Zindagizindabaad

91 Plus Alone Sad Quotes In Hindi. अलोन सैड कोट्स.

 दोस्तों, अगर आप किसी भी वजह से life में अकेलेपन का सामना कर रहे हैं तो “Alone Sad Quotes In Hindi” आपको जरूर पढ़ना चाहिए. ये quotes लोगों के उन emotions को व्यक्त करते हैं जो वो loneliness का सामना करते हुए महसूस करते हैं.

खासकर उनके लिए जिन्होंने प्यार में धोखा खाया है या जिनका Heart-Break हुआ है, दिल टूटा है।

91 से ज्यादा “Alone Sad Quotes In Hindi” के इस collection का purpose ऐसे कठिन समय में आपको emotional Support देने का है।

ये शब्द सिर्फ quotes नहीं हैं,  ये लोगों के experiences हैं। इन्हें पढ़ने में कुछ समय बिताएं, आप निश्चित रूप से better feel करेंगे।

अगर आपके आस-पास कोई अकेला और परेशान है तो इन “Alone Sad Quotes In Hindi” को उनके साथ जरूर share करें। कभी-कभी, simple words मुश्किल समय मे टूटे हुए दिलों को राहत पहुँचा सकते हैं।

Alone Sad Quotes In Hindi

जितनी भीड़ बढ़ रही है इस जहां में, लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं.

Kabhi-Kabhi - Akele Quotes In Hindi

दर्द कभी कम नही हुआ करता है, बस उसे सहने की आदत हो जाती है.

Alone Sad Quotes In Hindi Image 1

Alone Sad Quotes In Hindi

कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें कि बारिश भी हो, यार भी हो और पास भी हो.

दिल का दर्द किसे दिखाएं, मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.

वो मेरी मोहब्बत है, और मैं उसकी सिर्फ एक आदत.

Alone Quotes In Hindi

लोग हमारी जिंदगी में, सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.

Alone Quotes In Hindi Image

दुनिया में ऐसा ही होता है, जिसे हम चाहते है, वो किसी और को चाहता है.

Alone Quotes In Hindi Image 1

Alone Sad Quotes In Hindi

मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है, कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है.

कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं, क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता.

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो, किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं.

अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है, जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.

****************************************************************************************

How do “Alone sad quotes In Hindi” effectively uplift spirits.

“Alone sad quotes In Hindi” are an effective way to boost morale, offering support to those facing heartbreak or unsuccessful love.

****************************************************************************************

Loneliness Quotes In Hindi

दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है, और कोई पढ़ रहा है.

Loneliness Quotes In Hindi Image

खामोशियां बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है.

Loneliness Quotes In Hindi Image

Alone Sad Quotes In Hindi

बहुत अकेले होते हैं वो लोग, जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं.

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है.

उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो, किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं.

हम मोहब्बत कर के गुनहगार हो गये, पहले फूल थे अब खाक हो गये.

सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले ना मिले, लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है.

Alone Quotes In Hindi

किसी को न पाने से ज़िंदगी खत्म नहीं होती,  पर किसी को पा के खो देने से कुछ भी नहीं रहता.

Alone Quotes In Hindi Image

कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो, जब कोई याद आता है तो बहुत रुलाता है.

Alone Quotes In Hindi Image 1

Tanhai – Alone Sad Quotes In Hindi

तन्हाई का एहसास रखने वाले कभी दूसरों को तनहा नहीं होने देते.

मुहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है, पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.

जिन्हे तन्हाई का एहसास है, वो दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते है.

पास आने की ख्वाइशें तो बहुत थी मगर पास आकर पता चला मोहब्बत फासलों में है.

****************************************************************************************

In what way do these “Alone sad quotes In Hindi” articulate unexpressed pain.

These quotes transform unspoken pain into words, connecting with emotions tied to solitude and sorrow. They share the sentiments of unidentified empathy.

****************************************************************************************

Akele Quotes In Hindi

जिससे उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे, तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है.

Akele Quotes In Hindi Image

कभी कभी हम गलत नहीं होते लेकिन हमारे पास वो शब्द नहीं होते जो हमें सही साबित कर सकें.

