Zindagizindabaad

151 Plus One Sided Love Shayari.

एकतरफा प्यार, जिसे अक्सर unrequited love भी कहते हैं, एक ऐसी feeling है जिसे हम  अपने जीवन में कभी न कभी अनुभव करते ही हैं। One Sided Love Shayari के इस संग्रह में, हम आपके लिए दी को छू लेने वाली और प्रासंगिक शायरी लाए हैं जो एक तरफ़ा प्यार के बारे में ही है।

ये शायरी उन भावनाओं और संवेदनाओं को व्यक्त करने के लिए लिखी गयी हैं जो किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार करने के पर आती हैं जो बदले में आपसे प्यार नहीं कर सकता है।

प्यार की दुनिया में एकतरफा प्यार खूबसूरत भी हो सकता है और दिल को छू लेने वाला भी। यह एक ऐसा एहसास है जहां आप किसी के सामने अपने दिल की बात कह देते हैं, भले ही वह आपकी भावनाओं का महसूस न करता हो।

One Sided Love Shayari के माध्यम से हमारा लक्ष्य उन लोगों को सांत्वना प्रदान करना है जिन्होंने किसी से एक तरफ़ा प्यार करने की खट्टी-मीठी भावना का अनुभव किया है। चाहे आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्दों की तलाश कर रहे हों या One Sided Lovers की भावनाओं के साथ जुड़ना चाहते हों तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।

One Sided Love Shayari

आरज़ू है तुमसे दूर रहने की करीब आना नही चाहते तमन्ना नही तुन्हें पाने की मगर खोना नही चाहते।

One Sided Love Shayari Image One

अभी ज़रा वक़्त है उसको मुझे आज़माने दो. वो रो रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो।

आज भी उसकी इंतज़ार में हूँ यारों कही पढ़ लिया था कि सच्ची मोहब्बत लौटकर आती है।

आज भी वही रुका हु उसके इंतज़ार में क्या पता कल वो आये और मैं ना रहुँ।

आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।

One Sided Love Shayari Image Two

अपने इनबॉक्स में उसके ‘I love u’ का मैसेज देखना सपना है मेरा उस दिन का है इन्तजार जब कह सकूं की वो शख्श अपना है मेरा।

आसान नहीं मुस्कुराना रोज़ उस मंज़र के सामने जब हमारी जान किसी और की बाहों में होती है।

आसान नहीं होता उस इंसान से मोहब्बत करना जिसको उसकी मोहब्बत करने वाले की कदर ना हो।

आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं।

Crush One Sided Love Shayari

इस तरह मैं हर रोज थोड़ा सा जी लेता हूं अकेले में धीरे से उसे मैं अपना कह लेता हूं।

उठा लो चुनरी को ज़मीं से कहीँ दाग न लग जाये छुपा लो हुस्न को कहीं दुनिया में आग न लग जाये।

उनकी एक झलक के खातिर अपनी श्यामे कुर्बा कर बैठे हो क्या जानते हो उनके दिल का पता या एक तरफा आशिक़ बन बैठे हो।

उनकी चाहत पे हक था उनका उन्होंने किसी और को दी हमारी चाहत पे हक था हमारा हमने सिर्फ उनको दी।

उनके हाथों में अजनबी गुलाब देखकर मेरे दिल में कुछ चुभ रहा था काँढे जैसा।

One Sided Love Shayari

उन्होंने कहा है कि मत चाहो हमें हम किसी और के हैं हमने कहा खुद को सौंपने का हक तो है हम आपके हैं।

उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क़ तुमसे दो तरफा हो जाए।

उसकी हर अदा का इस कदर – कायल हो गया हूँ मैं न जाने कैसी होगी वो? बिन देखे घायल हो गया हूँ मैं।

उसकी हर खुशी के लिए मेरी जान निसार है न जाने फिर क्यों मेरी मोहब्बत से उसे इंकार है।

उसके इश्क़ ने हमे शायर बना दिया की मैं लिखता तो हूँ पर लिखता नहीं वो रोज़ सामने से हँस के गुज़र जाते हैं उन्हें मेरा प्यार दिखता तो है पर दिखता नहीं।

उसके खवाबों में रात बीतती है और ख़यालों में दिन मेरा उसकी सूरत सा मुझे कोई दूसरा नज़र आता नहीं।
दिन भर खोया रहता हूँ उसके ही ख़यालों मे मै अब उसके सिवा कोई और चेहरा मुझे भाता नहीं।

