपने जीवन में सामना करता है पर किसी ना किसी रूप में अपने मित्रों और परिवार जनों के माध्यम से इनका अनुभव ज़रूर करता है। और इसीलिए इनमे से कई Heart Touching Sad Quotes आपके दिल को भी छू लेंगे।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi About Bewafai

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi  - Husn Wale

वो हमसे पूछते हैं कहाँ रहते हो आज कल काश हमसे पूछने से पहले उन्होंने अपने दिल में झाँक लिया होता।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   - Wo Hamse

दिल को तोड़कर जाने से क्या हासिल हुआ तुमको मार ही देते तो यूं रात की तन्हाई में रोना न पड़ता।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi  -  Dil Ko Todkar

हम भी ‪‎किसी की ‪दिल की ‪हवालात में ‪‎कैद थे फिर उसने ‪‎गैरों के ‪‎जमानत पर हमें ‪ रिहा कर दिया।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   - ham Bhi

Very Sad Heart Touching Quotes In Hindi

बहुत खास है था वो मेरे लिए, फिर भी वो मेरा दिल दुखाता था, बाकी सबके लिए वक्त था उसके पास बस मुझसे ही दूरियां बनाता था।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   - Bahut Khaas The

अपना बनाकर फिर, कुछ दिनों में बेगाना बना दिया भर गया जब दिल तो उसने मुझसे मजबूरी का बहाना बना दिया।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   - Apna Banakar

कुछ इस तरह से सौदा किया, मुझसे मेरे वक़्त ने, तजुर्बे देकर वो मुझसे मेरी नादानियाँ ले गया।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   - Kuchh is Tarah

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi About Truth of Life

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   - Zindagi Main

दिल में आने का रास्ता तो होता है लेकिन जाने का नहीं इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता है।

जिनके दिल पर चोट लगती है वो अक्सर आँखों से नहीं दिल से रोते हैं।

जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें, यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं दिल तोड़ने वाले का कुछ नही जाता है, लेकिन जिसका दिल टूटता है, उसका सब कुछ चला जाता है।

कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये, वो भी टूटा हुआ।

Very Sad Heart Touching Quotes About Life

जब आपको किसी के साथ उम्र भर रिश्ता निभाना हो, तो अपने दिल में एक कब्रिस्तान बना लो, जहाँ आप उसकी गलतियों को दफना सको।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   - Jab Aapko Kisi

कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल, कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं।

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो।

 जिनके दिल पर चोट लगती है वो अक्सर  आँखों से नहीं दिल से रोते हैं।

जिसका दिल ग़म की तन्हाइयों में उजड़ गया हो, वो बाहर से कितना ही सेहतमंद लगता हो, लेकिन अंदर से तो बीमार ही रहता है।

science चाहे कितनी भी तरक्की कर ले एक्स-रे में टूटे हुए दिल का दर्द नहीं दिखा सकती।

आँसू चाहे इंसान के हो या जानवर के…ये तभी बाहर आते है जब दिल में दर्द बहुत गहरी लगी हो।

Heart Touching and Sad Quotes About facts of Life

कमाल है आंखे तालाब नहीं फिर भी भर आती है, दिल कांच नहीं फिर भी टूट जाता है, और इंसान मौसम नहीं फिर भी बदल जाता है।

तकलीफ उस वक्त सबसे ज्यादा होता है, जब दिल में कहने को बहुत कुछ हो, जुबान खामोश हो और समझने वाला कोई ना हो।

जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे, तो भरोसा उस इंसान से ही नहीं पूरी दुनियां से उठ जाता।

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते, आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूर है।

मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना हो सकता है रूमाल गिला मिले।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   - Muskurate Hue

जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुख मिले, हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है।

जो लोग दर्द को समझते हैं, वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते।

कुछ रिश्ते इतने अजीब होते हैं कि उन्हें तोड़ने वाला टूटने वाले से ज्यादा रोता है।