Akele Quotes In Hindi Image 1

Rishte – Alone Sad Quotes In Hindi

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है.

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का, बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.

खुद का दर्द खुद से ज्यादा कोई नही समझ सकता.

कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए, हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है यहां अपनी जिन्दगी के लिए.

Life Alone Sad Quotes In Hindi

न जाने क्यों इतना दर्द देती है ये मोहब्बत, अच्छा खासा इंसान भी मरने की दुआ करने लगता है.

प्यार हमेशा से ही खूबसूरत रहा है, दाग तो उसमें ख्वाइशें लगाती हैं.

आँखों से हाल पूछा दिल का, एक बूंद टपक पड़ी लहू की.

कुछ रास्तों पर पैर नहीं बल्कि दिल थक जाते हैं.

इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है, दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है.

Alone Quotes Hindi

अक्सर लोगों को जब नए लोग मिल जाते हैं, तो उन्हे पुराने लोग बोझ लगने लगते हैं.

दर्द का अहसास तो उन्होंने करवाया था, फिर क्यों न चाहते हुए भी उन्होंने दर्द दिया हमें.

बहुत गौर से देखने पर जाना मैंने…दिल से बड़ा दुश्मन जमाने में नहीं.

मुझे पता है कि तुम मेरी नहीं हो सकती पर इस बात का एहसास बार बार मत दिलाया करो.

उसके लिए क्यों रोता है यार, जो जाने ही न क्या होता है प्यार.

ना छेड़ो ग़मों की राख को, इसमें भी अंगारे होते हैं.

****************************************************************************************

What role do these “Alone sad quotes In Hindi” play in establishing a natural connection.  

What role do these “Alone sad quotes In Hindi” play in establishing a natural connection.  

****************************************************************************************

Lonely Quotes In Hindi

जब होता है नशा मोहब्बत का तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है.

अगर तुम्हें यकीं नहीं, तो कहने को कुछ नहीं मेरे पास, अगर तुम्हें यकीं है, तो मुझे कुछ कहने की जरूरत नही.

कभी-कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सकें.

अगर रो पडूँ तेरे सामने मैं किसी दिन तो समझ लेना बर्दाश्त करने की हद्द थी मेरी.

वक़्त बहुत कुछ छीन लेता है मेरी तो सिर्फ मोहब्बत थी.

इतना कुछ हो रहा है..दुनिया में, क्या तुम मेरे नही हो सकते.

Dil – Alone Sad Quotes In Hindi

हर दिल में एक समुन्दर होता है, तभी आंसू खारे होते हैं.

नाराज होने के लिए भी कोई रिश्ता होना चाहिये नाराजगी बड़ी किमती होती है..हर किसी पर नहीं लुटाई जा सकती.

ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है, हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले.

हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो, हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है.

तोड़ दो सारी कसमे जो खाई है, कभी-कभी रूठो को मना लेने में क्या बुराई है.

तेरे होने तक मैं कुछ ना था  तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.

Alone Hindi Quotes

Life मे सबको कभी न कभी Pyar जरूर होता है ना जाने तुम्हे कब होगा मुझसे.

मोहब्बत पाने की कोई राह नहीं ये तो उसे मिलती है जिसे इसकी कदर नहीं होती.

जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर, ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे.

मेरी ज़िन्दगी में एक शक्स ऐसा भी है जो मेरी पूरी ज़िन्दगी है लेकिन मै उसका एक लम्हा भी नहीं.

अच्छा करते हैं वो लोग, जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते.

कभी कभी दिल चाहता है, कि दिल अब कुछ भी ना चाहे.

Vo Patthar – Lonely Sad Quotes In Hindi

वो पत्थर कहाँ मिलेंगे दोस्तों, जिसे लोग दिल पर रख कर भूल जाते हैं.

तुम अगर ख्वाब हो तो नींद हमें भी बहुत गहरी आती है.

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी, जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे.

अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले.

Akele QuotesLonely Sad Quotes In Hindi

कुछ ख्वाब देखे, फिर ख्वाईशें बनी, अब यादें हैं.

ज़हर से ज्यादा खतरनाक है ये मुहब्बत, जरा सा कोई चख ले मर-मर के जीता है.