One Sided Love Shayari in Hindi

उसके नाम बहार – ए जिंदगी कर दे  उसके नाम बहार – ए जिंदगी कर दे।

उसके बिना एक पल भी गुजारा नहीं किसी और को हमने दिल में उतारा नहीं तो रुकना क्या था हम तो सांस भी रोक लेते पर तुमने दिल से कभी हमें पुकारा ही नहीं।

उसे देखकर कुछ बोल नहीं पाते उसे देखे बिना चैन से रह नहीं पाते।

उसे भुलाने की कोशिश मे हर दफा उसे याद किया हमने

एक “सफ़र” ऐसा भी होता है जिसमें “पैर” नहीं “DIL” थक जाता है।

One Sided Love Shayari

एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में।

एक उम्मीद है की एक दिन वो मेरे सच्चे प्यार को पहचान लेगी जिसे मै उसे अपना मानता हूँ वैसे ही वो मुझे अपना मान लेगी।

एक जुनून है जो उसे अपना बनाना चाहता है और एक वो है जो हमीं से दूर जाना चाहता है।

एक ठंडी सी आग है ये एकतरफा मुहब्बत भी जलते भी हैं और दिखाने को दाग भी नहीं।

One Sided Love Shayari 2 line

एक तरफा प्यार सिर्फ और सिर्फ वही कर सकता है जिसे पता हो वह उसे नहीं मिल सकता फिर भी कहे वह मेरी है।

एक तरफा मोहब्बत का एक अलग ही अफसाना है चेहरे पर झूठी हँसी लेकर आँखो मे आँसू को छुपाना है और जिसे चाहते हैं वो कभी मिलता ही नही फिर क्यों उस एक ही शख़्स की चाहत मे मरजाना है।

एक तरफ़ा है तो क्या हुआ मैंने अपना खुदा माना है उसको।

एक तू ही मेरा दिलदार है लेकिन क्या करूं एक दिलदार के साथ एक तरफा प्यार है।

एकतरफ़ा प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया डरता था पहले शब्दों से आज तूने मुझे शायर बना दिया।

One Sided Love Shayari

एकतरफा महोब्बत का भी अलग ही सुरूर है एक किसी के लिए मरने को तैयार दूसरा इस बात से ही अंजान।

ऐ खुदा तुं मुझपर एक एहसान कर दे  मेरी मौत -ए ऐलान कर दे  और जिसे मैं चाहती हुँ।

कई बार उसको अपना बनाना चाहा मैंने उसकी ना को भी हाँ में बदलना चाहा मैंने हाँ नाकामयाब हुआ में हर बार इस बात का गम नहीं एकतरफा प्यार था मेरा पर किसी से कम नहीं।

कभी जो इश्क दोनों को हुआ करता था फिर क्यूं आज उसे एकतरफा मोहब्ब्त का नाम दे दिया।

कभी भी अपने आपको गलत मत सोचना क्योकि तू मेरी पसंद है जो कभी गलत नहीं होती।

One Sided Love Shayari in Hindi

काँच के दिल मे रुई के सपने थे उनकी पत्थर की न ने सब तोड़ दिया।

काश में वो होता जिससे तुम बेइन्तहा मोहब्बत करती हो।

कि मैं हर रोज़ पढ़ता हूँ मोहब्बत का नया क़िस्सा न जाने उसके दिल में मेरा कब इश्क़ उतरेगा|| चाह के भी करीब नहीं जा सकतान जाने कैसी ये मजबूरी है मोहब्बत मेरी एक तरफा है शायद इसीलिए अधूरी है।

कितनी बार टूट चुका है दिल ये सोच सोच के की हम तो उनके हैं पर वो हैं किसी और के।

One Sided Love Shayari

किसी को एक तरफ़ा प्यार करके देखो विश्वास टूट कर खतम हो जायेगा पर प्यार नहीं।

किस्मत की आंच पे दिल को जला कर तो देखो हम एकतरफा आशिक़ों की बस्ती में आ कर तो देखो।

किस्मत से लिखी कोई बात हो तुम तक़दीर से मिली सौगात हो तुम तुमसे मिलकर महसूस हुआ की बरसो से मेरे साथ हो तुम।

Heart Touching One Sided Love Shayari

कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया भूलकर तेरी बेवफाई मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया।