मुस्कुराते हुए इंसान को कभी जब देखना, हो सकता है रूमाल गिला मिले।

मौन, मैंने समझा है, एक ऐसी चीज़ है जो आप वास्तव में सुन सकते हो।

Apni Halat Ke Bare mein Heart Touching Sad Love Quotes

उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   -  Ummeed Se

हिम्मत नहीं इतनी की दस्ताने ज़िन्दगी सुना सकें अपनी मुख़्तसर सी सुनो जिसने भी दिल तोड़ा जी भरके तोड़ा।

हो सकें तो अब कोई सौदा न करना पिछली दिल्लगी में सब कुछ हार चुका हूँ मैं।

मुझे कहाँ से आएगा लोगों का दिल जीतना मैं तो अपना भी हार बैठा हूँ।

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है, हम तन्हाई में बैठे रोते हैं, लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है।

कोई दुआ कर दे मेरे सुकून की , दिल आज दर्द से फटा जा रहा है वजह तो पता नही, बस हर बात पे रोना आ रहा है।

Heart Touching Sad Love Quotes about Self

खामोशियां तो बया कर देती है दिल के दर्द को मेरे , पर दिल में दर्द इतना है कि कुछ बोला नहीं जाता।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   -  Khamoshiyan to

मंज़िल का नाराज होना भी लाज़मी था हम भी अजनबी राहो से दिल लगाए बैठे थे।

कोई नहीं है दुश्मन अपना फिर भी परेशान हूं में, अपने ही क्यों दे रहे है ज़ख्म, इस बात से परेशान हूं में।

नफरत नहीं है किसी से बस अब किसी पर भरोसा नहीं रहा।

Heart Touching Quotes In Hindi About Kismat

न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   - Na Jaane Kis

जिसकी गलतियों को भुला कर मैने हर बार रिश्ता निभाया , उसी ने मुझे हर बार फालतू होने का एहसास दिलाया।

हार माननी ही पड़ी एक नासमझ ‘दिल’ को, आखिर कब तक लड़ता एक मतलबी दिल और चालाक ‘दिमाग’ से।

Kismat Ke Baare Mein Very Sad Heart Touching Quotes In Hindi

सोचा था सबसे ज्यादा चाह कर पा लेंगे तुम्हें… पर तुमने एहसास दिला ही दिया कि हम गैर थे और गैर ही रहेंगे।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   - Socha Tha

वो किताबों में लिखा नहीं था जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।

जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो आए ऐसे, जैसे कभी जाएंगी ही नहीं और गए ऐसे, जैसे कभी थे ही नहीं।

अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो, बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है।

Sad Kismat Ke Baare Mein Heart Touching Quotes in HIndi

बात वफाओ की होती तो न हारते, बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   - Baat Wafaon Ki

अखबार तो रोज़ आता है घर में, बस अपनों की ख़बर नहीं आती।

देखे थे जो सपने वह सारे टूट रहे हैं एक एक करके सारे अपने छूट रहे हैं।

रिश्तों की दुनियाँ में हम ज़रा कच्चे निकले, लोग खेलते रहे हमारे साथ और हम है कि निभाते रहे।

बदलते इंसानो की बात हमसे न पूछो, हमने अपने हमदर्द को हमारा दर्द बनते देखा है।

क्या शिकवा करें हम अपनी किस्मत का वो लोग मौसम की तरह बदल गए जो कभी कहते थे हमें यकीन करो हम सबकी तरह नहीं हैं।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi about Love And Life.

दिल नहीं मानता बस वरना, महसूस तो मुझे भी हो गया है कि उसके दिल में मेरी जगह पहले जैसी नहीं रही।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi   - Dil Nahin Manta

मेरी कदर तो तुझे उस दिन समझ आएगी, जिस दिन तेरे पास दिल तो होगा मगर दिल से चाहने वाला कोई नहीं होगा।

ना झुकने का शौक है, ना झुकाने का शौक है, कुछ एहसास दिल से जुड़े हैं, बस उन्हे निभाने का शौक है।

Very Emotional and Heart Touching Sad Quotes In Hindi

वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा, क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते।

किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना कि उसके पास कुछ नही तुम्हे देने के लिए बस ये सोचकर साथ निभाना कि उसके पास कुछ नही तुम्हारे सिवा खोने के लिए।

हमारी गलती तो बस इतनी सी थी हमने ख्वाब देखा था उनके साथ उम्र भर जीने का।

Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi About Love of Life

तेरे बाद हमने दिल का दरवाज़ा खोला ही नहीं वरना बहुत से चाँद आए इस घर को सजाने के लिए।

जब तुम्हारा दिल चाहे लौट आना इंतेज़ार की आदत है मुझे।

अभी तक मौजूद हैं मेरे दिल पर तेरे क़दमों के निशाँ हमने तेरे बाद इस राह से किसी को गुज़रने नहीं दिया।

पता हैं मुझे नही आओगे तुम पर ना जाने क्यूँ इस दिल को अब भी तेरा इंतजार हैं।

कल मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पूछा तो कम्बख्त बोला की उतना मैं तेरा भी नहीं हूँ, जितना उस पगली का हूँ।

Very Sad and Heart Touching Quotes for Love of Life

जाइए अब कभी आपको परेशान नहीं करेंगे, कितना भी दिल रोए मिलने की फरियाद नहीं करेंगे।

मेरी आंखों से ये डर अभी तक नहीं जाता, तू उठ कर चली गई मगर यकीन नहीं आता।

सफर भले ही बहुत छोटा रहा उसके साथ मगर यादगार हो गया उम्र भर के लिए।

Tana Dene Wale Heart Touching Quotes In Hindi

हम तो तुमसे दूर हुए थे, अपनी कमी का एहसास दिलाने को, लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया।

आजकल जरुरत कहां है हाथों में पत्थर उठाने की, तोड़ने वाले तो जुबान से भी दिल को तोड़ जाते है।

तुम क्यों इतना दूर जाने लगे हो, बेवजह हमको सताने लगे हो, बेरुखी हमसे जताने लगे हो, यादें हमारी मिटाने लगे हो, शायद दिल भर गया हमसे, या फिर किसी और से दिल लगाने लगे हो।

Tana Dene Wale Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

जब अजनबी थे, तो वो रोज याद करते थे, तुम्हे अपना होने का एहसास क्या दिलाया तुमने तो याद करना ही छोड़ दिया मुझे।

मेरे बर्दाश्त करने का अंदाज़ा तू क्या लगायेगी तेरी उम्र से कही ज़्यादा मेरे जिस्म पर ज़ख्मो के निशाँ हैं।

जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली, गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने।

Teasing and Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे, खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।

मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।

 अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने, ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने।

जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली, गैरों की Line में सबसे आगे अपनों को पाया हमने।

ConclusionVery Heart Touching Sad Quotes In Hindi

दोस्तों, Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi लोगों के जीवन के अनुभवों पर ही आधारित हैं। इसलिए ये quotes उन व्यक्तियों को बहोत प्रभावित करते हैं जो इनसे relate करते हैं।

दरसल ये quotes आपको अकेला कभी महसूस नहीं होने देते, आपको अपने पान का अहसास करते हैं। आपको प्रेरित करते हैं की आप अपने मन की भावनाओं को व्यक्त कर सकें।

ये कथन आपके विचारों को दिशा देते हैं, आपको मोटिवेट करते हैं और देखा जाए तो ये आपको अपने दुःख दर्द का सामना करने की ताक़त भी देते हैं।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आप किसी Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi से relate करते हों तो ज़रूर अपने social media account पर share करें। अगर आपके मित्र या रिश्तेदारों में कोई अगर किसी कठिन परिस्थिति से गुज़र रहा है तो अपनापन और सहानुभूति जताने के लिए भी आप उनके साथ उपयुक्त quotes share कर सकते हैं।

Reed More

Best Emotional Shayari 2023. मन को इमोशनल कर देने वाली शायरी इन हिंदी।

Start Your Day With Love: Good Morning Wishes for Friends

Positive Thinking Success Motivational Suvichar In Hindi for Successful Life

Happy Tuesday wishes to brighten Your day

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top