Zindagizindabaad

Happy Holi Shayari Hindi. Happy Holi Wishes 2024.

Holi Shayari Hindi.
Happy Holi Wishes.
Holi Shayari Images.
Holi PNG

Holi Shayari Hindi – Happy Holi Wishes For Family

दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है.

Holi Shayari Hindi Image

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली.

Happy Holi Wishes Image

रंग उड़े पिचकारी से रंग दे सारा जहाँन
होली के दिन आप को ख़ुशी मिले तमाम.

Holi Shayari Hindi Image 1

ये रंगों का त्योहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है.

Holi Shayari Hindi Image 2

खुशियों से भरा आपका संसार हो 
जिंदगी में हमेशा प्यार और बहार हो 
आपके संसार में हर रंगों की भरमार हो 
मुबारक आपको होली का त्योहार हो.

Holi Shayari Hindi Image 3

रंग उड़ाए पिचकारी, रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी।

Holi Ki Shayari

रंगो का त्यौहार आया है, हजारों खुशिया लाया है,
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये,
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है.

अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली.

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार,
शुभ हो आपको होली का त्यौहार.

Happy Holi Shayari

रिश्तों में भर जाए प्यार की मिठास, खुशियों से भर जाए आपकी झोली, इस तरह की हो इस बार की होली।

दुनिया के रंगों पर मत नाचो, अपने रंग पर दुनिया को नचाओ। होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार सूरज की किरण खुशियों की बहार चाँद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

होली के खूबसुरत रंगों की तरह आप को और आप के पूरे परिवार को हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों भरी उमंग भरी शुभकामनायें.

Holi Shayari – Happy Holi Wishes

पीले रंग की ज़िद थी हम मीलों चले ! नीले का मलाल कि हम पीले न हुए !!

रंग का खुमार ऐसा बरस रहा है… हर कोई खेलने को होली तरस रहा है…!!

थोड़ा रंग अभी बाकी है थोड़ी गुलाल अभी बाकी है क्यों मायूस होते हो ज़िन्दगी के झमेलो से रंगपंचमी की…

काश कुछ ऐसा हो कि इस बार वो होली खेलने आ जाये ! और चुपके से मुझे रँग लगा जाये और मैं देखता रह जाऊँ !!

बहार आई कि दिन होली के आए गुलों में रंग खेला जा रहा है.

रंगों की बहार  पिचकारी की धार  गुलाल की बौछार  मुबारक हो आपको होली का त्योहार.

Happy Holi Wishes In Hindi

सजनी की आँखों में छुप कर जब झाँका  बिन होली खेले ही साजन भीग गया.

होली आने वाली है रंगो से नहीं डरें, रंग बदलने वालो से डरें हैप्पी होली इन एडंवास.

इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने, वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता।

लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला।

काश हमारी बेरंग ज़िन्दगी में भी रंगो की बहार होती  काश होली के रंगो से ज्यादा ज़िन्दगी रंगीन होती।

सभी रंगों का रास है होली, मन का उल्लास है होली जीवन में खुशियां भर देती है, बस इसीलिए ख़ास है होली।

Happy Holi Wishes For Friend – Holi Shayri In Hindi

हवाओं के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के जरिये पैगाम भेजा है, वो हम हैं, जिसने सबसे पहले, होली का राम-राम भेजा है।

होली त्यौहार है रंग और भांग का हम सब यारों का घर में आये मेहमानों का गली में गली वालों का मोहल्ले में मोहल्ले वालों का देश में देशवालों का बुरा ना मानो होली है।

कानों के पीछे रंगों के निशान छोड़ ! यादों का बस्ता लिये होली जा रही है !!

भूल जाओ अब सारे गम… खेलो होली के सब रंग…!!

गलियों में निकलो बना के टोली हर लड़की की भीगा दो चोली जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो वरना रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली.

Happy Holi Shayari In Hindi For Friends

देते है आपको हम दिल से ये दुआएं, होली के रंग आपके जीवन में भर जाएं, आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हो, आपके जीवन में दुःख कभी न आए।

रंगों के होते कई नाम, कोई कहे पिला कोई कहे लाल, हम तो जाने बस खुशियों की होली, राग द्वेष मिटाओ और खेलो होली।

होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा यही तो असली रंग है ज़िंदगी का जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा.

होली है भाई होली है, बुरा न मानो होली, आओ मिल के खुशियाँ मनाएं, अपनों को हम रंग लगाएं.