कुछ देर हमारे साथ चलो हम अपनी कहानी कह देंगे समझे न जिसे तुम आँखों से वो बात ज़ुबानी कह देंगे।

कुछ यूँ उठा दिया मैंने उसे अपनी नज़र में कि मैं खुद की नज़र में गिरता चला गया।

कुछ लोगों से हमारा कोई रिश्ता नहीं होता फिर भी वो हमारी जान बन जाते हैं उन्हें कितना भी वक्त दो कितना भी प्यार दो लेकिन उनके लिए हम अनजान ही रह जाते हैं।

क्या गम अगर वो किसी और के हो चुके हैं वो मेरे हों ये शर्त मुहब्बत के लिए जरूरी तो नहीं।

क्या पता था दुनिया में लोग इतने पत्थर दिल भी होते हैं वही हँस रहे हैं टूटे दिल पे मेरे जिनके लिए हम रोते हैं।

क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों में हैं हमारी चाहत हमें चाहे ये ज़रूरी तो नहीं।

Pain One Sided Love Shayari in Hindi

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे।

खुदा ने चाहा तो फिर मुलाकात होगी मेरे इस अधुरे इश्क़ की फिर से शुरुआत होगी।

ख्वाहिश भले ही छोटी हो मगर उसे पूरा  करने के लिए दिल का जिद्दी होना जरुरी है।

चाहता हूं  पर चाहता नहीं हूं  तुझसे इश्क़ है  पर बताता नहीं हूं ये एक तरफा ही सही  याद करके तुझे भूलता नहीं हूं।

छुपाना भी नहीं आता जताना भी नहीं आता मुझे तुमसे मोहब्बत है बताना भी नहीं आता।

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।

ज़िन्दगी मे कभी प्यार करने का मन हो तो अपने दुःख से प्यार करना क्योंकि दुनिया का दस्तूर है जिसे जितना  चाहोगे उसे उतना दूर पाओगे।

झूठ कहते हैं लोग की सच्ची मोहब्बत लौटकर आती हैं।

झूठ कहते है लोग दुआएं कबूल होती है हमने तो हर दुआ में तुम्हे ही माँगा था।

तुझे प्यार नहीं है मुझसे ये जानता है दिल फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।

One Sided Love Shayari Hindi

तुझे भूलने चला था पर इस ‘एक तरफ़ा’ प्यार ने खुद को भुला दिया।

तुझे याद क्या कर डाला वजूद अपना भी भुला डाला।

तुम पर लिखना हम कहाँ से शुरू करे अदा से करे या वफ़ा से करे तुम कितने अच्छे हो बताना है मुमकिन तुम्हारी तारीफ अपनी जुबा से क्या करें।

तुम शम्मा हो और मैं करोड़ो में से एक पतंगा तुम्हे बर्बाद होने की हद तक चाहता हूँ पर पा नहीं सकता।

तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करने के लिए मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं मेरी एक तरफा चाहत ही काफी है।

तुम्हे खोने का डर सालता रहता है मुझे अंदर तक कमाल की बात है तुम को तो अब तक पाया भी नहीं।

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ  चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ।

तेरी गलियों से हर रोज गुजरा करता हूँ मैं तुझे देखने के लिए ही हर रोज जागा करता हूँ मैं
अब तो खुदा भी हैरान हैं मेरी आशिकी देखकर की हर दुआ में बस तुझे ही क्यों माँगा करता हूँ मैं।

Unconditional One Sided Love

तेरे कहने से मैं शांत हो जाऊंगा इस एकतरफा इश्क का मैं सुशांत हो जाऊंगा।

तेरे दिल के किसी कोने में हम अपनी जगह बना लेंगे आज नहीं तो कल मगर एक दिन तुम्हें जरूर मना लेंगे।

दोस्ती कब प्यार में और प्यार कब धोखे में बदल जाये कुछ पता ही नहीं चलता।

ना जिस्म की भूख ना मुहब्बत की प्यास अजीब ही होता है Ek Tatfa Pyar का एहसास।

ना दुनिया की ‘फिक्र’ना तुम्हें पाने की ‘ज़िद’ पर हर लम्हें मे तुम्हारा ‘जिक्र’ ना बेवफाई का सितम ना वफ़ा का वादा कुछ ऐसा थातुमसे हमारे दिल का नाता।