तितलियों से खेलने वाली थी, कोई उसके दिल से खेल गया.

वक्त सब कुछ सिखा देता है साहब, लोगों के बिना रहना भी और लोगों के बिना जीना भी.

टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर, चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में.

Feeling Alone Sad Quotes In Hindi

रोज Status बदलने से Life नही बदलती, Life को बदलने के लिए एक Status काफी है.

आत्महत्या कर ली गिरगिट ने, और सुसाइड नोट में लिख डाला – ‘इंसान से जयादा में रंग नहीं बदल सकता.

वो मेरी तन्हाइयों का हिसाब क्या देगी, जो खुद ही सवाल है वो जवाब क्या देगी.

ये दुःख, उदासी, आँसुओं को मौत क्यों नहीं आती.

ये दिल भी उसी पर मरता है जो हमारी कदर नही करता.

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का, बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.

Alone Sad Life Quotes In Hindi

तुम बदलो तो मजबूरियाँ हैं बहुत, हम बदलें तो बेवफा हो गये.

अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है.

सिर्फ़ अल्फ़ाज़ की ही बस बात थी, जज़्बात तो वो वैसे भी नहीं समझते.

दर्द काफी है बेखुदी के लिए, मौत काफी है ज़िन्दगी के लिए.

रिश्ते जिन्दगी की किताब है, जरूरत पड़ने पर गलती का पेज फाड़ देना, पर एक पेज के लिए पूरी किताब मत खो देना.

किसी को अपनी जान से ज्यादा चाहने का इनाम दर्द और आंसू के अलावा कुछ नही मिलता.

Feeling Alone Sad Quotes In Hindi

लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल एक खुराक तेरे दीदार की चाहता है.

किसी को प्यार करो तो इतना की उसे जब भी प्यार मिलें… तो तुम याद आओ.

मुमकिन नहीं शायद किसी को समझ पाना, बिना समझे किसी से क्या दिल लगाना.

सब अपने से लगते हैं लेकिन, सिर्फ बातों से.

दो आँखो में, दो ही आँसू, एक तेरे लिए, एक तेरी खातिर.

Alone Friendship Quotes In Hindi

सच्ची दोस्ती के रंग बड़े पक्के होते है ज़िन्दगी की धूप में भी उड़ा नहीं करते.

मैंने दोस्ती माँगी थी वो इश्क़ देकर बर्बाद कर गया.

इरादा तो_सिर्फ दोस्ती का था, ना जाने मोहब्बत कब हो गई.

किसी दिन तुम्हारी याद ना आये तो मुझे मतलबी ना समझ लेना दोस्तों, क्या करूँ इस छोटी से उम्र में परेशानी बहुत है.

मैं तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ, मेरे दोस्त, तुझे टूटा हुआ देखकर मैं खुद भी टूट जाता हूँ.

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई Rule नहीं होता, और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता.

दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं, ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं.

ZIndagizindabaad.com OpinionAlone Sad Quotes In Hindi

दोस्तों, उम्मीद है आपको “Alone Sad Quotes In Hindi” का यह कलेक्शन अच्छा लगा होगा।

ये सच जी कि प्यार और दोस्ती में धोखे से गुजरना हमें अत्यधिक दुखी और अकेला महसूस करा सकता है। इसलिए, इस समय अपना ख्याल रखना वास्तव में महत्वपूर्ण हो जाता है। ऐसे मे हमें खुद को ऐसी activities में मन लगाने की कोशिश करना चाहिए जो हमें आगे बढ़ने में मदद करें।

आपको Inspirational और motivational quotes पढ़ना चाहिए, अपने मन में क्या है इसके बारे में दूसरों से बात करनी चाहिए, और अपने आस-पास के लोगों मे  कुछ खुशियाँ लाने का प्रयास करना चाहिए। ये छोटे कदम उठाने से वास्तव में पुराने घावों को भरने में मदद मिल सकती है और हमें बेहतर महसूस हो सकता है।

यदि आप कुछ सकारात्मक वाइब्स और प्रेरणा की तलाश में हैं, तो आप इन Self Care Quotes को Zaroor देखना चाहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top