होली के ख़ूबसूरत रंगों की तरह, आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से, बहुत बहुत रंगों भरी शुभकामनाएं।

होली पर शायरी दोस्तों के लिए

रंगीन होने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन तू रंग चढ़ने दे खुद पर खुद का I होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

निकलो गलियों में बना कर टोली, भिगा दो आज हर एक की चोली, कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो, वरना निकल लो लगाकर रंग, और कहकर त्योहार ये रंग का, त्योहार ये भंग का, मस्ती में मस्त हो जाओ आज, होली में दोगुना मजा है यार के संग का!

रंगो की फुवार हैं, गीत की बहार हैं बनता जो प्यार हैं, होली का त्यौहार हैं।

होली के इस पर्व पर लगे रंग हर गाल राष्ट्र रंग सब में रमे हर घर हो खुशहाल.

रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी रंगीली रहे ये बंदगी हमारी कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली होली की शुभकामनाएं.

आज मुबारक, कल मुबारक होली का हर पल मुबारक रंग बिरंगी होली में हमारा भी एक रंग मुबारक हैप्पी होली.

Funny Holi Shayari In Hindi 2 Line

जो पूरी सर्दी नहीं नहाये हो रही उनको नहलाने की तैयारी बाहर नहीं तुम आये तो घर में आकर मारेंगे पिचकारी.

फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया Happy Holi 2024.

रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है, जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है !

इस बार होली कुछ इस तरह मनाएंगे, आपके घर आकर आपको रंग लगाएंगे, नींद में सोये होंगे आप आराम से, हम आपको लाल पिला कर जाएंगे।

Happy Holi Wishes Shayari Hindi

होली है दिवाली मत समझना, हम तुम्हारे घर आए तो मवाली मत समझना।

जो पूरी सर्दी नहीं नहाये हो रही उनको नहलाने की तैयारी बाहर नहीं तुम आये तो घर में आकर मारेंगे पिचकारी.

फूलों ने खिलना छोड़ दिया तारों ने चमकना छोड़ दिया होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया।

Happy Holi Wishes For Love

कदम-कदम पर खुशियां रहें गम से कभी ना हो सामना जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों मेरी तरफ से होली की शुभकामना।

पूर्णिमा का चांद रंगों की डोली चांद से उसकी चांदनी बोली खुशियों से भर दे सबकी झोली आपके जीवन को रंग दे ये होली होली की शुभकामनाएं।

मुझ पे गिरते है रोज तेरी यादों के गुब्बारे मैं नहीं मानती साल मे होली एक बार होती है !!

रंग उड़ऐ पिचकारी से रंग दे सारा जहाँन ! होली के दिन आप को ख़ुशी मिले तमाम !!

तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर वो उतरे तो खेलूं होली……

वो बात करने तक को राजी़ नही है ! और हम होली पर रंग लगाने की हसरत जमाये बैठे हैं !!

गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझ को भी जमाने दो  मनाने दो मुझे भी जान-ए-मन त्यौहार होली में.

Happy Holi Shayari Hindi For Love

सजनी की आँखों में छुप कर जब झाँका बिन होली खेले ही साजन भीग गया.

गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझ को भी जमाने दो  मनाने दो मुझे भी जान-ए-मन त्यौहार होली में.

तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी ख्वाइशों से भरा हो हर पल दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे आपको आनेवाला हर पल.

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली खुशियों से भर जाए आपकी झोली आप सबको मेरी तरह से happy Holi.

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार होली मुबारक हो मेरे यार.

होली शायरी 2 लाइन

खा के गुजिया, पी के भंग, लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग, बजा के ढोलक और मृदंग, खेलें होली हम तेरे संग.

रंगों का ये त्योहार, खुशियों की बहार लाए  मीठी- मीठी गुझिया, जिंदगी में मिठास लाए  होली का ये रंगीन पर्व, सबके लिए उल्लास लाए.

मिठाइयों का हो ओवर फ्लो, रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे पॉकेट में भरी माया रहे गुड लक की हो बौछार आया होली का त्यौहार.

गुझिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली  खुशियों से भरी रहे आपकी झोली  आपको और आपके परिवार को मेरी तरफ से Happy Holi.

Zindagizindabaad Opinion – Holi Shayari Hindi (Happy Holi Wishes)

Umeed hai doston aapko behtareen Holi Shayari Hindi me padhkar anand aaya hoga aur aapko family and friends ke saath share karne ke liye kuchh shayariyan mili bhi hongi. Iske alawa bhi yadi aap Holi wishes ke liye aur padhna chahte hain ya to aap “Holi Shayari” Or “Happy Holi Wishes ke is behatereen collection ko bhi padh sakte hain.  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top