ना पास हो कर खो देने का डर बस दूर से पास तक का सफर।

ना मिले तुम हमे तो कभी ना गिला करेंगे हमेशा रहे चेहरे पर मुस्कान उसके बस प्यार उसी से और उसकी सलामती की रब से दुआ करेंगे।

One Sided Love Shayari in Hindi

ना वो सपना देखो जो टूट जाये ना वो हाथ थामो जो छुट जाये मत आने दो किसी को करीब इतना कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

पता नहीं कैसा गिरे इस इश्क के समुंदर में चाह कर भी तैर नहीं पाते।

पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है मैं प्यार मान लूँ।

पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते हैमैं प्यार मान लूँ  न कह के तुम हंस देती हो कैसे मैं इंकार मान लूँ।

प्यार में मौत से डरता कौन है प्यार हो जाता है करता कौन है।

प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह जो झुक जाए और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए।

प्यार से अन्जान हैं वो लोग जो मुझे पागल कहते हैं।

बड़े अदब से उन्होंने मुझे इश्क़ में इंकार किया कहा के मुझसे अच्छी और मिल जायेगी।

बदले-बदले से दिखते हो जनाब क्या बात हो गयी शिकायत हमसे है या फिर किसी और से मुलाकात हो गयी।

बहुत खुसनुमा कल की रात गुजरी है कुछ तन्हा पर कुछ खास गुजरी है न नींद आई न ख्वाब कोई बस आपके ही ख्यालों के साथ गुजरी है।

बहुत लोग थे उन्हें चाहने वाले और ये देख कर हमने अपनी चाहत अपने ही पास रख ली।

बेकार ही तलाशते हैं तरीके खुदकुशी के लोग जो किसी को मरना हो तो एकतरफा प्यार कर ले।

One Sided Love Caption

मिलनेबिछड़ने की उल्फतों से परे होता है ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा ख़ास होता है।

मुझे हर सुबह विडियो कॉल पर उसकी सूरत देखते हुवे उठाना है फिर एक दिन भीड़ के सामने अपने घुटनों के बल बैठ कर उसे ‘I love u’ कहना है।

मुहब्बत न सही मुकद्दमा ही कर दो मुझ पर तारीख़ दर तारीख़ तेरा दीदार तो होगा।

मेने किसी को खो दिया जो मुझसे प्यार नहीं करता था लेकिन तुमने वो खोया है जो सिर्फ तुमसे ही प्यार करता था।

मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।

मेरे एकतरफा प्यार की कुछ यूँ कहानी हुई मेरी आँख- आँख कम ज्यादा पानी हुई कि मेरी ज़िन्दगी भी मुझसे अनजानी हुई ये दो लोगों में बँटने से बेगानी हुई।

मैं अपने whatsapp का हर स्टेटस उसी को dedicate करता हूँ वो पगली जानती नहीं की मैं उस पर किस हद तक मरता हूँ।

One Sided Love Shayari in Hindi for Girlfriend

मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने कितना वक्त गवा दिया और वो मेरी कभी थी ही नहीं उसने मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया।

मै उसे फॉलो करता हूँ सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर उसका पसंदीदा गाना कब से लगा है मेरी कॉलर टयून पर।

मैं एक नादां सा बच्चा और तुम आसमाँ का चांद तुम्हें चाहते हैं बेहिसाब हम पर पा नहीं सकते।

मैं नहीं जानता हूँ तुम्हारी रातें कैसे काट रही है मेरा तो हर पल तेरी यादों में गुज़रता है।

मैं भूलने चला था खुद को भूलते-भूलते तुझसे एकतरफ़ा प्यार करना सीख गया।

Heart Touching One Sided Love Shayari in Hindi

मोहब्बत के ग़म को हम गम कैसे कह दें  उनके सितम को सितम कैसे कह दें वो बेवफा है ये सभी जानते है मगर बताओ यारो ये हम कैसे कह दें ।

मोहब्बत के सफर में बस यही होता है तुम उसके और वो किसी और का होता है।

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क समझ बैठा है।

मोहब्बत में ना जीत सके और नफ़रत में भी हार गए ये कैसी जंग छिड़ी खुदा मेरे अपने ही मुझे मार गए।

यह ज़रूरी महि की बोल देने से ही प्यार होता है आँखों आँखों में भी तो प्यार का इज़हार होता है।

