If you are searching for
Holi Love Shayari,
Holi Shayari Love,
Holi Love Shayari 2 Line
Holi Love Shayari In Hindi
Holi PNG
You Are At Right Place
होली के अवसर पर Holi Love Shayari, की इस post में आपका स्वागत है! रंगों का त्योहार होली सिर्फ रंग लगाने का ही नहीं, बल्कि अपने प्यार को express करने का भी एक सुनहरा मौका है। इस Post में, हम आपके लिए ऐसी Holi Shayari For Love लेकर आए हैं जो प्यार, मोहब्बत और शरारत से भरपूर हैं। Holi Love Shayari, निश्चित रूप से आपके Holi Celebration का आनंद बढ़ा देगी। प्यार, मोहब्ब से भरपूर इन शयरियों के रंग मे रंगने के लिए तैयार हो जाइए.
Happy Holi Love Shayari
रंगों की बहार पिचकारी की धार गुलाल की बौछार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
Holi Love Shayari
काश कुछ ऐसा हो कि इस बार वो होली खेलने आ जाये,
और चुपके से मुझे रँग लगा जाये और मैं देखता रह जाऊँ.
काश हमारी बेरंग ज़िन्दगी में भी रंगो की बहार होती,
काश होली के रंगो से ज्यादा ज़िन्दगी रंगीन होती.
Holi Love Shayari 2 Line – Gulal
रंगों का त्यौहार है,
थोड़ी ख़ुशी मना लेना,
हम जरा दूर है आपसे,
थोड़ा गुलाल
हमारी तरफ से लगा लेना.
Holi Love Shayari
वसंत ऋतू की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नील हरे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, गुलाल का रंग,
गुब्बारों की मार, चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
सपनो की दुनिया और अपनों का प्यार
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्यौहार.
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो
मस्ती हो कभी ना लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
पॉकेट में भरी माया रहे
गुड लक की हो बौछार
आया होली का त्यौहार.
Happy Holi Love Shayari – Mubarak
आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
हमारा भी एक रंग मुबारक.
हैप्पी होली 2024.
Holi Love Shayari
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार, प्यार के रंग से भरो पिचकारी, स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको होली.
सूरज की किरणें खुशियों की बहार, जिंदगी में मिले सबका प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार सूरज की किरणें, खुशियों की बहार मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
मुबारक हो आपको रंगों की बहार, क्योंकि आ गया है होली का त्यौहार.
त्यौहार ये रंग का, त्यौहार ये भांग का, मस्ती में मस्त हो जाओ आज होली है आयी, होली में दुगना मज़ा है यार के संग का, होली मुबारक हो.
Holi Mubarak – Holi Shayari Love
उनके सुन्दर से चेहरे पर रंग लगा देते,
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते.
Holi Love Shayari
रंग से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी,
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े ये प्यार की रंगोली,
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली.
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली 2024.
Holi Love Shayari In Hindi – Pyar
खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए,
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए.
Holi Love Shayari
फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत, रंगों का मेल,
वो नटखट सा खेल, दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली.
खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए
बिछड़ा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए.
रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार ‘हैप्पी होली’.
इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली.
Holi Love Shayari In English – Holi Tere Sang
तेरे गालों पे जब गुलाल लगा ये जहाँ मुझ को लाल लाल लगा.
Holi Love Shayari
तेरा रंग तो पहले ही कब का चढ़ चुका इस मन पर, ये होली तो तेरे रूखसार छूने का फ़क़त एक बहाना भर है.
एक दुसरे से बिछड़ कर हम कितने रंगीले हो गये, मेरी आँखे लाल हो गयी, और तेरे हाथ पीले हो गये.
जुबां पे तेरा स्वाद, बदन पे तेरा रंग, मैं तो पुरे साल, तेरे नाम की होली खेलता हूँ.
खा के गुजिया, पी के भंग, लगा के थोडा थोडा सा रंग, बजा के ढोलक और मृदंग, खेलें होली हम तेरे संग.
Love Holi Shayari – Tumhara Rang
तुम्हारे बगैर, किस बात की होली, बस एक दिन था,जैसे-तैसे गुज़र गया.
यूँ तो “होली” पर चढ़ते उतरते हैं ना “हज़ार रंग” पर “पहला रंग” जो चढ़ा था मुझ पर वो था “तुम्हारा”.
मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के हम से तुम कुछ माँगने आओ बहाने फाग के.
तुम्हारा रंग ओढ़ कर मैं खुशनुमा हूँ, तुम ही तुम हो मुझमे मैं कहाँ हूँ.
Dil Ke Paigham Ke Liye Holi Love Shayari
होली है दिल सम्हल कें रहना, क्यूंकि लोग गालो पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते है.
गले मुझ को लगा लो ऐ मिरे दिलदार होली में, बुझे दिल की लगी भी तो ऐ मेरे यार होली में.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको होली का त्योहार हमने दिल से यह पैगाम भेजा है
दिल सपनो से houseful है, पूरे होंगे वो doubtful है, इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है, पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है.
दिल ने एक बार और हमारा कहना माना है, इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है.
होली का गुलाल हो रंगो की बहार हो गुजिया की मिठास हो सबके दिलों में प्यार हो ऐसा होली का त्यौहार हो होली मुबारक हो.
दिल ने एक बार ओर हमारा कहना माना हैं, इस होली पर फिर उन्हें रंगने जाना हैं.
Happy Holi Shayari Love – Chahat Ka Rang
तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर, वो उतरे तो खेलूं होली, होली की शुभकामनाये.
मैं भी चाहता हु रंग लगाना होली पर, सर्त इतनी हे रंग तेरे होटो का हो मेरे गालो के ऊपर.
रंगो से रंगना चाहता हूं मैं तुम्हारे संग, तेरे साथ में बहुत प्यारे लगेंगे होली के रंग.
इस होली तुम अंग से अंग लगाना, छूटे ना जो ज़िन्दगी भर, पिया जी मोहे ऐसे रंग लगाना.
रंग जो लगा है तेरे प्यार, रंग वो कभी ना छूटे, हर रंग छूटे ज़िन्दगी का, तुझसे प्रीत कभी ना छूटे.
Khushiyon Wali Holi Shayari Love Romantic
भर दे आप की झोली, गम की कालिख कभी ना लगे, इतनी खुशियां लाए ये होली.
सभी रंगों का रास है होली, मन का उल्लास है होली, जीवन में खुशियाँ भर देती है, बस इसीलिए ख़ास है होली, हैप्पी होली.
हंसी की अबीर से रंगे आपके गाल, ये होली आपके लिए जो खुशियां लाए, वो चले सालों साल.
भर जाएगी हमारी खुशियों की झोली, जब साथ खेलेंगे हम प्रीत की होली.
Gali ki Holi Shayari Love
इस बार होली ऐसी मनाऊँगा, खुद को करके काला पीला, तेरी गली पहुँच जाऊँगा, तू सोचती रह जाएगी, और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा. , हैप्पी होली.
दिन रंगीन रंगीली रात दिल में रह गयी दिल की बात, कैसे सह पाऊ मैं पगली मिले जो मुझको कई आघात, होली की शुभकामनाये.
तुम भी झूमे मस्ती में, हम भी झूमे मस्ती में, शोर हुआ सारी बस्ती में, झूमे सब होली की मस्ती में. हैप्पी होली.
तुम्हारे बगैर किस बात की होली, बस एक दिन था जैसे-तैसे गुज़र गया, होली की शुभकामनाये.
ख़ुशी में डूबी ये लोगों की टोली है, बुरा ना मानो होली है.
निकलो गलियों में बना कर टोली, भिगा दो आज हर एक की झोली, कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो, वरना निकल लो लगा के रंग कह के हैप्पी होली.
Pichkari Wali Romantic Holi Shayari
मारकर पिचकारी, तुझे मैं पूरा भीग दूं, आ तेरे गालों पर मैं, अपने प्रेम का रंग लगा दूं.
ऐसे मनाना होली का त्योहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, ये है मौका अपनों से गले मिलाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.
खूब मजेदार होगी होली, जब तुम रंग लगाओगे, पिचकारी से या गुलाल से, बताओ कैसे रंग लगाओगे.
सदा सर्वदा चलेगी प्रीत हमारी, जैसे साथ रहते हैं रंग और पिचकारी.
Holi Shayari In Hindi Love – Rang Gulal Ka
खुदा करे की इस बार होली ऎसी आए, बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए, मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से, काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए.
