Zindagizindabaad

65 Plus Emotional Love Shayari and Love Shayari Images

Doston अगर आप “Emotional Love Shayari” पढ़ना चाहते हैं या अपने मन की बात कहने के लिए कुछ असरदार lines की तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।

इस पोस्ट में प्रस्तुत Emotional Love Shayari  के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को सहज रूप से व्यक्त कर सकते हैं। जिनसे भी आप अपने मन की बात कहना चाहते हैं उन तक अपनी बात आसानी से पहुँचा सकते

Emotional Love Shayari – जब किसी की याद सताए

खुद से ज्यादा तुम्हारी फ़िक्र करते है हां हम तुम्हें खोने से डरते हैं।

Emotional Love Shayari One

तुम याद करो या ना करो, इस दिल को तुम्हारी याद जरुर आती है।

Emotional Love Shayari Two

हर पल तुम्हारी याद आती है किसी पल तुम भी आओ न।

Emotional Love Shayari Three

दिल से तेरा ख्याल जाता नहीं तेरे सिवा कोई और याद आता नहीं।

Emotional Love Shayari Four

वो मुझे हमेशा याद करता होगा ये बात मैं भूल नहीं पाती हूँ।

Emotional Love Shayari Five

Emotional कर देने वाली Love Shayari

तेरी याद आई है आंखे भर गई, गमों की शाम यूं ही गुजर गई।

Love Shayari One Emotional Teri yaad

तेरी यादें ही इबादत है मेरी फिर क्यूँ कहते है हो दुआओं में याद रखना।

Love Shayari Two Emotional Teri yaadein

नाराज़गी दूर नहीं हुई हज़ारों बार मनाने पर, न जाने कैसा महबूब है अड़ गया है रुलाने पर।

Love Shayari Three Emotional Narazgi

मेने बंद कर दिया दिखाना की मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है।

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि लोग अब मोहब्बत नहीं मज़ाक किया करते है इस जमाने में।

Emotional Love Shayari  – जब आप किसी को Miss कर रहे हों

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर, अगर तुम देख लेते तो कभी तन्हा न छोड़ते मुझे।

Love Shayari Emotional Kaise Guzarati

एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी, लौट आओ कि ज़िंदगी से वफ़ा निभाई नहीं जाती।

जिंदगी ही नहीं रात भी तनहा लगने लगी है तुम्हारे बिना।

Heart Touching Emotional Love Shayari

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।

Love Shayari Teri Mohabbat Mein Emotional

देखना तेरे प्यार में कुछ ऐसा कर जाएंगे हम अगर तुम ना मिले तो सच में मर जाएंगे हम।

काश तू कहे बस बहुत हो गया, अब नहीं रहा जाता तेरे बिन। साथ तेरे ही चलना है मुझे ज़माना चाहे कुछ भी कहे।

These Love Shayari Will Make You Emotional

उदास कर देती है हर रोज ये शाम, ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे

Emotional Shayari Udaas Love

हमारा हक तो नहीं है, फिर भी ये तुमसे कहते हैं, हमारी जिंदगी ले लो, मगर उदास मत रहा करो।

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से, हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख, कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से।

Emotional Love Shayari  Expressing Your Loneliness

अकेलापन सा लगता है हर उस रस्ते पर जिन पर तेरे साथ कभी चला था।

कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की महफ़िल से तो मुझे आवाज दे देना हम आज भी अकेले रहते है।

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं, पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

अकेलापन सा लगता है हर उस रस्ते पर जिन पर तेरे साथ कभी चला था।

अकेला छोड़ ही रही हो तो पहले इसकी वजह तो बता दो।

Emotional Love Shayari about Missing Happiness

तेरे साथ गम भी अपना लगता है, तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है।

Tere saath Gam Love shayari Emotional

तन्हा रहना तो सीख लिया पर खुश ना कभी रह पाएँगे
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा, पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे।

तेरे साथ गम भी अपना लगता है, तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है।

यह महफिल है यह आवारगी यह मशहूर होने का गम
एक तेरी खातिर अपनी सारी खुशियां मिटा चुके हैं हम।

Emotional Shayari About Love And Destiny

मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ,
फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ।

मत पूछ मेरे उदासी की वजह ऐ दोस्त, मे वो बदकिस्मत इंसान हूं
जो अपनों पर भरोसा करके ही हार गया।

सारी कोशिश करके देख ली सबसे लड़ भी लिए
लेकिन फिर भी कमबख्त अपनी किस्मत से हार गए।