One Sided Love Shayari Sad

ये इक तरफ़ा प्यार भी अजीब है जो रोने से पहले सोने नहीं देती।

रोज़ एक नई तकलीफ रोज़ एक नया गम ना जाने कब ऐलान होगा के मर गए हम।

वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ।

वो कुछ सुन न पाए हम कुछ कह न पाए इस तरह एकतरफा प्यार की दास्तान अधूरी रह गयी।

वो ज़िंदगी ही  क्या जिसमें प्यार ए मोहब्बत वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें न हो।

One Sided Love Shayari Missing

वो दोस्त बोलती थी और मुझे उससे इश्क़ बेशुमार हो गया फिर क्या खुद को खंजर मार कर गुनेहगार हो गया।
और ना चाहते हुए भी उसके लिए बेकारार हो गया कुछ इस कदर मैं एक तरफा मोहब्बत का शिकार हो गया।

वो याद ही क्या  जिसमे तुम ना हो वो ख्वाब ही क्या जिसमे तुम ना हो वो सपने भी क्या जिसमे तुम ना हो वो तो मेरी किस्मत है जिसमे तुम नहीं हो।

वो यादें  क्या जिसमें तुम नहीं  और वो तुम ही क्या जिस के साथ हम नहीं हों।

शादी तो बस एक रसम है प्यार तो बस एक कसम है कभी एक तरफ़ा आशिक़ को देखों उसके लिए प्यार ही एक मात्र धरम है।

शायद मेरे किस्मत में कोई और है पर दिल में हमेशा तू ही रहेगी।

शायद वो एक तरफा प्यार ही था सपनों से उनके ख्वाब हम देख रहे थे पर वो किसी ओर के पुरे होते जा रहे थे।

One Sided Love Shayari Deep

शिद्दतों से पूरी नहीं होती मुहब्बत ये अब जानते हैं हम एकतरफा ही सही प्यार तो हमारा भी शिद्दतों वाला था।

सच्चा प्यार उसी से होता है जो कभी हमारे नही हो सकते है।

सदियों से होंठो के प्यास थी आज समुन्दर देखा तो पि गए पैदा होते ही मारने की तमन्ना थी पर तुझे देखा तो जी गए।

साथ होने का दिल तो बहुत करता है  पर साथ हो नही सकते क्यों कि मुझे पता है कि तुम मेरी कद्र कर नही सकते।

साल बदल गए पर कुछ नहीं बदला इतने जमाने बाद भी हम आज भी उन्हें चाहते हैं वो आज भी किसी और के हैं।

सिर्फ उम्मीदों पे ज़िन्दगी गुज़ारते हैं हम आसाँ नहीं एकतरफा आशिक़ हो जाना।

सुना है किसी ओर को चाहने लगी है वो चलो दो तरफा न सही पर मेरा एक तरफा प्यार भी तो प्यार है।

One Sided Deep Love Shayari

सुना है प्यार एक पल में हो जाता है फिर तुम्हे क्यों नहीं हुआ मुझसे।

सुना है वो मुझे भूल चुकी है अरे उसने याद ही कब किया था।

सुना है हमारी जुदाई के बाद वो किसी और से मिल रहे हैं उनके दिए इश्क़ के जख्मों को अब हम भी बारीकी से सिल रहे हैं।

सुनो बहोत कमीना हूँ मैं मेरे सामने मत आना सच्ची कहता हूँ चुरा लूँगा तुम्हे।

सूरज से रोशन है सारा जहाँ हमे एक दिए की तलाश है अपने पास लोगो की कमी नहीं पर दूर अपना भी कोई पास हो।

One Sided True Love Shayari

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है।

हर पल ख्यालों में साथ रहती हो तुम काश  असल जिंदगी में भी तुम्हारा साथ में मिल जाता।

हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है नही आती अब तो हिचकियाँ भी शायद आप ने भी याद करना छोड़ दिया है।

Ishq की इबादत मे गम के बादल छा जाते हैं जब पता चलता है जिससे हमनें aashiqi लङाई वो किसी ओर से aashiqi कर बैठे हैं।

Zindagizindabaad.com Opinion

In the end, One-Sided Love Shayari is about the feeling of loving someone who might not love you back the same way.

These words are here to help you if you’ve ever felt that way. You’re not alone in feeling this, and it’s okay. We hope our Shayari has given you comfort and made you feel understood.

Love can be complicated, but it’s also a beautiful part of being human. We’re glad to share it with you through these words. Thank you for reading, and we hope your heart finds some peace and happiness.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top