तेरा चेहरा और भी खिल जाएगा, जब मेरा गुलाल गालों पर चढ़ जाएगा, तुम्हें बिना लगाए रंग, मुझे होली का मज़ा नहीं आएगा.
बाबु वो होली की गुलाल भी बड़ी किस्मत वाली हैं, जो तेरे गालो को छूते हुए तेरे होठो पे लगती है.
रंगने को तुझे तेरे पीछे पीछे चलना है, तेरे गोरे-गोरे गालों पर गुलाल मलना है, सिर्फ ये होली नहीं, ज़िन्दगी की हर होली तेरे साथ खेलना है.
रंगो की बौछार नहीं नज़रो की इनायत ही काफी है, तुम सामने होते हो तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है, Happy Holi To All.
रंगों का त्यौहार है होली थोड़ी ख़ुशी मना लेना, हम थोडा दूर है आपसे जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना.
होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो, गुझिया की मिठास हो एक बात खास हो, सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्योहार हो, Happy Holi To All.
होली का ये रंग तो छूट जाएगा, पर तेरे प्रेम का रंग नहीं छूट पाएगा, ये होली तभी लुभावन होगी, जब तू अपने हाथो से गुलाल लगाएगा.
Holi Love Shayari – Tera Chehra
अजीब दास्ता है लोगो की, रोज ज़िंदगी मे रंग बदल बदल के जीते है, और होली पर कहते है, मुझे रंग से एलेर्जी है, होली मुबारक.
उस गुलाबी चाँद के चेहरे पे थोड़ा सा रंग लगा देते, तुम जो पास होते तो हम भी होली मना लेते, होली की शुभकामनाये.
चेहरे को आज तक भी तेरा इंतज़ार है, हमने गुलाल और को मलने नहीं दिया, हैप्पी होली.
जउनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते, वो पास होते तो हम भी होली मना लेते.
Happy Holi Wishes In Hindi
दिल सपनो से Houseful है पूरे होंगे वो Doubtful है इस दुनिया में हर चीज़ Wonderful है पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही Colorful है.
लेकर मुट्ठी भर रंग, तेरे गालों पर मैं रंग लगाऊंगा, दुनिया सोचेगी की होली मना रहे है, पर मैं तो तुम संग दिल लगाउंगा.
होली आयी और चली गयीसब की दुनिया रंग गयी, मैं मासूम लिए दिल अपना जाने कितनी बार चली गयी, Happy Holi.
Pyar Wali Holi Love Shayari
इस बार तुम्हें अपने, प्यार के रंग में ऐसे रंग रंगुगा, छूट जाएगा रंग सारा, पर मैं तुम्हें कभी नहीं छोडूंगा.
उन पर क्या चढ़े होली का रंग, जो रंग चुके प्यार के रंग में, उन पर क्या हो भंग का असर, जो मतवारे हैं प्रेम के भंग में.
ऐसा लगाया तूने प्यार का रंग, इस रंग के आगे फिकी है होली का रंग.
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा, मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा, चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा, मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा.
जैसे फूलों में खुशबू और चंदन में सुगंध है, वैसे ही तेरे प्यार से रंगा मेरा अंग अंग है.
होली के भंग में, हम मतावरे हो गए हैं, चढ़ा ऐसा तेरे प्यार का रंग, हम ना चाहते हुए भी, सिर्फ तुम्हारे हो गए.
मुझे होली की नहीं, तेरी प्रीत के रंग रंगना है, मुझे किसी के साथ नहीं, बस तेरे साथ जीना है.
हर रंग फिका है प्रेम रंग के आगे, होली का रंग भी तब ही मनभावन लागे, जब साथ में हो वो, जिससे जुड़े हो मोह के धागे.
Holi Mubarak – Holi Shayari Love
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली.
प्रोमिस है इस होली तुम न आई, तो रंगो की वर्षा किसी और पर होगी|, होली मुबारक.
मुबारक हो आपको, होली का त्योहार आया है, खुशियों के रंग प्यार के रंग, ज़िन्दगी के सारे रंग लाया है, बच्चे बूढ़े और जवान, सबकी जुबां पर यही शब्द छाया है, होली है. होली है.
रंग देंगे तुम्हें अपनी मुहब्बत के रंग में होली पर, ये जो इश्क़ का महीना बीत गया तो क्या हुआ, होली मुबारक.