दिल के हाल बयान करती Emotional Love Shayari

मुझसे ना पूछना किस हाल में हूं मैं बात सीधी सी है बेहाल में हूं मैं।

मेरे हालातों की परवाह नहीं किसीको सब मुझे गलत ठहराने पे तुले हुए हैं ।

मुझसे ना पूछो मैं क्या कर रहा हूं सदा ए इश्क के जख्मों पर मरहम लगा रहा हूं।

हम अधूरे लोग हैं हमारी न नींद पूरी होती है न खवाब।

बचपन में कहानी सुन कर सोते थे आज अपनी ही कहानी पर रो कर सोते हैं।

दिल का दर्द बयान करती Emotional Love Shayari

उसकी मोहबत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन
दिल करता है के उम्र भर उसका इंतज़ार करू।

जिस दिन से वो हम से जुदा हुआ है हमारे दिल को दर्द बड़ा हुआ है।

मेरे इस दिल का दर्द किसने देखा है मुझे तो उस खुदा ने तड़पते देखा है।

Emotional दिल को समझाने के लिए love Shayari

संभल जा ऐ दिल, तुझे बस रोने का बहाना चाहिए

उम्र कैद सी लगती है जिंदगी, जब से उनकी रूह से निकल गए हम ।

मुकम्मल नहीं हो सका प्यार हमारा मगर ता-उम्र उसके ही रहेंगे।

रहने दो मुझे दर्द-ए-इश्क में सुकून ऐ जिंदगी आशिकों को रास नहीं आती।

Emotional Shayari About Love and धोखा

प्यार में दोबारा किसी से झूठा इकरार न करना जाओ हमें अब तुमसे प्यार नहीं करना।

प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया, तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में न आती।

बहुत गुरुर था इस नासमझ दिल को तुम्हारी मोहब्बत पर, कमबख्त बेवफाई झेल नहीं पाया और टूट कर बिखर गया।

वो मेरा बहम था की वो मेरे साथ है वो चलता तो मेरे साथ था मगर किसी और की तलाश में।

कैसे भरोसा करें तेरी इस मुहब्बत पर, जब बाजार में तेरे नाम की बेवफाई बिकती है।

प्यार में धोखे के बारे में इमोशनल लव शायरी

वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था

हमारे भरोसे को तुमने इस तरह तोड़ा है मेरा दिल तोड़ कर मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है।

मत हो परेशान बहुत दूर चला जाऊंगा तुझसे वैसे भी तू तो अब बोर हो गई है मुझसे।

मेरा लहू पीकर तेरा तो रोम-रोम निखर गया तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया।

बस जरा-सा इंतजार कर लेते तुम, बुरा मेरा वक्त था, मैं नहीं।

शिकायत तुझसे नही तेरे वक़्त से है,जो तुझे कभी मिला ही नहीं मेरे लिए।

Deep Emotional Love Shayari

हम कैसे उन्हें बेवफा कह दें, मुहब्बत हमने की थी उसने नहीं।

हमने मजाक में क्या कहा कि छोड़ दो, मेरा साथ,वो झटक कर हमारा हाथ चल दिए।

तुझसे दूर जाने का कोई इरादा ना था पर रुकते भी कैसे तू ही हमारा ना था।

वक़्त ने दिखा दी सबकी हकीकत वरना हम तो वो थे जो सबको अपना समझते थे ।

वो ये कह कर चल दिए, रोता तो हर कोई है तो क्या हम सबके हो गए।

यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू भी नही देखा करता था, अफसोस आज वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है।

हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो।

Some More Love Shayari That Will Make You Emotional

तुझे खोने के दर से तुझे पाया ही नहीं ज़िन्दगी भर तड़पते रहे और तुझे बताया भी नहीं।

बस एक वही मेरी ठहराव थी, मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में

मेरी आँखों को तब आराम आया, जब मेरा महबूब सदा के लिए मेरे पास आया

इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो, लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो।

मेरे जिस्म की हिस्सा थी वो बात सिर्फ लड़की और प्यार की नहीं है।

Some More Emotional And Sad Love Shayari

मोहब्बत ने इस मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया है की आगे बड़े तो सब खफा

लोग पूछते हैं, मैं क्या करती हूँ। उन्हें क्या बताऊँ, मौहब्बत की थी,  अब रोज मरती हूँ।

शक नही पुरा यकीन है मुझे, कोई किसी का नही है इस दुनिया में ।

संभलना पड़ता है, बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता

साला LIFE LINE तो दूर की बात यहां तो LIFE ही LINE पर नहीं है मेरी।

सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होगें, रोना भी जरुरी होगा आँसू भी छिपाने होगें।

हादसे कुछ इस तरह बढ़ते गए बयां करते-करते अल्फाज कम पड़ते गए।

Zindagizindabaad.com Opinion

दोस्तों, देखा आपने Emotional Love Shayari  कैसे हमारे जीवन में दुख और प्यार की  भावनाओं को सुंदरता से व्यक्त कर सकती है। ये हमें याद दिलाती हैं कि दुख भी हमारे जीवन का हिस्सा है और हमारे लिए उसे स्वीकार करना और उस से सीखना ही सही है।

You Will Like These Also

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top