रंगों की बहार मुबारक हो, पिचकारी की फुहार मुबारक हो, आप खुशियों के हर रंग से रंगे, आपको होली का त्योहार मुबारक हो.
सोचा किसी को याद करें, अपने किसी ख़ास को याद करें, किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का, दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें.
होली से आई खुशियां अपार, मुबारक हो होली का त्योहार.
Holi Love Shayari For Girlfriend In Hindi – Tera Rang
तेरी मोहब्बत का रंग कुछ ऐसा है की, अब और कोई रंग उस पर चढ़ता ही नहीं, होली की शुभकामनाये .
बाँहो मे भरकर पूछा था उन्होंने, कौन सा रंग लगाँऊ तुमहे, हमने भी कह दिया, मुझे Sirf तुम्हारे होठो का रंग पसंद है, होली की शुभकामनाये .
भीग गए थे हम उस Pagli के मोहब्बत के रंग में, और लोग समझ बैठे कहीं होली खेल कर आया है, होली की शुभकामनाये.
रंग गुलाबी लगाऊ तो भी कैसे, मेहबूब का तो गाल ही गुलाबी हैं.
एक दूसरे के गालों पर, स्नेह का रंग लगाएं, आओ मिलकर होली मनाएं, फूलों ने खिलना छोड़ दिया, तारों ने चमकना छोड़ दिया, होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन, फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया.
सदा खुश सदा खुश रहूँ मैं, मुझे जीने का ऐसा ढंग दो, लाल नहीं पीला नहीं, मुझे अपने रंग में रंग दो.
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे, रंग बदलने वालों से डरें, हैप्पी होली इन एडंवास, दुनिया क्या जाने पीर पराई का, होली प्रतीक है, बुराई पर जीत अच्छाई का.
Holi Love Shayari
जब भी आती देखी होली, रात अँधेरी मुझको बोली, सुबह के रंग में रंग दूंगी तुझको पर सुबह ने आँख न खोली, होली की शुभकामनाये.
सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी आयी है ये होली, सब पर बरसे रंग कई पर मेरी खाली थी झोली.
You May Like
Zindagizindabaad.com Opinion – Holi Love Shayari
होली पर Love Shayari का उपयोग करना रंगों के त्योहार के दौरान किसी विशेष व्यक्ति के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। Love Shayari शेयर करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि जिस व्यक्ति के साथ आप इसे शेयर करना चाहते हैं, क्या वह भी आपके बारे में वैसा ही सोचता है। किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपकी भावनाएँ एक दूसरे के प्रति एक जैसी हों.
यदि आप comfortable हैं तो आप मैसेज, व्हाट्सएप या फेसबुक जैसे Social Media Platform या व्यक्तिगत रूप से भी Love Shayari साझा कर सकते हैं। Holi Celebrations या पार्टियाँ भी शायरी के माध्यम से अपनी बात कहने के लिए एक अच्छी जगह हो सकती हैं।
Love Shayari आपकी भावनाओं को express करने का एक indirect तरीका हो सकती है, खासकर तब जब आप अपनी भावनाओं को सीधे व्यक्त करने के लिए तैयार नहीं हैं। Love Shayari के माध्यम से आप अपनी बात सीधे सीधे ना कहकर poetic way मे भी कह सकते हैँ, यह तरीका काफी प्रभावशाली होता है.
बस अपने शब्दों का चुनाव सावधानी से करें, दूसरे व्यक्ति की भावनाओं का सम्मान करें और बात को आगे बढ़ाने से पहले सामने वाले की प्रतिक्रिया के बारे मे ठीक तरीके से सोच लें। होली एक खुशी का अवसर है, इसलिए खुशी और सकारात्मकता फैलाने के लिए Love Shayari का उपयोग।
- 7 clever use of Attitude Shayari On Holi to enhance your presence.
- 49 Plus Happy Holi Wishes and Status Download.
- 131 Plus Mahashivratri Special Mahadev Shayari, Mahakal Shayari.
- Best Mahakal Status In Hindi, महाकाल स्टेटस 2024.
- 101 Plus Radha Krishna Happy Holi Wishes Radha Krishna Shayari.
- 51 Plus Mahadev Status In Hindi With Best Images.